नई दिल्ली: WWE के चीफ कंटेंट ऑफिसर पॉल ट्रिपल एच हाल ही में लेवेस्क, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ वाइट हाउस में दिखाई दिए। उन्होंने स्कूलों में प्रेसिडेंशियल फिटनेस टेस्ट को वापस लाने के लिए एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए। इस कार्यक्रम में कंसास सिटी चीफ्स के किकर हैरिसन बटकर और स्वीडिश गोल्फर अन्निका सोरेनस्टैम भी शामिल थे। यह फिटनेस टेस्ट कई दशकों तक अमेरिकी पब्लिक स्कूलों का एक अहम हिस्सा था। इसका उद्देश्य 1-मील दौड़ और स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज जैसे बुनियादी व्यायामों की मदद से स्कूली बच्चों को फिट रखना था।
ट्रंप का रहा है WWE से नाता
ट्रिपल एच की उपस्थिति कई लोगों के लिए आश्चर्य की बात थी, लेकिन उनके पारिवारिक संबंध और WWE के साथ ट्रंप के लंबे समय से चले आ रहे जुड़ाव ने इस कार्यक्रम में उनकी भागीदारी को स्पष्ट किया। ट्रिपल एच, ट्रंप की शिक्षा सचिव लिंडा मैकमोहन के दामाद हैं। लिंडा मैकमोहन, विंस मैकमोहन की पत्नी हैं। विंस मैकमोहन ने 1982 में अपने पिता की कंपनी, कैपिटल रेसलिंग कॉर्पोरेशन को खरीदने के बाद WWE (पहले WWF) को एक वैश्विक पहचान दिलाई।
ट्रिपल एच ने वाइट हाउस में कही ये बात
वाइट हाउस में ट्रिपल एच ने कहा, 'सबसे पहले, मैं यही कहना चाहूंगा। राष्ट्रपति ट्रंप को धन्यवाद। इस सम्मान के लिए धन्यवाद। मैं इससे विनम्र हूं। मैं वास्तव में इस पर आकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। उपराष्ट्रपति वेंस, आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, सचिव कैनेडी। देश के स्वास्थ्य और कल्याण के लिए हर कोई जो कुछ भी कर रहा है, उसकी मैं वास्तव में सराहना करता हूं।'
ट्रिपल एच ने आगे बताया कि फिटनेस उनके जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा कैसे है। उन्होंने कहा, 'मेरे लिए, जब से मैं 14 साल का था, यह मेरे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है। स्वास्थ्य, फिटनेस, खेल, पोषण, यह सब। मुझे लगता है कि कम उम्र में इसे सीखना आपको जीवन में सफलता के लिए तैयार करता है और इसके बिना, आप इसके लिए कमजोर पड़ जाते हैं।'
ट्रंप का रहा है WWE से नाता
ट्रिपल एच की उपस्थिति कई लोगों के लिए आश्चर्य की बात थी, लेकिन उनके पारिवारिक संबंध और WWE के साथ ट्रंप के लंबे समय से चले आ रहे जुड़ाव ने इस कार्यक्रम में उनकी भागीदारी को स्पष्ट किया। ट्रिपल एच, ट्रंप की शिक्षा सचिव लिंडा मैकमोहन के दामाद हैं। लिंडा मैकमोहन, विंस मैकमोहन की पत्नी हैं। विंस मैकमोहन ने 1982 में अपने पिता की कंपनी, कैपिटल रेसलिंग कॉर्पोरेशन को खरीदने के बाद WWE (पहले WWF) को एक वैश्विक पहचान दिलाई।
ट्रिपल एच ने वाइट हाउस में कही ये बात
वाइट हाउस में ट्रिपल एच ने कहा, 'सबसे पहले, मैं यही कहना चाहूंगा। राष्ट्रपति ट्रंप को धन्यवाद। इस सम्मान के लिए धन्यवाद। मैं इससे विनम्र हूं। मैं वास्तव में इस पर आकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। उपराष्ट्रपति वेंस, आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, सचिव कैनेडी। देश के स्वास्थ्य और कल्याण के लिए हर कोई जो कुछ भी कर रहा है, उसकी मैं वास्तव में सराहना करता हूं।'
ट्रिपल एच ने आगे बताया कि फिटनेस उनके जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा कैसे है। उन्होंने कहा, 'मेरे लिए, जब से मैं 14 साल का था, यह मेरे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है। स्वास्थ्य, फिटनेस, खेल, पोषण, यह सब। मुझे लगता है कि कम उम्र में इसे सीखना आपको जीवन में सफलता के लिए तैयार करता है और इसके बिना, आप इसके लिए कमजोर पड़ जाते हैं।'
You may also like
जापान की चौतरफा घेरेबंदी तेज, चीनी नौसेना ने पहली बार रूस भेजी अटैक सबमरीन, पलटवार करेगा समुराई योद्धाओं का देश?
झारखंडः मानसून सत्र की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, तीन दिवसीय राजकीय शोक; 4 और 5 को सभी कार्यालय बंद
शाहबेरी फ्लाईओवर की अड़चन दूर, GDA की मंजूरी के बाद गाजियाबाद में बनेगा 200 मीटर का रैंप, होगा जाम का काम तमाम
Penile Cancer Symptoms: इसे बस पीला पेशाब न समझें, 6 लक्षण चीख-चीख कर बताते हैं लिंग में हो रहा कैंसर
Indian Coast Guard AC 01/2027 बैच के लिए आवेदन प्रक्रिया और महत्वपूर्ण जानकारी