सर्दियां दस्तक दे चुकी हैं। भारत के कई हिस्सों में भंयकर ठंड पड़ती है। इससे बचने के लिए लोग अपने कमरे में हीटर का इस्तेमाल करते हैं ताकि रूम का तापमान सामान्य रहे और वे ठंड से बच सकें। कई लोगों की आदत हीटर पूरी रात चलाने की होती है और वे हीटर चलाकर सोते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि जब आप ठंड से बचने के लिए अपने कमरे में हीटर चलाकर सोते हैं, तो वह कमरे की नमी को सोख लेता है और हवा को पूरी तरह ड्राई बना देता है। इस कारण आप कई बीमारियों के शिकार भी हो जाते हैं। कई लोगों को रात में गला सूखना, आंखों में जलन, स्किन डैमेज, सिरदर्द और सांस लेने में दिक्कत होने लगती हैं। हालांकि आप एक छोटी सी ट्रिक का इस्तेमाल करके इससे बच सकते हैं। आपको बस अपने कमरे में एक कटोरा पानी भरकर रखना होगा।
पानी रखने से बैलेंस होगी नमीबता दें कि हीटर को चलाकर सोने से कमरे की नमी खत्म हो जाती है और हवा ड्राई हो जाती है। इससे बचने के लिए आप अपने कमरे में एक कटोरा पानी भरकर रख सकते हैं। आपको हीटर के सामने एक कटोरा पानी भरकर रखना है। इससे कमरे में नमी यानी ह्यूमिडिटी बैलेंस हो जाएगी और वातावरण आरामदायक हो जाएगा। यह छोटा सा उपाय आपके बच्चों और बुजुर्गों के लिए काफी उपयोगी होगा।
पानी रखने के फायदेकमरे में हीटर के सामने पानी रखने से नमी बनी रहती है। इस कारण आपके होंठ नहीं फटते हैं। गले में खराश की दिक्कत नहीं आती है। रात में अच्छी नींद आती है। सुबह उठकर थकान महसूस नहीं होती है। ध्यान रखें ये बातेंहीटर चलाकर पूरी रात सोने वालों को कई बातों का खास ध्यान रखना चाहिए। उन्हें सीधे अपने चेहरे या शरीर की तरफ हीटर नहीं रखना चाहिए।
खुद से 3 या 4 फीट की दूरी पर हीटर रखें। बड़े पर्दे, बिस्तर, सोफा जैसी जनले वाली चीजों को हीटर से दूरी पर रखें। पूरी रात हीटर को फुल पावर पर नहीं चलाएं। टाइम या फिर लो मोड का इस्तेमाल करना सही होगा। कमरे में हल्का वेंटिलेशन या खिड़की थोड़ी सी खोलकर रखें। बच्चों और पालतू जानवरों को हीटल के पास गलती से भी अकेला न छोडे़ं। हीटर का सही इस्तेमाल करके आप उसे एक उपयोगी प्रोडक्ट बना सकते हैं। वहीं, इसका गलत इस्तेमाल आपके लिए खतरनाक भी साबित हो सकता है। इस कारण इसको यूज करते समय जरूरी और तकनीकी सावधानियां बरतें।
पानी रखने से बैलेंस होगी नमीबता दें कि हीटर को चलाकर सोने से कमरे की नमी खत्म हो जाती है और हवा ड्राई हो जाती है। इससे बचने के लिए आप अपने कमरे में एक कटोरा पानी भरकर रख सकते हैं। आपको हीटर के सामने एक कटोरा पानी भरकर रखना है। इससे कमरे में नमी यानी ह्यूमिडिटी बैलेंस हो जाएगी और वातावरण आरामदायक हो जाएगा। यह छोटा सा उपाय आपके बच्चों और बुजुर्गों के लिए काफी उपयोगी होगा।
पानी रखने के फायदे
You may also like

दो गेंदबाजों ने फेंक दिए पहले 14 ओवर... 44 रन पर लिए 5 विकेट, इंग्लैंड की टीम को पिलाया पानी

महिला विश्व कप : भारत-दक्षिण अफ्रीका में खिताबी जंग रविवार को, दुनिया को मिलेगा नया चैंपियन

अवैध संबंधों में बाधा बना पिता तो मां-बेटे और प्रेमी ने रची साजिश, कुल्हाड़ी से की बेरहमी से हत्या

'यह संख्या 7,500 से ज़्यादा नहीं होगी'! ट्रंप ने 2026 तक अमेरिका में शरणार्थियों की अधिकतम संख्या तय की

आईडीएएस अधिकारी राजकुमार अरोड़ा ने रक्षा सेवा के वित्तीय सलाहकार का पदभार संभाला




