मनीष सिंह, नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक छात्रा का डीपफेक तस्वीरों और वीडियो के जरिए सोशल मीडिया पर बदनाम करने का एक मामला सामने आया है। छात्रा को बदनाम करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका पूर्व परिचित ही है। आरोपी उसे बदनाम करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा है। पीड़िता ने डीपफेक के जरिए से फोटो और वीडियो तैयार कर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने के मामले में युवक के खिलाफ स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई है। थाना सेक्टर-126 पुलिस मामले की जांच कर रही है। युवती निजी यूनिवर्सिटी में बीबीए की छात्रा है और आरोपी उसका पूर्व परिचित है। झारखंड की रहने वाली युवती ने थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि वह हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही है। छात्रा का एक परिचित बीते छह महीने में उसके नाम से पांच फर्जी अकाउंट इंस्टाग्राम पर बना चुके है। डीपफेक का इस्तेमाल कर छात्रा की आपत्तिजनक फोटो एडिट कर इन अकाउंट पर पोस्ट की जा रही हैं। इससे उसकी बदनामी हो रही है। यह डीपफेक फोटो और वीडियो आरोपी ने छात्रा के कुछ परिचितों और रिश्तेदारों को भेजें, इसकी वजह से युवती काफी परेशान है। नोएडा पुलिस ने दर्ज किया मुकदमापीड़ित युवती के मुताबिक, आरोपी उसे ब्लैकमेल कर रहा है, उससे रुपये की मांग कर रहा है। मांग पूरी न होने पर आरोपी लगातार युवती को धमका रहा है। थाना सेक्टर-126 पुलिस ने आरोपी सुकांत वर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। क्या है डीपफेकडीपफेक और डीप लर्निंग एआई तकनीक का इस्तेमाल करके बनाए गए नकली वीडियो या ऑडियो होते हैं, जो वास्तविक दिखते या सुनाई देते हैं। इसमें किसी शख्स के चेहरे या आवाज को दूसरे शख्स के चेहरे या आवाज से बदल दिया जाता है। साथ ही पूरी तरह से मनगढ़ंत ऑडियो रिकॉर्डिंग या ऐसे व्यक्तियों की छवियां बनाई जाती हैं जो मौजूद नहीं हैं।
You may also like
थाइराइड को जड़ से चूस जाएंगी इस पेड़ की 1 पत्तिया 1 दिन नियम से कर लीजिये इसका सेवन और देखिये कमाल ⁃⁃
कन्या पूजन कर मुख्यमंत्री ने की मातृ शक्ति की आराधना
नेपाल में शिक्षकों की सोमवार से देशव्यापी हड़ताल, सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे
भारतीय हॉकी सितारों ने खेल के माध्यम से शांति का किया समर्थन
प्रधानमंत्री ने किया भारत के पहले वर्टिकल लिफ्ट सी ब्रिज का उदघाटन