रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने अपनी पहली फिल्म 'आज़ाद' के गाने 'उई अम्मा' में अपने डांस मूव्स से सबका दिल जीत लिया। महज 19 साल की उम्र में डेब्यू करते हुए उन्होंने अपने खूबसूरत हाव-भाव और एनर्जी से लोगों का ध्यान खींचा। हाल ही में एक बातचीत में, राशा ने बताया कि कैसे उनकी मां ने उन्हें कैमरे का सामना करने के लिए तैयार होने में मदद की।रशा अपने परफॉर्मेंस के लिए कोरियोग्राफर बोस्को मार्टिस को क्रेडिट देते हुए कहा कि उन्होंने और उनकी टीम ने इस गाने के लिए गाइड किया, इसे अच्छी तरह से परफॉर्म करने में बड़ी भूमिका निभाई। उन्होंने क्रिएटिव सपोर्ट और डायरेक्शन के लिए उनकी तारीफ की। मां ने उन्हें अपने डेब्यू सॉन्ग के लिए एक्सप्रेशंस लाने में मदद की'बीबीसी एशियन नेटवर्क' से बातें करते हुए, राशा ने बताया कि कैसे उनकी मां ने उन्हें अपने डेब्यू सॉन्ग के लिए एक्सप्रेशंस लाने में मदद की। उन्होंने बताया कि रवीना ने उन्हें रेखा , सरोज खान और साधना जैसी लीजेंड के परफॉर्मेंस दिखाए और उनके एक्सप्रेशंस को करीब से देखने की ट्रेनिंग दी। राशा को साधना का वो फेमस सॉन्ग 'झुमका गिरा रे' देखना भी याद है। अपनी फिल्म के पोस्टर की एक तस्वीर क्लिक कर रही थीं राशा'उई अम्मा' गर्ल ने एक मजेदार घटना को याद करते हुए ने बताया कि एक बार किसी ने उन्हें सड़क पर तब पहचान लिया था जब वो बिलबोर्ड पर अपनी फिल्म के पोस्टर की एक तस्वीर क्लिक कर रही थीं। उन्होंने कहा कि सड़क पर एक आदमी ने उन्हें देखा और चिल्लाया, 'ये उई अम्मा गर्ल है।' इसके बाद वो जल्दी-जल्दी गाड़ी के शीशे ऊपर करके वहां से निकल पड़ीं।
You may also like
18 अप्रैल को इन राशि वालो को मिल सकता है पारिवारिक से आर्थिक लाभ
Emraan Hashmi का Awarapan 2: संगीत की पुरानी यादों की वापसी
मध्य प्रदेश में फ्रिज से मिली महिला की लाश, पुलिस कर रही जांच
ब्रिटेन में ग्रूमिंग गैंग का मामला: एलन मस्क की तीखी प्रतिक्रिया
दुल्हन ने सुहागरात पर संबंध बनाने से किया इनकार, जानें क्या हुआ आगे