HRTC एडिशनल बस सर्विस
HRTC की एडिशनल बस सर्विस का मेन फोकस दिल्ली और हिमाचल प्रदेश के बीच पड़ने वाले डेस्टिनेशन पर है, जहां दिवाली के दौरान भारी ट्रैफिक लग जाता है। इस प्रयास के तहत, HRTC 30 अक्टूबर से दिल्ली से 60 एडिशनल बसों की सुविधा देगा।
ये सभी बसें पालमपुर, बैजनाथ, जोगिंद्रनगर, पठानकोट और धर्मशाला जैसे प्रमुख जिलों में अपनी सर्विस देगी। अगर HRTC की बसों से आप धर्मशाला के रूट पर जाएंगे, इस दौरान आपको स्टैंडर्ड और लग्जरी दोनों बसें उपलब्ध होंगी। जिसमें सफर करना यात्रियों को लेकर बेहद आरामदायक होगा।
इन रूट्स पर मिलेगी HRTC की बस सर्विस
HRTC की बस सर्विस चंडीगढ़ से 29 यानी आज और 30 अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश के कई डेस्टिनेशन को कवर करते हुए 70 एडिशनल बसों की सुविधा देगा। पहले दिन 2-2 बसें चंबा और धर्मशाला जैसे क्षेत्रों में सेवाएं देंगी। 30 अक्टूबर को बिलासपुर के लिए चार एडिशनल बसों की सुविधा दी जाएगी, ताकि सभी यात्री समय पर अपने घर पहुंच जाएं। इन बस के रूट्स के अलावा बद्दी शहर को दोनों दिन 25 एडिशनल बसों की सुविधा दी जाएगी।
कैसे चल रही है HRTC की रेगुलर बसें
HRTC की रेगुलर बसों में एडमिशन बसों के शेड्यूल को नहीं जोड़ा जा रहा है। बता दें, HRTC ने कहा है कि एक्स्ट्रा बसों की सर्विस को रेगुलर बसों के शेड्यूल के बाहर चलाने की योजना है, जिसकी वजह से जनरल रूट्स पर प्रेशर कम होगा और दिवाली की भीड़ के दौरान सफर करना आसान हो जाएगा।
इतना होगा किराया
HRTC की बस सर्विस में बढ़ोतरी के अलावा, किराए के स्ट्रक्चर में भी बदलाव किया है। बता दें, कुछ रूट्स पर जाने वाली बसों के किराए में वृद्धि देखी जा सकती है, जबकि कुछ की कीमत दोगुनी हो सकती हैं। किराए में बढ़ोतरी होने से यात्रियों की जेब पर फर्क पड़ेगा, लेकिन समय पर सभी यात्री अपनी डेस्टिनेशन पर पहुंच जाएंगे।
ऐसा होगा बुकिंग प्रोसेस
रेगुलर और बढ़ी हुई बसों की टिकट ऑनलाइन उपलब्ध हैं। बस बुक करने के लिए आपको सबसे पहले HRTC की आधिकारिक वेबसाइट online.hrtchp.com पर जाना होगा। जिसके बाद आप अपनी डेस्टिनेशन चुनें। उस रूट्स पर चलने वाली सभी बसों का समय आपके सामने आ जाएगा। जिसके बाद अपने शेड्यूल के अनुसार बस बुक कर लीजिए।
You may also like
ऑस्ट्रेलिया 2025 में दो टेस्ट और एक वनडे मैच के लिए श्रीलंका का दौरा करेगा
Diwali Funny Video: गुलेल से बम फोड़ने से लेकर पानी में अनार जलाने तक, इन 10 वीडियो को देखकर तो आप भी कहेंगे- पटाखे बैन करो!
Apple ने चौथी तिमाही में की रिकॉर्ड कमाई, iPhone 16 की स्ट्रांग सेलिंग का रहा तगड़ा असर
तीसरा टेस्ट: सुंदर ने झटके दो विकेट, न्यूजीलैंड लंच तक 92/3
विहिप ने हिंदुओं की आवाज उठाने के लिए डोनाल्ड ट्रंप को कहा 'धन्यवाद', संयुक्त राष्ट्र की चुप्पी पर सवाल