Next Story
Newszop

जहां हो रहा है 'Cannes Film Festival', वहीं लग्जरी लाइफ के मजे लेने आते हैं टूरिस्ट्स, अमीरों का है अड्डा

Send Push
मेट गाला 2025 के बाद अब हर कोई कान्स फिल्म फेस्टिवल के बारे में जानना चाहता है। बता दें, ये दुनिया का सबसे मशहूर और प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल में से एक है, जो हर साल फ्रांस के कान्स शहर में मई में अयोजित किया जाता है। ये फेस्टिवल 13 मई से 24 मई, 2025 तक चलेगा। इस दौरान रेड कार्पेट पर दुनिया भर के सेलिब्रिटिज आते हैं और अपने जलवे बिखरते हैं।

बता दें, कान्स फिल्म फेस्टिवल में कई तरह के पुरस्कार दिए जाते हैं, जिनमें से सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार पाल्मे डी'ओर (गोल्डन पाम) है। ये अवॉर्ड बेस्ट फिल्म को दिया जाता है। आइए ऐसे में आज हम फ्रांस के कान्स शहर के टूरिज्म के बारे में जानते हैं, जहां ये फेस्टिवल आयोजित किया जा रहा है।
(All photo credit: unsplash.com)
यहां हो रहा है कान्स फिल्म फेस्टिवल image

कान्स फिल्म फेस्टिवल हर साल फ्रांस के पैलास डेस फेस्टिवल्स (Palais des Festivals) में आयोजित किया जाता है। बता दें, ये एक फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन भी है। हालांकि कान्स फिल्म फेस्टिवल के दौरान यही पर ही दुनिया भर की फिल्में दिखाई जाती हैं। सबसे खास बात ये है कि यह एक मॉर्डन कन्वेंशन सेंटर है जो फ्रांस के खूबसूरत बीचे के किनारे स्थित है।


कान्स में दुनियाभर के अमीर लोग आते हैं छुट्टियां मनाने image

कान्स फ्रांस का खूबसूरत शहर है और फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन भी। अगर आपक लग्जरी लाइफ को एंजॉय करना चाहते हैं तो यहां आया जा सकता है। बता दें, ये डेस्टिनेशन काफी महंगी है और यहां देश और दुनिया के अमीर लोग छुट्टियां मनाना पसंद करते हैं। यहां पर लग्जरी होटल हैं, जिनकी एक रात की कीमत लाखों रुपए में है।


बीचेस के लिए फेमस है जगह कान्स image

अगर आप उन लोगों में से हैं, जो देश और दुनिया के बेहतरीन और मौज मस्ती वाले बीचेस को एक्सप्लोर करना चाहते हैं, तो बता दें, कान्स आपके लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन हो सकती है,क्योंकि ये शहर दुनिया के सबसे शानदार और क्रिस्टल क्लियर पानी वाले बीचेस के लिए जाना जाता है। सबसे खास बात ये है कि यहां बिकनी पर कोई रोक - टोक नहीं है।


कान्स के फेमस टूरिस्ट्स डेस्टिनेशन image

अगर आप कभी भविष्य में फ्रांस की ट्रिप प्लान कर रहे हैं और कान्स आ रहे हैं, तो बता दें यहां देखने के लिए काफी कुछ है. यहां आप क्रोसेट वॉक (La Croisette) पर जा सकते हैं, लक्जरी होटलों और शानदार शोरूम से घिरा हुआ है। इसी के साथ यहां आप लेगिन्स आइलैंड (Îles de Lérins), ला कास्ट्रे म्यूजियम (Le Musée de la) विल फ्रांच (Villefranche-sur-Mer), जो कि कान्स के पास एक सुंदर बंदरगाह शहर है, उसे एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां पर कई ऐतिहासिक स्थल भी है।


कान्स में भारतीय खाने के ऑप्शन image

कान्स में भारतीय खाने के ऑप्शन ढूंढना थोड़ा मुश्किल हो सकता है, लेकिन यहां पर कुछ रेस्तरां और कैफे हैं जहां आप भारतीय खाना परोस सकते हैं। यहां आप इंडियन पैलेस, ताज महल जैसे प्रसिद्ध होटल से भारतीय खाना ऑर्डर कर सकते हैं। इसी के साथ अगर आप यहां आ रहे हैं, तो लोकल फूड को ट्राई करना न भूलें, यहां का रैटाटुई (Ratatouille) का फेमस है जिसमें बैंगन, टमाटर, और मिर्च का उपयोग किया जाता है।

Loving Newspoint? Download the app now