कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है। यहां एक युवक नोएडा में नौकरी करने के दौरान मुस्लिम महिला मित्र से इस्लाम धर्म की बातें सुनकर इतना प्रभावित हुआ कि उसने ऑनलाइन कुरान मंगाकर पढ़ी और फिर फेसबुक-इंस्टाग्राम पर मुस्तफा खान नाम से आईडी बनाकर चलाने लगा। यही नहीं वह कानपुर की बर्रा स्थित हरी मस्जिद में नमाज पढ़ने भी जाने लगा। पड़ोसियों ने जब टोका तो उसने कहा कि मेरी मर्जी। हंगामा होने पर पहुंची पुलिस उसको थाने लेकर आई। जहां उसने स्वेच्छा से नमाज अदा करने की बात कही है। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
बर्रा तीन का उदयन करीब डेढ़ साल पहले नोएडा में वेबसाइट बनाने वाली कंपनी में मार्केटिंग का काम करता था। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि नोएडा में वेबसाइट बनाने वाली दिल्ली निवासी एक मुस्लिम युवती से उसकी दोस्ती हो गई। युवती ने इस्लाम धर्म के बारे में कई अच्छी-अच्छी बाते बताईं, जिससे वह बहुत ज्यादा प्रभावित हो गया। इसके बाद उसने इंटरनेट पर इस्लाम के बारे में सर्च किया। जिसके बाद एक के बाद एक कंटेंट आते चले गए। उसे पढ़कर उसे अपनाता चला गया। उसने ऑनलाइन कुरान मंगाकर पढ़ी। फरवरी में वह घर लौट आया और बर्रा स्थित हरी मस्जिद में जाकर नमाज अदा करने लगा।
बर्रा पुलिस के अनुसार, युवक को बुलाकर पूछताछ की गई है। युवक ने बताया है कि उसने अभी इस्लाम धर्म नहीं अपनाया है। उसको कुछ चीजें और नमाज पढ़ना अच्छा लगता है। इस कारण उसने ऐसा किया। उसने बताया कि किसी दबाव या प्रलोभन में आकर धर्मांतरण नहीं किया है। उसने बताया कि मस्जिद जाने पर इतना बवाल हो जाएगा, तो वह मस्जिद नहीं जाएगा और न ही कुरान पढ़ेगा। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
बर्रा तीन का उदयन करीब डेढ़ साल पहले नोएडा में वेबसाइट बनाने वाली कंपनी में मार्केटिंग का काम करता था। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि नोएडा में वेबसाइट बनाने वाली दिल्ली निवासी एक मुस्लिम युवती से उसकी दोस्ती हो गई। युवती ने इस्लाम धर्म के बारे में कई अच्छी-अच्छी बाते बताईं, जिससे वह बहुत ज्यादा प्रभावित हो गया। इसके बाद उसने इंटरनेट पर इस्लाम के बारे में सर्च किया। जिसके बाद एक के बाद एक कंटेंट आते चले गए। उसे पढ़कर उसे अपनाता चला गया। उसने ऑनलाइन कुरान मंगाकर पढ़ी। फरवरी में वह घर लौट आया और बर्रा स्थित हरी मस्जिद में जाकर नमाज अदा करने लगा।
बर्रा पुलिस के अनुसार, युवक को बुलाकर पूछताछ की गई है। युवक ने बताया है कि उसने अभी इस्लाम धर्म नहीं अपनाया है। उसको कुछ चीजें और नमाज पढ़ना अच्छा लगता है। इस कारण उसने ऐसा किया। उसने बताया कि किसी दबाव या प्रलोभन में आकर धर्मांतरण नहीं किया है। उसने बताया कि मस्जिद जाने पर इतना बवाल हो जाएगा, तो वह मस्जिद नहीं जाएगा और न ही कुरान पढ़ेगा। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
You may also like
नेटफ्लिक्स पर 'My Oxford Year': दर्शकों की प्रतिक्रियाएं और कहानी का सार
तूफान फ्लोरिस का कहर : ब्रिटेन और आयरलैंड में यातायात एवं बिजली आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित
राजतंत्र समर्थित आंदोलन का नेतृत्व कर रहे दुर्गा प्रसाई जेल से रिहा
राजस्थान में फिल्मी स्टाइल में बच्चा चोरी, नर्सिंग स्टाफ की ड्रेस पहनीं महिला सरकारी अस्पताल से ले गई 3 दिन का बच्चा
Khan Sir: ललाट पर त्रिपुंड और जुबान से जनहित की बात, सावन में खान सर ने कर दिया कमाल