मंगलवार दोपहर अनंतनाग जिले के पहल्गाम के बैसरान इलाके में आतंकियों ने हमला किया, जिसमें कम से कम 26 लोगों की जान चली गई। चश्मदीदों और सूत्रों के मुताबिक, आतंकियों ने पहले अंधाधुंध गोलीबारी की, फिर लोगों को गोली मार दी। चलिए जानते हैं आखिर यहां के पर्यटन पर क्या असर पड़ेगा। (photo credit: ANI)
लोग कर रहे हैं बुकिंग कैंसिल
गर्मियों के महीनों में कश्मीर में आमतौर पर उत्तर भारत से काफी पर्यटक आते हैं, लेकिन इस बार अब बुकिंग रद्द की जा रही हैं। यहां के होटल चलाने वाले लोगों का कहना है कि अगले 10 दिनों की सारी बुकिंग रद्द हो चुकी हैं। उन्होंने कहा, "इस समय अधिकतर बुकिंग उत्तर भारत, गुजरात और पश्चिम बंगाल से होती हैं।
लेकिन इस तरह की घटना होने से लोगों में डर फैल जाता है। सबने फोन करके अपने होटल और बाकी बुकिंग्स कैंसिल कर दी हैं। जो लोग सड़क से जा रहे थे, उन्होंने तो ट्रिप कैंसिल कर दी हैं। कुछ लोग जो फ्लाइट से जा रहे थे, उन्होंने भी टिकट कैंसिल करने के लिए फोन किया है, और बाकी शायद ऑनलाइन ही रद्द कर रहे होंगे।"
जून तक की कैंसिल हो रही हैं बुकिंग
"कल के लिए जो 10 टूर प्लान थे, उनमें से 7 पहले ही कैंसिल हो चुके हैं। अप्रैल में जितने भी टूर थे, वो लगभग सब रद्द कर दिए गए हैं। लोग लगातार कॉल करके अपनी बुकिंग कैंसिल करवा रहे हैं।" बल्कि होटल वालों का कहना है कि जून तक की बुकिंग्स कैंसिल हो रही हैं। "हमारे पास 9 लोगों का एक ग्रुप था जो कल सुबह श्रीनगर, गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम के लिए निकलने वाला था। जैसे ही हमले की खबर आई, उन्होंने तुरंत कॉल करके टूर कैंसिल कर दिया। अब हमें ऐसे लोगों के कॉल आ रहे हैं जिनकी बुकिंग जून तक की थी।
होटल के एजेंट हैं बुकिंग कैंसिल से परेशान

हमारे लिए मई और जून का पहला हफ्ता सबसे बिजी रहता है। पिछले चार सालों में कश्मीर जाने वाले टूरिस्ट की संख्या काफी बढ़ी थी और मई के बीच में हम हर दिन 40 टूरिस्ट तक हैंडल कर रहे थे। लेकिन अब काफी डर का माहौल है। मुझे नहीं लगता इस साल कुछ गिने-चुने टूरिस्ट ही आएंगे," एजेंट ने कहा।
एयर इंडिया चलाएगी स्पेशल फ्लाइट
एयर इंडिया ने घोषणा की है दिल्ली-श्रीनगर और मुंबई-श्रीनगर रूट पर बुकिंग कराने वालों को 30 अप्रैल तक पूरा पैसा वापस मिलेगा, अगर वे अपनी टिकट कैंसिल करना चाहें। इसके अलावा, एयर इंडिया ने बुधवार को श्रीनगर से दिल्ली और मुंबई के लिए दो अतिरिक्त फ्लाइट्स भी चलाने का ऐलान किया है। श्रीनगर से दिल्ली की फ्लाइट सुबह 11:30 बजे है और श्रीनगर से मुंबई की फ्लाइट दोपहर 12 बजे की है।
क्या होगा पहलगाम के टूरिज्म का हाल?

बढ़ते टूरिज्म के चलते होटल वाले भी खूब पैसे कमा रहे थे, गुलमर्ग में तो कई होटल का एक रात किराया 70 हजार रुपए था, श्रीनगर के सबसे बड़े 5 स्टार होटल में भी 0,000 से 50,000 रुपए तक का किराया था। ये हादसा होने के बाद अब देखना है कि इस हमले के बाद टूरिज्म इंडस्ट्री कैसे संभलती है। सब लोग यहां डरे हुए हैं और सोच रहे हैं आगे क्या होगा।
You may also like
(अपडेट) आतंकवादियों की कायराना हरकत से छत्तीसगढ़ ने अपना बेटा खोया : मुख्यमंत्री
फिल्म 'जाट' की कमाई में आई गिरावट, 14वें दिन 1.09 करोड़ रुपये की कमाई
आईबी अधिकारी का पार्थिव शरीर पहुंचा रांची एयरपोर्ट, मरांडी ने दी श्रद्धांजलि
छोड़ दे सारी दुनिया किसी के लिए: एक गाना जिसने कई लोगों की ज़िंदगी बदल दी”
मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है…मोदी को आतंकियों का सीधा मैसेज- ढूंढकर मारूंगा, कल्पना भी नहीं कर सकते..