Next Story
Newszop

Asia Cup 2025: पहले चोरी फिर सीनाजोरी... मोहम्मद युसूफ से माफी मांगी नहीं जा रही, अब विवाद में इरफान पठान को घसीट दिया

Send Push
नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद युसूफ ने एक टीवी चैनल पर भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव को 'सुअर' कह दिया। भारत ने एशिया कप में पाकिस्तान को आसानी से हरा दिया। कप्तान सूर्यकुमार के साथ पूरी टीम इंडिया ने मैच के बाद पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया था। उन्होंने जीत को सेना को समर्पित किया और पहलगाम हमले के पीड़ितों के परिवारों के साथ संवेदना व्यक्त की।



मोहम्मद युसूफ पाकिस्तान के जाने माने क्रिकेटर हैं। पाकिस्तान की हार और बेइज्जती से बौखलाए युसूफ ने सूर्यकुमार यादव को लेकरयर ऐसा अपमानजनक बयान दे दिया। युसूफ के नाम 17,000 से ज्यादा इंटरनेशनल रन हैं। बयान वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर युसूफ की काफी आलोचना हो रही है। इसके बाद उन्होंने एक पोस्ट डालकर सफाई देने की कोशिश की लेकिन इसमें भी माफी नहीं मांगी।



मोहम्मद युसूफ ने माफी मांगने की जगह इरफान पठान को विवाद में घसीट दिया। उन्होंने एक्स पर लिखा- मेरा इरादा किसी भी ऐसे खिलाड़ी का अनादर करने का नहीं था जो अपने देश के लिए पूरे जोश और लगन से खेलता है, लेकिन जब इरफान पठान ने कहा कि शाहिद खान अफरीदी कुत्ते की तरह भौंक रहे हैं, तो भारतीय मीडिया और लोग उनकी तारीफ क्यों कर रहे थे? क्या गरिमा और सम्मान की बात करने वाले सभी लोगों को उनकी इस बात को खारिज नहीं करना चाहिए था?



इरफान ने दिया था मुंहतोड़ जवाब

भारतीय टीम 2006 में पाकिस्तान दौरे पर गई थी। इरफान पठान भी उस टीम का हिस्सा थे। कराची से लाहौर भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी एक साथ गए थे। इरफान पठान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि शाहिद अफरीदी आए सिर पर मेरे हाथ रखा और बोला बच्चे कैसा है। इससे इरफान हैरान होकर देखने लगे और कहा- बच्चों जैसी हरकत है तेरी, तू कब से बाप बन गया। ना मेरी दोस्ती है आपसे, ना वैसी जान पहचान। मतलब क्यों बदतमीजी करनी है। फिर अफरीदी ने कुछ बदजुबानी की।



इसके बाद इरफान पठान ने अपने पास बैठे पाकिस्तानी ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक से पूछा कि यहां पर कौन सा गोश्‍त मिलता है? रज्‍जाक ने कुछ नाम बताए। इरफान ने कहा, "मैंने रज्‍जाक से पूछा कि कुत्ते का गोश्त मिलता है क्या? उन्होंने कहा इरफान तुम ऐसा क्यों बोल रहे। मैंने अफरीदी को दिखाते हुए कहा, उसने खाया है पक्का तभी कब से भौंक जा रहा।

Loving Newspoint? Download the app now