Next Story
Newszop

पहलगाम के होटल्स और फ्लाइट में जा रहे फोन 'कैंसिल कर दो हमारी बुकिंग', अब क्या होगा यहां के टूरिज्म का हाल?

Send Push
Pahalgam Hotel Flight Booking Cancel: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए हमले के बाद यहां के पर्यटक पर बुरा असर पड़ सकता है। ट्रैवल और टूर ऑपरेटर्स का कहना है कि लोगों ने बड़ी संख्या में जम्मू-कश्मीर, खासकर कश्मीर क्षेत्र के लिए होटल और फ्लाइट की बुकिंग्स कैंसिल करनी शुरू कर दी हैं। पिछले कुछ सालों में कश्मीर में पर्यटन धीरे-धीरे फिर से शुरू हो रहा था। पहले अनुच्छेद 370 हटने के बाद लंबे समय तक सब कुछ बंद रहा, फिर कोरोना महामारी की वजह से भी कई साल तक पर्यटक नहीं आ पाए। लेकिन अब एक बार फिर हालात खराब हो गए हैं, और सुरक्षा को लेकर डर की वजह से लोग कश्मीर जाने से कतरा रहे हैं।



मंगलवार दोपहर अनंतनाग जिले के पहल्गाम के बैसरान इलाके में आतंकियों ने हमला किया, जिसमें कम से कम 26 लोगों की जान चली गई। चश्मदीदों और सूत्रों के मुताबिक, आतंकियों ने पहले अंधाधुंध गोलीबारी की, फिर लोगों को गोली मार दी। चलिए जानते हैं आखिर यहां के पर्यटन पर क्या असर पड़ेगा। (photo credit: ANI)
लोग कर रहे हैं बुकिंग कैंसिल image

गर्मियों के महीनों में कश्मीर में आमतौर पर उत्तर भारत से काफी पर्यटक आते हैं, लेकिन इस बार अब बुकिंग रद्द की जा रही हैं। यहां के होटल चलाने वाले लोगों का कहना है कि अगले 10 दिनों की सारी बुकिंग रद्द हो चुकी हैं। उन्होंने कहा, "इस समय अधिकतर बुकिंग उत्तर भारत, गुजरात और पश्चिम बंगाल से होती हैं।

लेकिन इस तरह की घटना होने से लोगों में डर फैल जाता है। सबने फोन करके अपने होटल और बाकी बुकिंग्स कैंसिल कर दी हैं। जो लोग सड़क से जा रहे थे, उन्होंने तो ट्रिप कैंसिल कर दी हैं। कुछ लोग जो फ्लाइट से जा रहे थे, उन्होंने भी टिकट कैंसिल करने के लिए फोन किया है, और बाकी शायद ऑनलाइन ही रद्द कर रहे होंगे।"


जून तक की कैंसिल हो रही हैं बुकिंग image

"कल के लिए जो 10 टूर प्लान थे, उनमें से 7 पहले ही कैंसिल हो चुके हैं। अप्रैल में जितने भी टूर थे, वो लगभग सब रद्द कर दिए गए हैं। लोग लगातार कॉल करके अपनी बुकिंग कैंसिल करवा रहे हैं।" बल्कि होटल वालों का कहना है कि जून तक की बुकिंग्स कैंसिल हो रही हैं। "हमारे पास 9 लोगों का एक ग्रुप था जो कल सुबह श्रीनगर, गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम के लिए निकलने वाला था। जैसे ही हमले की खबर आई, उन्होंने तुरंत कॉल करके टूर कैंसिल कर दिया। अब हमें ऐसे लोगों के कॉल आ रहे हैं जिनकी बुकिंग जून तक की थी।


होटल के एजेंट हैं बुकिंग कैंसिल से परेशान image

हमारे लिए मई और जून का पहला हफ्ता सबसे बिजी रहता है। पिछले चार सालों में कश्मीर जाने वाले टूरिस्ट की संख्या काफी बढ़ी थी और मई के बीच में हम हर दिन 40 टूरिस्ट तक हैंडल कर रहे थे। लेकिन अब काफी डर का माहौल है। मुझे नहीं लगता इस साल कुछ गिने-चुने टूरिस्ट ही आएंगे," एजेंट ने कहा।


एयर इंडिया चलाएगी स्पेशल फ्लाइट image

एयर इंडिया ने घोषणा की है दिल्ली-श्रीनगर और मुंबई-श्रीनगर रूट पर बुकिंग कराने वालों को 30 अप्रैल तक पूरा पैसा वापस मिलेगा, अगर वे अपनी टिकट कैंसिल करना चाहें। इसके अलावा, एयर इंडिया ने बुधवार को श्रीनगर से दिल्ली और मुंबई के लिए दो अतिरिक्त फ्लाइट्स भी चलाने का ऐलान किया है। श्रीनगर से दिल्ली की फ्लाइट सुबह 11:30 बजे है और श्रीनगर से मुंबई की फ्लाइट दोपहर 12 बजे की है।


क्या होगा पहलगाम के टूरिज्म का हाल? image

बढ़ते टूरिज्म के चलते होटल वाले भी खूब पैसे कमा रहे थे, गुलमर्ग में तो कई होटल का एक रात किराया 70 हजार रुपए था, श्रीनगर के सबसे बड़े 5 स्टार होटल में भी 0,000 से 50,000 रुपए तक का किराया था। ये हादसा होने के बाद अब देखना है कि इस हमले के बाद टूरिज्म इंडस्ट्री कैसे संभलती है। सब लोग यहां डरे हुए हैं और सोच रहे हैं आगे क्या होगा।

Loving Newspoint? Download the app now