पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर पटना में बुलाई गई महागठबंधन के घटक दलों की बैठक के बीच पूर्णिया से निर्दलीय सांसद और कांग्रेस का खुद को समर्थक बताने वाली पप्पू यादव ने एक बड़ी डिमांड रख दी है। पप्पू यादव ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस का बिहार चुनाव में कम से कम 100 सीटें मिलनी चाहिए।पप्पू यादव ने पूर्णिया में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सीमांचल में आरजेडी को कांग्रेस के लिए छोड़ी जानी चाहिए। निर्दलीय सांसद ने कहा कि कांग्रेस कभी भी बार्गेनिंग नहीं करती है। मैं बस इतना जानता हूं कि कांग्रेस को बिहार में अकेले 100 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए। कांग्रेस को 70 सीट नहीं, इससे ज्यादा सीटों पर लड़ना चाहिए। लेकिन कांग्रेस कहती ही नहीं है कि उन्हें 70 से ज्यादा सीटें चाहिए।उन्होंने कहा कि मेरी व्यक्तिगत राय है कि कांग्रेस वैसी सीटों को ना स्वीकर करे जहां उनके प्रत्याशी लंबे समय से कभी जीते ही नहीं हैं। इतना ही नहीं, कांग्रेस नेताओं की तरह पप्पू यादव ने भी दोहराया कि विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आने के बाद ही मुख्यमंत्री तय होना चाहिए। पप्पू यादव ने कहा कि कांग्रेस बिहार में एकमात्र ऐसी पार्टी है जो धर्म जाति से ऊपर ऊठकर राजनीति करती है। महागठबंधन की बैठक से पहले पप्पू यादव की ओर से कांग्रेस के लिए रखी गई डिमांड ने की राजनीतिक गलियारों में चर्चा शुरू हो गई है।
You may also like
Rajasthan weather update: 7 जिलों में तेज गर्मी पड़ने का जारी हुआ येलो अलर्ट, कल से बदलेगा मौसम
20 अप्रैल से 25 अप्रैल के बीच इन राशियों को हो सकता है कोई बडा नुकसान या बीमारी, इस उपाय से कर सकते हैं बचाव
राजस्थान में भीषण गर्मी ने मचाया तांडव! IMD ने इन जिलों के लिए जारी किया धूल भरी आंधी और लू का अलर्ट
मधुमेह के लक्षण: जानें कब हो सकती है गंभीर समस्या
गर्मी में काले आम का अनोखा स्वाद: जानें इसके बारे में