अभय सिंह राठौड़, लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। अभी तक जो वार 'एक्स' के जरिये किये जा रहे थे वो अब एक कदम और आगे बढ़ चुके हैं। अब पोस्टर वार शुरू हो गया है। इस मामले में पोस्टर वार की शुरुआत बीजेपी की ओर से की गई है। 1090 और हजरतगंज जैसे प्रमुख चौराहों पर अखिलेश यादव के खिलाफ पोस्टर लगाए गए हैं। पोस्टर के जरिये सपा मुखिया अखिलेश यादव से मांफी मांगने की मांग की गई है। वहीं दूसरी ओर अखिलेश यादव के बाद अब बृजेश पाठक को भी नोटिस भेजा गया है।दरअसल बीते दिनों समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल ने उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के डीएनए को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट किया था। सपा मीडिया सेल ने भले ही यह पोस्ट डिलीट कर दिया है, लेकिन मामला प्रदेश के उपमुख्यमंत्री से जुड़ा होने के कारण यह बड़ा मुद्दा बन गया है।दोनों नेता एक-दूसरे को नसीहत देते हुए निशाना साध रहे हैं। इसी क्रम में एक्स (पूर्व में ट्वीटर) पर लड़ी जा रही लड़ाई ने अब पोस्टर के जरिये भी लड़ी जा रही है। बीजेपी के सक्रिय सदस्य अच्युत पांडेय ने सपा मुखिया अखिलेश यादव के खिलाफ पोस्टर लगवाए हैं। बीजेपी कार्यकर्ता ने अखिलेश यादव की फ़ोटो लगाकर उनसे मांफी मांगने की मांग की है। पोस्टर लिखा कि 'अखिलेश यादव माफी मांगो, अभद्र टिप्पणी बंद करो, शर्म करो- शर्म करो'। वहीं उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के समर्थन में लगाये गए पोस्टर के बाद अब यह सिलसिला पोस्टर वार का रूप धारण कर सकता है। अब इसके जवाब में अखिलेश यादव के समर्थक भी पोस्टर लगाए सकते हैं। उधर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बाद अब उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक को भी नोटिस भेजा गया है।सपा प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने जानकारी देते हुए बताया कि उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक को मानहानि का नोटिस भेजा गया है। सपा मुखिया अखिलेश यादव पर अमर्यादित टिप्पणी को लेकर नोटिस भेजा गया है। सपा अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्ण कन्हैया पाल की ओर से नोटिस भेजा गया है।
You may also like
ब्रिटेन, फ़्रांस और कनाडा की ग़ज़ा पर हमले बंद करने की मांग, क्या इन देशों की इसराइल से हमदर्दी ख़त्म हो रही है?
रियलमी और एस्टन मार्टिन की जुगलबंदी, पेश हुआ 'GT 7 ड्रीम एडिशन' का खास अवतार
थुदारुम: मोहनलाल की फिल्म की OTT रिलीज में देरी
महाराष्ट्र में किसानों की ऋण राह आसान, सिबिल स्कोर पर सरकार का महत्वपूर्ण कदम
चेन्नई ने बनाए 187 रन, म्हात्रे और ब्रेविस ने दिलाई वापसी लेकिन युद्धवीर-आकाश की जोड़ी ने बिगाड़ी पारी