भोपाल: मध्यप्रदेश का पारा तेजी से चढ़ने लगा है। बादलों के छंटते ही गर्मी के तेवर तीखे होने लगे हैं। तेज गर्मी दस्तक देने लगी है। शनिवार को इसका असर दिखाई दिया। राज्य में सर्वाधिक तामपान 42 डिग्री सेल्सियस पार पहुंच गया। इस सीजन में यह सबसे ज्यादा तापमान है। इतना ही नहीं, आने वाले दिनों में राजस्थान से लगे मध्य प्रदेश के जिलों में लू का प्रभाव दिख सकता है। इसलिए बढ़ रहा तापमानफिलहाल गुजरात, राजस्थान और महाराष्ट्र में तापमान तेज हो गया है, इस कारण यहां से आ रही गर्म हवाओं के कारण मध्यप्रदेश के जिलों का तापमान में वृद्धि हो गई है। शनिवार के तापमान को देखें तो पूरे प्रदेश में दिन के तापमान में बढ़ोतरी हुई है। नर्मदापुरम में सबसे ज्यादा तापमानसबसे अधिक 42.4 डिग्री सेल्सियस तापमान नर्मदापुरम में रिकॉर्ड हुआ है। 8 जिलों में अधिकतम तापमान 40 से 42.2 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। वर्तमान में कोई प्रभावी मौसम प्रणाली सक्रिय नहीं है, इस वजह से मौसम शु्ष्क हो गया है। इन जिलों में 40 पहुंचा तपमान
- नर्मदापुरम- 42.4
- खजुराहो- 41.6
- रतलाम- 41.5
- दमोह- 40.5
- धार- 40.1
- सागर- 40.0
- मंडला- 40.0
- सतना- 40.0
You may also like
मजदूर की बेटी एम्स अस्पताल में बनी नर्सिंग ऑफिसर
जया बच्चन ने मनोज कुमार की प्रार्थना सभा में महिला का गुस्से में हाथ झटकर लगाई लताड़, लोग बोले- बहन रेखा से सीखो
बच्चों के बिस्तर गीला करने की आदत से हैं परेशान? आजमाएं ये रामबाण उपाय• ⁃⁃
10 साल हो गए... ये रिकॉर्ड देख उड़ गई होगी आरसीबी के खिलाड़ियों की नींद, MI के खिलाफ कब से नहीं जीते
कैंसर से लेकर इन बीमारियों से बचाता है “चंदन का तेल”, जानिए कैसे करें इसका इस्तेमाल• ⁃⁃