अगली ख़बर
Newszop

वंदेमातरम नहीं गाते, सरकारी योजनाओं का लाभ लेते हैं... CM योगी बोले- ऐसे लोगों का चेहरा पहचानने की जरूरत

Send Push
जितेंद्र कुमार मौर्य, बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाराबंकी जिले में 1734 करोड़ रुपये की लागत से 254 परियोजनाओं का शुभारंभ और लोकार्पण किया। सीएम योगी ने मंच से अपने उद्बोधन में वंदे मातरम् राष्ट्रीय एकता के मार्ग में बाधा बनने वालों को कड़ा संदेश दिया है। उन्होंने कहा है कि जो वंदे मातरम का विरोध करते है उनके चेहरे पहचानिए। ये वही लोग हैं जो सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए पहली कतार में खड़े होते हैं। और वंदे मातरम् गाने से परहेज करते हैं। इस मौके पर सीएम योगी ने भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल महमूदाबाद और नवाबों की रियासतों ने आर्थिक समर्थन दिया वो शत्रु संपत्ति है जिस पर भारत के नागरिकों और सरकार का अधिकार है।

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार की बाराबंकी जिले कुर्सी विधानसभा के झांसापुरवा से राष्ट्रीय एकता और विकास की नई धारा प्रवाहित की। कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने बच्चों को चॉकलेट देने से लेकर लाभार्थियों को प्रमाण पत्र और चेक बांटे। मुख्यमंत्री के संबोधन से पहले वंदे मातरम् के सामूहिक गान ने वातावरण को देशभक्ति की ऊर्जा से भर दिया। सीएम के मंच पर पहुंचते ही “भारत माता की जय” और “सरदार पटेल अमर रहें” के उद्घोष से सभास्थल गूंज उठा।

254 योजनाओं से 1734 करोड़ की सौगात
मुख्यमंत्री योगी ने जिले के सर्वांगीण विकास की दिशा में 254 परियोजनाओं का शुभारंभ और लोकार्पण किया, जिनकी कुल लागत 1734 करोड़ रुपये है। इनमें सड़क, औद्योगिक विकास, सिंचाई, पेयजल, कृषि और महिला स्वावलंबन से जुड़ी कई योजनाएं शामिल हैं। इस दौरान उन्होंने प्रदर्शनी स्टालों का निरीक्षण कर स्वयं सहायता समूहों, युवाओं और प्रगतिशील किसानों की सराहना की।

“वंदे मातरम” का विरोध करने वाले ही योजनाओं की पहली कतार में- योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंच से संबोधन में कहा है कि जो वंदे मातरम का विरोध करते है उनके चेहरे पहचानिए। ये वही लोग हैं, जो राष्ट्रीय एकता और वंदे मातरम् के मार्ग में यही बाधा है, जो सरकारी योजनाओं को हड़पने और लाभ लेने के लिए पहली कतार में खड़े होते हैं। योगी ने कहा कि कांग्रेस तो चाहती ही नहीं थी कि लौह पुरुष सरदार पटेल का सम्मान हो।

"वंदे मातरम्” राष्ट्रयज्ञ का मंत्र
मुख्यमंत्री ने राष्ट्रगीत “वंदे मातरम्” के महत्व पर बोलते हुए कहा कि यह गीत भारतीय आत्मा की गूंज है, जिसने स्वतंत्रता संग्राम के हर योद्धा के हृदय में देश के लिए प्राण न्योछावर करने का संकल्प जगाया। उन्होंने कहा, “जो लोग भारत का अन्न खाते हैं, लेकिन वंदे मातरम् का उच्चारण नहीं करते, वे भारत माता की भावनाओं का अनादर करते हैं। राष्ट्रगीत के विरोध में खड़ा होना, राष्ट्र की आत्मा के विरुद्ध खड़ा होना है।

उन्होंने कहा कि सरदार पटेल, बाबा साहेब आंबेडकर और भगवान बिरसा मुंडा जैसे महानायकों ने एक भारत, श्रेष्ठ भारत का स्वप्न साकार किया। आज वह युग है जब एकता के इन प्रतीकों को पुनः स्मरण कर राष्ट्रनिर्माण के नए अध्याय लिखे जा रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान 25 हजार से अधिक लोगों ने मुख्यमंत्री जी के साथ राष्ट्रीय गीत "वन्दे मातरम" का एक स्वर में गायन कर राष्ट्रीय बंधुत्व की भावना का संदेश दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि विदेशी शासन का उद्देश्य सदैव भारत की एकता को तोड़ना रहा। उन्होंने याद दिलाया कि जब ब्रिटिश सरकार ने भारत की स्वतंत्रता की घोषणा की, तब विभाजन की त्रासदी साथ आई। उन्होंने कहा कि “लौहपुरुष सरदार पटेल ने अपनी दूरदर्शिता से 563 रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर भारत की अखंडता को स्थायी स्वरूप दिया। जूनागढ़ और हैदराबाद के शासकों की अनिच्छा का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि “पटेल ने राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखकर वह कार्य किया जो असंभव माना जा रहा था।”

महमूदाबाद और नवाबों की संपत्ति पर भारत के नागरिकों का अधिकार
मुख्यमंत्री ने अपने तीखे स्वर में कहा कि जो लोग कभी भारत की एकता को कमजोर करना चाहते थे, वे आज भी भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि “महमूदाबाद के नवाब जैसी रियासतें, जिन्होंने भारत विरोधी गतिविधियों को आर्थिक समर्थन दिया, उनकी संपत्ति आज भी भारत की है। वह शत्रु संपत्ति है, और इस पर केवल भारत सरकार और भारतीय नागरिकों का अधिकार है।

अयोध्या में 25 नवंबर को लहराएगा केसरिया ध्वज
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि वर्ष 2025-26 भारत की गौरवगाथा का प्रतीक बनने जा रहा है। यह वही कालखंड है। जब वंदे मातरम् की रचना को 150 वर्ष पूरे हो रहे हैं, सरदार पटेल की भी 150वी जंयती का यह वर्ष है और डॉ. आंबेडकर द्वारा संविधान सभा को संविधान सौंपे जाने के 75 वर्ष भी पूर्ण हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि “अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर के उपरांत 25 नवंबर को केसरिया ध्वज लहराएगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में यह दृश्य भारत की सांस्कृतिक पुनर्जागरण का प्रतीक बनेगा।”

परिवारवाद ने रोका था इतिहास का न्याय
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज जब भाजपा की डबल इंजन सरकार विकास और विरासत दोनों का सम्मान कर रही है, तब यह भी याद रखना होगा कि वर्षों तक जिन्होंने सत्ता संभाली, उन्होंने लौहपुरुष सरदार पटेल और बाबा साहेब आंबेडकर जैसे राष्ट्रनिर्माताओं को वह सम्मान नहीं दिया, जिसके वे हकदार थे। उन्होंने कहा कि “प्रधानमंत्री मोदी ने लौहपुरुष की स्मृति में एकता की प्रतिमा बनवाकर भारत की आत्मा को नया आयाम दिया।”

सरदार वल्लभभाई पटेल के नाम पर प्रदेश स्पोर्ट यूनिवर्सिटी
मुख्यमंत्री योगी ने मंच से संबोधन में बताया कि आज प्रदेश के प्रत्येक तीर्थ स्थल का विकास तेजी से हो रहा है। बाराबंकी में श्रीलोधेश्वर मंदिर परिसर को काशी कॉरिडोर की तरह विकसित किया जा रहा है। इसी तरह सरदार वल्लभभाई पटेल के नाम पर प्रदेश में एक स्पोर्ट यूनिवर्सिटी बनाने की बात कही। बोले कि उत्तर प्रदेश अब बीमारू राज्यों की श्रेणी से निकलकर औद्योगिक शक्ति में परिवर्तित हो चुका है।

बाराबंकी में एक औद्योगिक कॉरिडोर और एक एम्प्लॉयमेंट जोन का निर्माण किया जा रहा है, जिससे युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि “पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से लेकर मेट्रो, इनलैंड वाटरवे और रैपिड रेल तक- उत्तर प्रदेश आज देश के इंफ्रास्ट्रक्चर का केंद्र बन चुका है।

देश के महानायकों को नमन कर अर्पित की पुष्पांजलि
मंगलवार सुबह 10:30 बजे हेलीपैड पर पहुंचते ही मुख्यमंत्री योगी सीधे डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थल पहुँचे, जहाँ उन्होंने भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। तथा कार्यक्रम स्थल पर भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।

जनप्रतिनिधि और अधिकारियों ने की सीएम की अगुवाई
कार्यक्रम के अवसर पर खाद एवं रसद राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत, एसटीएसटी आयोग के अध्यक्ष बैजनाथ रावत, विधायक कुर्सी साकेन्द्र प्रताप वर्मा, हैदरगढ़ दिनेश रावत, जिला प्रभारी /एमएलसी अवनीश सिंह पटेल, एमएलसी उमेश द्विवेदी, एडीजी जोन श्री सुजीत पाण्डेय, मंडलायुक्त श्री राजेश कुमार,आईजी प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय, सीडीओ अन्ना सुदन, भाजपा के क्षेत्रीय प्रभारी कमलेश मिश्रा, जिलाध्यक्ष भाजपा अरविंद मौर्य, पूर्व सांसद श्रीमती प्रियंका रावत, पूर्व सांसद उपेंद्र रावत, सहित भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारीगण भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें