एटा: यूपी के एटा जिले के आलमपुर गांव में बुधवार सुबह नलकूप पर नहा रहे एक बच्चे (12) के साथ नकाबपोशों ने बेरहमी की। उसकी चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। बच्चे की दोनों आंखें फोड़ दीं और सिर ईंट से कूच दिया। बच्चे के दोनों दोस्तों पर भी हमला किया गया। उन्होंने भागकर जान बचाई। एक साथी चाकू लगने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस के मुताबिक, मारे गए बच्चे का नाम अनुज है। उसके दो साथी अजीत (11) और नितिन (12) हैं। मरने वाले अनुज का शव आम के पेड़ के नीचे पड़ा हुआ मिला है। साथी बच्चों ने पुलिस को बताया कि आरोपी मुंह पर काले रंग का कपड़ा बांधे हुए थे। अफसरों ने फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर जांच पड़ताल की और सबूत एकत्र कराए। पुलिस की कई टीम आरोपियों का लगाने में जुटी हैं। बाग की रखवाली करने वालों पर शकघटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे। गांव वालों ने पुलिस से शक जताया कि आम के बाग की रखवाली करने वाले वारदात को अंजाम दे सकते हैं। हो सकता है बच्चों ने बाग से आम तोड़े हों और इसी रंजिश में रखवाली करने वालों ने हत्या कर दी हो। पुलिस का कहना है कि ने ग्रामीणों के शक समेत कई अन्य पहलुओं पर जांच की जा ही हैं। जल्द घटना का खुलासा कर दिया जाएगा और आरोपी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।
You may also like
इस एक्ट्रेस ने डिनर से किया था इंकार तो विजय शाह ने नहीं होने दी थी फिल्म की शूटिंग, विवादों से भरा है मंत्री का इतिहास
खाली पेट ये चीजें न खाएं: सेहत के लिए हानिकारक
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ केला और सांप का ऑप्टिकल इल्यूजन वीडियो
21 साल की उम्र में 197 देशों की यात्रा करने वाली लेक्सी अल्फोर्ड का अद्भुत सफर
महाकुंभ 2025: शाही स्नान की तिथियाँ और सुरक्षा इंतजाम