नई दिल्ली: दिल्ली में 2020 में हुए दंगों की बड़ी साजिश से जुड़े मामले में आरोपी शरजील इमाम ने अब सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। शरजील ने अपनी जमानत के लिए याचिका दाखिल की है। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट में अर्जी को सुनवाई के लिए लिस्ट होना बाकी है। उन्होंने दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती दी है।
कोर्ट ने कहा था- शरजील और उमर की भूमिका गंभीरहाई कोर्ट ने 2 सितंबर को शरजील इमाम समेत कई अन्य आरोपियों की जमानत याचिका को खारिज कर दिया था। कोर्ट ने अपने आदेश में कहा था कि पहली नजर में शरजील और उमर की भूमिका गंभीर है। उन्होंने सांप्रदायिक आधार पर उत्तेजक भाषण दिए, ताकि मुस्लिम समुदाय के लोगों को बड़े पैमाने पर लामबंद किया जा सके। कोर्ट ने टिप्पणी की कि मुकदमे की कार्यवाही स्वाभाविक गति से आगे बढ़नी चाहिए, क्योंकि जल्दबाजी में मुकदमा चलाना न तो राज्य के हित में होगा और न ही आरोपियों के।
उमर खालिद सहित इनके नाम भी थे शामिलशरजील इमाम को 28 जनवरी 2020 को गिरफ्तार किया गया था। हाई कोर्ट ने जिन आरोपियों की जमानत अर्जी खारिज की थी, उनमें उमर खालिद, अतर खान, खालिद सैफी, मोहम्मद सलीम खान, शिफा-उर-रहमान, मीरान हैदर, गुलफिशा फातिमा और शादाब अहमद भी शामिल हैं। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मामले में IPC की कई धाराओं के साथ UAPA के तहत केस दर्ज किया था।
कोर्ट ने कहा था- शरजील और उमर की भूमिका गंभीरहाई कोर्ट ने 2 सितंबर को शरजील इमाम समेत कई अन्य आरोपियों की जमानत याचिका को खारिज कर दिया था। कोर्ट ने अपने आदेश में कहा था कि पहली नजर में शरजील और उमर की भूमिका गंभीर है। उन्होंने सांप्रदायिक आधार पर उत्तेजक भाषण दिए, ताकि मुस्लिम समुदाय के लोगों को बड़े पैमाने पर लामबंद किया जा सके। कोर्ट ने टिप्पणी की कि मुकदमे की कार्यवाही स्वाभाविक गति से आगे बढ़नी चाहिए, क्योंकि जल्दबाजी में मुकदमा चलाना न तो राज्य के हित में होगा और न ही आरोपियों के।
उमर खालिद सहित इनके नाम भी थे शामिलशरजील इमाम को 28 जनवरी 2020 को गिरफ्तार किया गया था। हाई कोर्ट ने जिन आरोपियों की जमानत अर्जी खारिज की थी, उनमें उमर खालिद, अतर खान, खालिद सैफी, मोहम्मद सलीम खान, शिफा-उर-रहमान, मीरान हैदर, गुलफिशा फातिमा और शादाब अहमद भी शामिल हैं। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मामले में IPC की कई धाराओं के साथ UAPA के तहत केस दर्ज किया था।
You may also like
अनुपम खेर ने करवाई परिवार की चौथी पीढ़ी से मुलाकात, कहा, 'बड़ा होकर मुझे एके कहकर बुलाएगा'
गूगल सर्च का एआई मोड अब हिंदी में भी होगा उपलब्ध
दिल्ली: शाहदरा पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई, अवैध शराब जब्त, तीन आरोपी गिरफ्तार
22 सितंबर से बदल जाएगी आपकी जेब! केंद्र सरकार के ये बड़े फैसले जान लीजिए
डाक पार्सल वैन से 111 कार्टून शराब बरामद, दो गिरफ्तार