Next Story
Newszop

मैंने गिरफ्तारी से पहले दे दिया था अपने पद से इस्तीफा.. अमित शाह ने लोकसभा में के सी वेणुगोपाल को सुना दिया

Send Push
नई दिल्ली: लोकसभा में आज गृह मंत्री अमित शाह ने तीन बिल पेश किए। इसमें कंस्टीट्यूशन अमेंडमेंट बिल 2025 भी पेश किया। इस बिल का विपक्षी सांसद जोरदार विरोध कर रहे हैं। इसी दौरान केरल के अलझुपा से कांग्रेस सांसद के सी वेणुगोपाल ने आरोप लगाया कि जब अमित शाह गुजरात के गृह मंत्री थे अपने ऊपर आरोप लगने के बाद भी नैतिकता का पालन नहीं किया था। उनके इस आरोप पर शाह बिफर गए और उन्हें पूरी बात बताई।



जानिए क्या है पूरा मामलादरअसल, संविधान संशोधन विधेयक 130 का विरोध में कांग्रेस सांसद के सी वेणुगोपाल बोल रहे थे। इसी दौरान उन्होंने आरोप लगाए कि जब अमित शाह गुजरात के गृह मंत्री थे तो उन्होंने नैतिकता का पालन नहीं किया था। इसी बात पर अमित शाह ने वेणुगोपाल को घेर लिया।



शाह बोले-मुझे सुन लो जरावेणुगोपाल को टोकते हुए अमित शाह अपनी जगह से उठे। उन्होंने कहा कि मुझे सुनो जरा, मुझे सुनो ना.. पहले बैठ जाओ। उन्होंने कहा कि मैं रिकॉर्ड साफ करना चाहता हूं कि मुझपर झूठे आरोप लगाए गए थे। उन्होंने कहा कि मैंने नैतिकता के मूल्यों का हवाला देकर इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने कहा कि मैंने अरेस्ट होने से पहले अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। शाह ने कहा कि जबतक मैं कोर्ट से निर्दोष साबित नहीं हो गया तबतक मैंने कोई पद ग्रहण नहीं किया।



शाह के ऊपर फेंकी गई बिल की प्रतियांइसी दौरान विपक्षी सांसदों ने सदन में संविधान संशोधन बिल की प्रतियां फाड़कर गृह मंत्री अमित शाह की तरफ फेंक दी। बिल का विपक्षी दलों ने जमकर विरोध किया। हालांकि, अमित शाह ने कहा कि वो इस विधेयक को सिलेक्ट कमिटी में भेजने का प्रस्ताव करेंगे जिसमें लोकसभा और राज्यसभा के सांसद होंगे।

Loving Newspoint? Download the app now