Next Story
Newszop

न्यू OTT रिलीज: 'छावा' का शौर्य, 'छोरी 2' का खौफ या मर्डर मिस्ट्री, 8 नई फिल्में और सीरीज, क्या देखेंगे?

Send Push
अप्रैल के इस नए हफ्ते में जहां बॉक्‍स ऑफिस पर सनी देओल और रणदीप हुड्डा की 'जाट' धमाका करने आ रही है, वहीं 7 अप्रैल से 13 अप्रैल के बीच OTT के पिटारे में भी हमारे-आपके मनोरंजन के लिए बहुत कुछ है। सबसे पहले तो करीब महीने के इंतजार और बॉक्‍स ऑफिस पर बंपर कमाई के बाद विक्‍की कौशल की 'छावा' ओटीटी पर दस्‍तक दे रही है, वहीं नुसरत भरुचा की हॉरर फिल्‍म 'छोरी 2' भी रिलीज होगी। इसके अलावा 'ब्‍लैक मिरर सीजन 7' के साथ ही 'डॉक्टर हू' का नया सीजन भी साइंटिफिक फिक्‍शन की दुनिया में गोते लगवाने को तैयार है। मलयालम फिल्‍मों की रोमांच भरी मजेदार कहानियों में दिल लगता है तो इस हफ्ते 'प्रवीणकुडु शप्पू' भी है, जिसमें एक अजीबोगरीब हत्या की जांच हो रही है। आइए, एक नजर डालते हैं 7-13 अप्रैल 2025 के बीच ओटीटी पर रिलीज होने वाली फिल्‍मों और वेब सीरीज की लिस्‍ट पर- Chhaava - April 11 (Netflix) विक्‍की कौशल, रश्‍म‍िका मंदाना और अक्षय खन्‍ना की ऑल टाइम ब्‍लॉकबस्‍टर 'छावा' अब OTT पर दस्‍तक दे रही है। देश में 598.62 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन और वर्ल्‍डवाइड 802.45 करोड़ की बंपर कमाई करने वाली यह फिल्‍म 14 फरवरी को रिलीज हुई थी। अब करीब दो महीने बाद यह ओटीटी पर आ रही है। फिल्‍म छत्रपति श‍िवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज के जीवन पर बनी है, जिन्‍होंने मुगल शासक औरंगजेब को कड़ी टक्‍कर दी थी। यह फिल्‍म आप 11 अप्रैल से ओटीटी प्‍लेटफॉर्म 'नेटफ्ल‍िक्‍स' पर देख सकते हैं। Chhorii 2 - April 11 (Prime Video) नुसरत भरुचा की हॉरर फिल्‍म 'छोरी' को दर्शकों ने खूब प्‍यार दिया था। अब वह 'छोरी 2' के साथ लौट रही हैं। यह फिल्‍म सीधे ओटीटी पर रिलीज हो रही है। इसमें इस बार नुसरत के साथ सोहा अली खान भी हैं। कहानी में, साक्षी (नुसरत भरुचा) अपनी बेटी इशानी के साथ एक नई ज‍िंदगी शुरू की है, जिसे एक दुर्लभ बीमारी है। लेकिन साक्षी की जिंदगी में तब भूचाल आ जाता है, जब इशानी को एक दुष्ट शक्ति रहस्यमय तरीके से बहका कर ले जाती है। हताश, साक्षी को इंस्पेक्टर समर (गश्मीर महाजनी) की मदद मिलती है। दोनों उस भूतिया गांव में वापस जाते हैं, जहां से वह एक बार भाग निकली थी। साक्षी का सामना रहस्यमयी दासी मां (सोहा अली खान) से होता है, जो अंधेरे रीति-रिवाजों और गांव के भयावह अतीत से जुड़ी हुई है। यह फिल्‍म 11 अप्रैल से Amazon Prime Video पर स्‍ट्रीम होगी। Pravinkoodu Shappu - April 11 (SonyLIV) 'प्रविंकूडु शप्पू' एक मलयालम ब्लैक कॉमेडी क्राइम थ्रिलर है। कहानी एक बरसात की रात की है, जब 11 लोग दुकान बंद होने के बाद भी ताश खेलते और शराब पीते हुए एक ताड़ी की दुकान में रह जाते हैं। अगली सुबह सबके होश तब उड़ जाते हैं, जब दुकान के मालिक कोम्बन बाबू को फांसी पर लटका हुआ पाया जाता है। सब इंस्‍पेक्‍टर संतोष इस रहस्य को सुलझाने के लिए संदिग्धों से पूछताछ करते हैं। फिलम में सौबिन शाहिर, बेसिल जोसेफ और चेम्बन विनोद जोस प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह फिल्‍म भी 11 अप्रैल को रिलीज हो रही है। इसे आप Sony LIV पर देख सकते हैं। Kingston - April 13 (ZEE5) 'किंग्‍स्‍टन' इसी साल मार्च महीने में सिनेमाघरों में रिलीज हुई शानदार तमिल फिल्‍म है। कमल प्रकाश के डायरेक्‍शन में बनी इस फैंटेसी हॉरर-एडवेंचर फिल्‍म का बजट महज 5.35 करोड़ है, जबकि इसने बॉक्‍स ऑफिस पर 20 करोड़ रुपये की कमाई की है। कहानी 1982 में एक अलौकिक घटना की है, जिसके बाद थूवाथोर के आस-पास के पानी पर एक अभिशाप है। अपने शापित समुदाय को बचाने के लिए किंग्स्टन और उसके साथी इस अभ‍िशाप को तोड़ने के लिए भूतिया पानी में एक खतरनाक यात्रा पर निकलते हैं। 'किंग्‍स्‍टन' ओटीटी पर 13 अप्रैल को Zee5 पर रिलीज होगी। Black Mirror Season 7 - April 10 (Netflix) ओटीटी की दुनिया का सबसे पॉपुलर वेब सीरीज 'ब्लैक मिरर' अपने सातवें सीजन के साथ लौट आया है। इसमें छह स्टैंडअलोन एपिसोड हैं, यानी सभी छह एपिसोड एक-दूसरे से अलग। इन एपिसोड्स में तकनीक और इंसान के स्वभाव की जटिलताओं को दिखाया गया है। इस सीजन में यूएसएस कॉलिस्टर एपिसोड का सीक्वल भी है, जिसका टाइटल है 'यूएसएस कॉलिस्टर: इनटू इनफिनिटी' है। इसमें क्रिस्टिन मिलियोटी एक बार फिर से कैप्टन नेनेट कोल के रूप नजर आएंगे। बाकी के दूसरे एपिसोड्स में एम्मा कोरिन और इसा रे 'होटल रेवेरी' में इमर्सिव वर्चुअल रियलिटी और पॉल जियामाटी स्‍टारर 'यूलॉजी' में नॉस्टेल्जिया और तकनीक के मेल का खेल देखने को मिलेगा। सीरीज के बाकी कलाकारों में पीटर कैपल्डी, रशीदा जोन्स और अक्वाफिना भी हैं। 'ब्‍लैक मिरर सीजन 7' आप 10 अप्रैल से Netflix पर देख सकते हैं। North of North - April 10 (Neflix) 'नॉर्थ ऑफ नॉर्थ' एक कैनेडियन कॉमेडी सीरीज है। कहानी सियाजा (अन्ना लैम्बे) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक यंग इनुक मां है। वह छोटे से आर्कटिक शहर आइस कोव में अपनी शादी से बाहर निकलना चाहती है। अपनी बेटी बन (केइरा बेले कूपर) के साथ सिंगल मदर की चुनौतियों का सामना करते हुए, सियाजा एक अपने नए रिश्तों, करियर के उतार-चाढ़ाव और खुद की तलाश की जटिलताओं का सामना करती है। सीरीज में मायका हार्पर और जे रयान भी हैं। यह सीरीज आप 10 अप्रैल से Netflix पर देख सकते हैं। Doctor Who Season 2 - April 12 (JioHotstar) बेलिंडा चंद्रा (वरदा सेतु) और डॉक्टर (नकुटी गतवा) सीजन 2 में एक बार से दर्शकों को एक रोमांचक यात्रा पर ले जाएंगे। डॉक्‍टर बेलिंडा को धरती पर वापस लाने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, एक रहस्यमय शक्ति उन्‍हें ऐसा करने से रोक रही है। टाइम ट्रैवल करने वाले TARDIS टीम को इस बार पहले से कहीं ज्यादा खतरनाक दुश्मनों और कहीं अध‍िक भयावह हालातों का सामना करना होगा। यह सीरीज 'डॉक्‍टर हू' आप 12 अप्रैल से JioHotstar पर देख सकते हैं। Hacks Season 4 – April 11 (JioHotstar) अमेरिकन कॉमेडी सीरीज 'हैक्स' का सीजन 4 भी इसी हफ्ते रिलीज की तैयारी में है। इसे लूसिया एनीलो, पॉल डब्ल्यू. डाउन्स और जेन स्टैट्स्की ने बनाया है। जीन स्मार्ट, हन्नाह आइनबिंदर और कार्ल क्लेमन्स-हॉपकिंस स्‍टारर यह सीरीज एक यंग कॉमेडी राइटर और एक स्टैंड-अप कॉमेडियन के बीच के रिश्‍तों पर है। 'हैक्‍स सीजन 4' में हम देखेंगे कि डेबोरा और एवा अपना लेट नाइट शो शुरू करने की कोशिश करते हैं और फिर इतिहास रच देते हैं।
Loving Newspoint? Download the app now