नई दिल्ली: कारोबार शुरू करने के लिए कई बार किसी खास प्लान की जरूरत नहीं पड़ती। बस यूं ही हो जाता है। प्लान की जरूरत पड़ती है तो तब जब वह कारोबार बड़ा हो जाता है। ऐसा ही कुछ हुआ मुंबई की हिना पटेल (Heena Patel) के साथ। हिना का कारोबार बुनाई-कढ़ाई से जुड़ा है। इसके ब्रांड का नाम मैजिक नीडल्स (Magic Needles) है। शौक के तौर पर शुरू हुआ इसका कारोबार आज देश-दुनिया में फैल चुका है। आज इनके ब्रांड की वैल्यू करोड़ों रुपये में है।साल 2013 में हिना पटेल गर्भवती थीं। उस दौरान उन्हें सुकून की तलाश थी। वह अपने जुड़वां बच्चों का इंतजार करते हुए कुछ नया करना चाहती थीं। ऐसे में उन्होंने बुनाई की सुइयां उठाईं और ऊन से तरह-तरह की चीजों को बुनना शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि उस दौरान वह अपने बच्चों के लिए छोटे स्वेटर और एक्सेसरीज बना रही थीं। इस दौरान उन्हें एहसास हुआ कि भारत में अच्छी क्वालिटी के धागे और हाथ से बने सामान मिलना कितना मुश्किल है। और इसी के बाद उनके कारोबार की शुरुआत हो गई। एक ऑर्डर ने बदल दिया सब कुछशुरुआत में हिना ने अपनी बनाई हुई चीजें ऑनलाइन बेचना शुरू किया। कुछ ही महीनों में उन्हें बच्चों के एशिया के सबसे बड़े स्टोर से एक बड़ा ऑर्डर मिला। हिना इसे अपने कारोबार के लिए महत्वपूर्ण मोड़ बताती हैं। जैसे-जैसे मांग बढ़ी, वैसे-वैसे उनका मिशन भी बढ़ता गया।उस एक ऑर्डर ने सब कुछ बदल दिया। जो घर पर एक शौक के तौर पर शुरू हुआ था, वह धीरे-धीरे एक बढ़ता हुआ ऑनलाइन बिजनेस बन गया। जैसे-जैसे ऑर्डर आने लगे, हिना को एहसास हुआ कि वह सब कुछ अकेले नहीं कर सकतीं। उन्होंने अपने आसपास की महिलाओं की मदद ली। 300 महिलाओं की टीमहिना बताती हैं, 'पहले कारीगरों को मुंबई में लोकल लोगों के जरिए जोड़ा गया। धीरे-धीरे यह नेटवर्क लोगों के बताने से बढ़ता गया। कई महिलाओं ने हमारे साथ काम करने में दिलचस्पी दिखाई। कुछ महिलाओं ने मांग बढ़ने पर अपनी टीम भी बना ली।'मैजिक नीडल्स ने 300 से ज्यादा महिलाओं को ट्रेनिंग दी है। इनमें से कई महिलाएं अब गोदाम का काम, ऑर्डर पूरा करना, सामान का हिसाब रखना और डिजाइन का काम भी करती हैं। क्या है कारोबार?मैजिक नीडल्स आज एक बड़ा ब्रांड बन गया है। यह ब्रांड करोड़ों रुपये का है। यह रंग-बिरंगे धागों के हाथ से बने घर के सजावटी सामान और कपड़े बनाता है। साथ ही 300 से ज्यादा महिलाओं को काम करने का मौका दे रहा है। यह ब्रांड धीरे-धीरे फैशन को भी बढ़ावा दे रहा है। यह दुनिया भर में क्राफ्टिंग करने वाले लोगों को जोड़ रहा है। यह 35 से ज्यादा देशों में फैला हुआ है। करोड़ों का हुआ ब्रांडहिना बताती हैं कि उन्होंने एक लाख रुपये से कम के निवेश से 'मैजिक नीडल्स' की शुरुआत की थी। धीरे-धीरे बढ़कर अब यह 8.5 करोड़ रुपये का ब्रांड बन गया है। आज इनके ब्रांड के देशभर में कई स्टोर हैं। वह बताती हैं कि कई लोगों के लिए मैजिक नीडल्स सिर्फ एक ब्रांड नहीं है। यह सीखने, जुड़ने और अपनापन महसूस करने की जगह है। हिना बताती हैं कि उनके धागे का यह कारोबार आज जिंदगी बन गया है।
You may also like
10वीं का Board Exam देने गई छात्रा ने दिया बच्चे को जन्म, प्रिंसिपल ने कहा- “पता नहीं कैसे हुई प्रेग्नेंट” ㆁ
किस्मत का लिखा कोई नहीं मिटा सकता, कुबेरदेव ने बदल दी इन राशियों की किस्मत, खोल दिया धन का खजाना
आंबेडकर की पहली जीवनी गुजराती में लिखी गई थी, प्रकाशित करने में आईं थीं कई मुश्किलें
पति के सामने 3 लोग करते रहे बीवी से रेप. चीखती चिल्लाती रही, मगर दरिंदें… ㆁ
द मास्टर्स 2025: रोरी मैकइ्लरॉय ने पूरा किया करियर ग्रैंड स्लैम, मिली ग्रीन जैकेट