Dang Cool Word Puzzle: बोलचाल की भाषा में 'दंग' शब्द का इस्तेमाल बेहद कॉमन है, जबकि 'दंड' शब्द से भी आप अछूते नहीं होंगे। कुछ नहीं तो कम से कम आपने साम, दाम, 'दंड', भेद के बारे में तो सुना ही होगा। 'दंड' शब्द का अर्थ तो आप जानते ही होंगे। इसका मतलब एक प्रकार की अनुशासनात्मक कार्रवाई होती है, जो नियम तोड़ने के बाद सजा देने के लिए की जाती है। वही बात करे 'दंग' शब्द की तो इसका 'दंड' से दूर-दूर तक कोई लेना देना नहीं है। यह सिर्फ भावनात्मक प्रतिक्रिया को दर्शाने में उपयोग होता है। वायरल वर्ड पजल में आपको 'दंग' शब्दों के बीच 'दंड' ढूंढना बेहद ही चैलेंजिंग होने वाला है। ऐसे में इस वर्ड पजल का सही जवाब ढूंढने के लिए आपको हिंट भी दिया जाएगा।..... दो मिलते-जुलते शब्द…
इस वर्ड पजल में 'दंग' और 'दंड' दोनों एक दूसरे से मिलते जुलते शब्द हैं, लेकिन इनके अर्थ बिल्कुल ही एक दूसरे से जुदा है, तो बेसिक नॉलेज के लिए भले ही आपने इसका मतलब पता कर लिया हो। लेकिन वर्ड पजल सॉल्व करने में यह आपकी जरा भी मदद नहीं करने वाले है। पजल को हल करने में आपको सिर्फ आपकी आंखें ही काम आएंगी। अगर वह भी फेल हो रही है, तो आप नीचे लिखें हिंट से मदद ले लीजिए।..... 'दंग' के बीच 'दंड'…
'दंग' शब्दों के बीच 'दंड' कही एक जगह ही लिखा है, जिसे ढूंढने के लिए आपको बाज या चील की नहीं, बल्कि सिर्फ इंसान की निगाहों की जरूरत हैं। ऐसे में अपनी आंखों को इधर-उधर घुमाएं बिना 204 शब्दों के बीच दाहिनी तरफ, नीचे से ऊपर की ओर लिखें ‘'दंड'’ शब्द को ढूंढने की कोशिश करें। आपको आपका जवाब वही पर मिलेगा।..... बंद करिए ढूंढना…इस वायरल पजल का सही जवाब हिंट के मुताबिक, बिल्कुल उसी जगह पर लिखा हुआ है जहां पर बताया गया था। नीचे दी गई तस्वीर में 'दंग' शब्दों के बीच लिखे 'दंड' को लाल रंग से हाईलाइट किया गया है।....
इस वर्ड पजल को लेकर अगर आपके कोई सुझाव या सवाल है, तो कमेंट बॉक्स का उपयोग जरूर करें।

You may also like
Samsung Galaxy A56 vs. Galaxy S24 FE: Full Comparison – Design, Performance, Camera, and More
गाय की तरह भरपूर दूध देने वाली इस नस्ल की बकरी देगी फायदा, कई गुना ज्यादा होने लगेगी कमाई 〥
हरियाणा, पंजाब में तेज हवाओं के साथ आज बरसात की संभावना, मौसम की ताजा रिपोर्ट
अब भूलकर भी बैंक अकाउंट से इस तरह न निकालें पैसे. वरना खाता हो जाएगा ब्लॉक 〥
129 साल के योग गुरु पद्मश्री बाबा शिवानंद नही रहे, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री ने जताया शोक