रोपवे बनाने में कितना लगेगा समय और क्या रहेगी लागत
रोपवे 40 किमी से कुछ लंबा रहेगा, जिसे बनाने में करीबन 5 साल का समय लग सकता है, जिसकी कीमत 5600 करोड़ रुपए हो सकती है। एक बार रोप वे बनकर तैयार हो गया, तो इससे ना केवल टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा बल्कि शिमला का एकमात्र हाइवे जाम जैसी समस्याओं से भी राहत मिल पाएगी।
रोपवे के रूट पर होने 15 स्टेशन
टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक शिमला से लेकर परवाणू तक बनने वाले इस रोपवे में 15 स्टेशन रहेंगे, इनके नाम - मां तारा देवी, न्यायालय परिसर (चक्कर), टुटीकंडी पार्किंग क्षेत्र, आईएसबीटी, सुरंग संख्या 103, रेलवे स्टेशन, विजय सुरंग, पुराना बस स्टैंड, लिफ्ट के पास बोर्डिंग एरिया स्टेशन, लक्कड़ बाजार क्षेत्र, आईजीएमसी अस्पताल, नवबहार, सचिवालय और इसमें परवाणू जगह भी शामिल रहेगी।
साल का 25 लाख यात्री कर पाएंगे यात्रा
शुरूआती अनुमान के मुताबिक आंकड़ों से पता चला है कि एक तरफ से हर घंटे 904 यात्री आ-जा सकेंगे। इस हिसाब से साल के 25 लाख यात्रियों को सेवा मुहैया कराई जाएगी। इसमें मोनो केबल डिटेचबल गोनडोला सिस्टम से बनी केबल कार रहेंगी। कार की मदद से 8-10 यात्री आ-जा सकते हैं। वहीं ट्राई केबल 3 एस सिस्टम केबल कार की क्षमता 25 यात्री होगी।
समय में भी होगी बचत

शिमला और परवाणू के बीच 90 किमी की दूरी में रोज करीबन 22 हजार गाड़ियां चलती हैं। वीकेंड के समय ये आंकड़ा करीबन 45 हजार चला जाता है, क्योंकि इस समय टूरिस्ट की संख्या बढ़ती लगती है। हाइवे पर सेब से लदे ट्रक की वजह से भी कभी-कभी ट्रेवल टाइम 4 से 5 घंटे तक बढ़ जाता है। इस रोपवे की मदद से ट्रेवल टाइम में बचत होगी।
मिलेगा खूबसूरत नजारा और ट्रैफिक से मिलेगा छुटकारा
ये रोपवे शिमला को परवाणू से जोड़ेगा। ये हरियाणा के पंचकुला के काफी नजदीक है। घुमावदार पहाड़ी रास्ते अभी शिमला और परवाणू के बीच की यात्रा समय को बढ़ा देते हैं, लेकिन रोपवे के जरिए ना केवल यात्रा का समय बचेगा बल्कि आसमान से आप प्राकृतिक नजारा भी देख सकेंगे।
दुनिया का सबसे ऊंचा और लंबा केबल कार सिस्टम
दुनिया का सबसे लंबा और ऊंचा केबल कार सिस्टम बोलीविया में मौजूद है। इसकी लंबाई 33.8 किलोमीटर है। इसमें 11 ऑपरेशनल लाइन हैं। वहीं चीन में बने तियानमेन माउंटेन रोप वे की लंबाई 7.5 किलोमीटर है। आर्मेनिया में बने रोप वे की लंबाई 5.7 के आसपास है। भारत के गुलमर्ग में भी रोपवे दुनिया के सबसे ऊंचे केबल नेटवर्क में शामिल है
You may also like
इन नंबरों से आए मिस कॉल तो भूलकर भी न करें कॉल बैक, उड़ जाएगा पैसा, Jio ने यूजर्स को किया सावधान ﹘
इन 3 Midcap Stocks पर एक्सपर्ट्स ने दी Strong Buy रेटिंग, निवेशकों को मिल सकता है 40% का मुनाफा, जानें पूरी डिटेल
क्यों सावित्री माता ने ब्रह्मा जी को दिया ऐसा श्राप जिसने बदल दिया सृष्टि के रचयिता का भाग्य वीडियो में जाने हैरान करने वाली कहानी
Alwar में सड़क निर्माण पर हंगामा, लोग एकजुट हुए तो ठेकेदार ने मांगी माफी, नेता प्रतिपक्ष ने की जांच की मांग
यूपी में चिलचिलाती धूप ढाएगी कहर या मिलेगी राहत, जानें आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम