नई दिल्ली: सोमवार सुबह शेयर मार्केट में गिरावट रही। वहीं कई शेयर ऐसे भी रहे जिनमें तेजी देखी गई। ऐसा ही एक शेयर स्टॉक मार्केट में मल्टीबैगर बना हुआ है। देखते ही देखते इस शेयर में गजब की तेजी आई है। इसने 6 महीने से भी कम समय में 10 हजार रुपये के निवेश को डेढ़ लाख रुपये से ज्यादा में बदल दिया है। साथ ही इसमें रोजाना अपर सर्किट लग रहा है। इस शेयर का नाम आरडीबी रियल एस्टेट कंस्ट्रक्शन लिमिटेड (RDB Real Estate Constructions Ltd) है।
आडीबी के शेयर में सोमवार को भी 2 फीसदी का अपर सर्किट लगा। इस तेजी के साथ यह शेयर 235.55 रुपये पर पहुंच गया। कभी इस शेयर की कीमत 15 रुपये से भी कम हुआ करती थी। इस साल 31 जनवरी के बाद से इसमें जबरदस्त तेजी आई है।
दो महीने में दोगुना रिटर्नइस शेयर का एक महीने का रिटर्न जबरदस्त रहा है। इसने एक महीने में करीब 48 फीसदी रिटर्न दिया है। वहीं यह शेयर दो महीने से भी कम समय में निवेशकों को दोगुना रिटर्न दे चुका है। 23 मई को इस शेयर की कीमत 116 रुपये थी। अब यह शेयर 235.55 रुपये पर है। ऐसे में यह शेयर निवेशकों की रकम को दो महीने से भी कम समय में दोगुने से ज्यादा कर चुका है।
इस साल कर दिया कमालआडीबी के शेयर ने इस साल छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। 6 महीने से भी कम समय में इसने 1500 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है। 31 जनवरी इस शेयर की कीमत 13.54 रुपये थी यानी 15 रुपये से भी कम। अब इसकी कीमत 235.55 रुपये है। ऐसे में यह शेयर 6 महीने से भी कम समय में करीब 1640 फीसदी रिटर्न दे चुका है।
अगर आपने 31 जनवरी को इसमें 10 हजार रुपये का निवेश किया होता, तो उनकी वैल्यू आज 1.74 लाख रुपये होती। यानी आपको 10 रुपये के निवेश पर 1.64 लाख रुपये का फायदा हो चुका होता।
क्या है कंपनी की कारोबार?इस कंपनी की स्थापना साल 2018 में हुई थी। यह रियल एस्टेट कारोबार से जुड़ी है। यह कंपनी आरडीबी ग्रुप का हिस्सा है। यह कंपनी रेजिडेंशियल, कमर्शियल और रिटेल सेक्टर के प्रोजेक्ट में डील करती है। बीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक कंपनी का मार्केट कैप 407.11 करोड़ रुपये है।
डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, एनबीटी के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें। क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।
आडीबी के शेयर में सोमवार को भी 2 फीसदी का अपर सर्किट लगा। इस तेजी के साथ यह शेयर 235.55 रुपये पर पहुंच गया। कभी इस शेयर की कीमत 15 रुपये से भी कम हुआ करती थी। इस साल 31 जनवरी के बाद से इसमें जबरदस्त तेजी आई है।
दो महीने में दोगुना रिटर्नइस शेयर का एक महीने का रिटर्न जबरदस्त रहा है। इसने एक महीने में करीब 48 फीसदी रिटर्न दिया है। वहीं यह शेयर दो महीने से भी कम समय में निवेशकों को दोगुना रिटर्न दे चुका है। 23 मई को इस शेयर की कीमत 116 रुपये थी। अब यह शेयर 235.55 रुपये पर है। ऐसे में यह शेयर निवेशकों की रकम को दो महीने से भी कम समय में दोगुने से ज्यादा कर चुका है।
इस साल कर दिया कमालआडीबी के शेयर ने इस साल छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। 6 महीने से भी कम समय में इसने 1500 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है। 31 जनवरी इस शेयर की कीमत 13.54 रुपये थी यानी 15 रुपये से भी कम। अब इसकी कीमत 235.55 रुपये है। ऐसे में यह शेयर 6 महीने से भी कम समय में करीब 1640 फीसदी रिटर्न दे चुका है।
अगर आपने 31 जनवरी को इसमें 10 हजार रुपये का निवेश किया होता, तो उनकी वैल्यू आज 1.74 लाख रुपये होती। यानी आपको 10 रुपये के निवेश पर 1.64 लाख रुपये का फायदा हो चुका होता।
क्या है कंपनी की कारोबार?इस कंपनी की स्थापना साल 2018 में हुई थी। यह रियल एस्टेट कारोबार से जुड़ी है। यह कंपनी आरडीबी ग्रुप का हिस्सा है। यह कंपनी रेजिडेंशियल, कमर्शियल और रिटेल सेक्टर के प्रोजेक्ट में डील करती है। बीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक कंपनी का मार्केट कैप 407.11 करोड़ रुपये है।
डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, एनबीटी के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें। क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।
You may also like
इस एक सब्ज़ी से हार्ट अटैक और शुगर जैसी बीमारियाँ दूर रहेंगी,जानिए कैसे करें सेवन
केले के इन 12 फ़ायदों को जानने के बाद आप आज से ही शुरू कर देंगे इसका सेवन!
रोजाना करें शादीशुदा महिलाएं ये काम, पति की बदल जाएगी किस्मत, घरेलू दुःख होंगे दूरˈ
क्यों इतना ग्लो करता है जया किशोरी का चेहरा? जाने उनकी दमकती स्किन का राजˈ
Jokes: एक लड़के की नए ऑफिस में नौकरी लग गई.., मां ने पूछा - बेटा कैसा चल रहा है तेरे ऑफिस का काम...? लड़का - मां मैं बहुत जिम्मेदार हूं... मां - अच्छा, वो कैसे...? पढ़ें आगे..