Next Story
Newszop

सिक्किम में अभी तक नहीं है एक भी रेलवे स्टेशन, लेकिन अब मिलेगी रेलवे लाइन, टूरिस्ट्स को होगा बड़ा फायदा

Send Push
सिक्किम की गिनती फेमस टूरिस्ट्स डेस्टिनेशन में की जाती है। हर साल यहां हजारों की संख्या में टूरिस्ट्स घूमने आते हैं, लेकिन आपको बता दें, सिक्किम ही भारत की एक ऐसी जगह है, जहां अभी तक कोई रेलवे स्टेशन नहीं है, लेकिन अब उम्मीद है यहां के लोगों को जल्द ही रेलवे कनेक्टिविटी की सुविधा मिल जाएगी। दरअसल रेल मंत्रालय ने सिक्किम में रेलवे लाइन के लिए फाइनल लोकेशन सर्वे को मंजूरी दे दी है। आइए जानते हैं इस बारे में कब तक इस राज्य को रेलवे कनेक्टिविटी मिलेगी।
(All photo credit:unsplash.com)
सिक्किम को मिलेगी रेल सुविधा, इस रूट पर चलेंगी ट्रेनें image

सिक्किम में जल्द ही नई रेल सुविधा उपलब्ध होगी। जिसके लिए फाइनल लोकेशन सर्वे को मंजूरी दे दी गई है। इसका उद्देश्य पूर्वोत्तर राज्य में रेलवे कनेक्टिविटी को बढ़ाना है। नई लाइन को मेली से डेंटम तक चलाने की योजना है, जो जोरेथांग और लेगशिप से होकर गुजरेगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रेलवे द्वारा किए जाने वाले इस सर्वेक्षण को 2.25 करोड़ रुपए की लागत से मंजूरी दी गई है।


यहां के लोगों को होगा बड़ा फायदा image

यूं तो सिक्किम में रेल सुविधा शुरू होने का फायदा पूरे देश को होगा, लेकिन सबसे अधिक लाभ खासकर पश्चिम और दक्षिण के क्षेत्रों को पहुंचेगा। बता दें, इस खास प्रोजेक्ट में भारत-नेपाल सीमा के करीब चिवाभंजयांग में स्थित डेंटम जैसे अलग-थलग समुदायों को रेलवे नेटवर्क से जोड़ा जाएगा। जिसके बाद लोगों को आवाजाही में भी काफी वृद्धि होगी।


कब से शुरू हो सकती है नई रेलवे लाइन? image

सिक्किम में जल्द ही नई रेलवे लाइन का निर्माण शुरू किया जाएगा, हालांकि अभी तक निर्माण शुरू होने की कोई सटीक तारीख के बारे में नहीं बताया गया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये नई लाइन 2027 तक चालू होने की उम्मीद है। ऐसे में लोगों को अभी इसका लंबा इंतजार करना होगा।


रेलवे लाइन से होगा टूरिज्म का फायदा image

इस नई रेलवे कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट से सिक्किम में आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है, खासकर ग्यालशिंग और आसपास के इलाकों में। इसी के साथ यहां पर रेलवे लाइन शुरू होने से टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलेगा।


अभी तक क्यों नहीं है सिक्कम में रेलवे स्टेशन image

सबसे पहले आपको बता दें, 16 मई 1975 को भारत में सिक्किम 22वें राज्य के तौर पर शामिल हुआ था, जिसके बाद से अभी तक यहां न तो कोई रेलवे स्टेशन है और न ही कोई रेलवे लाइन। जिसका प्राथमिक कारण इसका भूगोल और ऊबड़-खाबड़ इलाका है। जिसके कारण रेलवे ट्रैक के निर्माण में काफी परेशानी लंबे समय से इंजीनियर्स को झेलनी पड़ रही है। यही नहीं सिक्किम एक पहाड़ी राज्य है ऐसे में यहां पर खड़ी ढलान, गहरी घाटियां और अप्रत्याशित मौसम के कारण भी इतने सालों से यहां रेलवे स्टेशन या रेलवे लाइन नहीं बन पाई है।

Loving Newspoint? Download the app now