जमुई: जिले के मलयपुर थाना क्षेत्र के मलयपुर गांव स्थित डोमटोली में पति द्वारा लौंडा डांस देखने से मना करने पर पत्नी घर के समीप स्थित कुआं में कूद गई। हालांकि कुआं में कम पानी रहने के कारण पत्नी की जान बच गई। जानकारी के अनुसार राजेंद्र तुरी झाझा से काम करके घर लौटा तो उसे पता चला कि समीप स्थित तांती टोला में लौंडा डांस का कार्यक्रम हो रहा है। लौंडा डांस पर विवाद उसने घर में अपनी पत्नी को अनुपस्थित देखकर परिजनों से उसके बारे में जानकारी लिया तो सभी लोगों ने बताया कि उसकी पत्नी नंदिनी लौंडा डांस देखने के लिए गई है। इसके बाद राजेंद्र भी डांस देखने के लिए पहुंचा। उसने वहां पहुंचने पर अपनी पत्नी को नाच देखते हुए देखकर जमकर फटकार लगाई। इसके बाद राजेंद्र की पत्नी नंदिनी अपने पति द्वारा सार्वजनिक रूप से डांट- फटकार लगाने के बाद गुस्से में अपनी घर चली आई। कुएं में कूदी पत्नीअपनी पत्नी के पीछे-पीछे राजेंद्र भी अपने घर लौट आया। उसके बाद दोनों में जमकर कहासुनी हुई। तत्पश्चात नंदिनी गुस्से में आकर घर के समीप स्थित कुआं में कूद गई। पत्नी के कुएं में कूदने के बाद राजेंद्र ने शोर शराबा करके स्थानीय लोगों और ग्रामीणों को जुटाया। स्थानीय लोगों ने बचाया स्थानीय लोगों के सहयोग से नंदनी को कुआं से निकाला गया। हालांकि कुआं में कम पानी रहने के कारण नंदिनी की जान तो बच गई लेकिन उसके सिर और पूरे शरीर में काफी गंभीर चोट आई है। कुआं से निकालने के बाद उसे ग्रामीणों और परिजनों द्वारा आनन- फानन में इलाज के लिए चिकित्सक के पास ले जाया गया। जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
You may also like
दो लड़कियों को एक साथ डेट करना युवक को पड़ा भारी, दोनों युवतियों ने यूँ सिखाया सबक़ ⁃⁃
हमें मुस्लिम परस्त कहते रहो फर्क नहीं पड़ता… कांग्रेस अधिवेशन में राहुल गांधी ने क्यों दिया ऐसा बयान..
विशाल ददलानी ने 6 साल बाद क्यों छोड़ा 'इंडियन आइडल' शो?
पैरों से लाचार हैं शेख साहब, लेकिन रखी है 17 बीवियां, 84 बच्चों के हैं अब्बा जान ⁃⁃
Democratic Senators Question Google and Microsoft Over AI Cloud Partnerships Amid Antitrust Concerns