कोटा: राजस्थान में खनन माफिया का आतंक बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार की रात को NH-27 पर एक डंपर को रोकने की कोशिश की गई। इस दौरान डंपर ड्राइवर ने बॉर्डर होमगार्ड के एक जवान का अपहरण कर लिया। उसे 20 किलोमीटर दूर जंगल में फेंक दिया गया। ड्राइवर ने जवान के साथ मारपीट भी की। बाद में वह फरार हो गया। खनन विभाग की टीम ने ड्राइवर को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह हाथ नहीं आया। माइनिंग फॉरमैन ने अज्ञात डंपर ड्राइवर के खिलाफ उद्योग नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। डंपर में था खनिज ग्रेवल खनन विभाग के सीनियर फॉरमैन गंगाधर मीणा ने मीडिया को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अवैध खनन के खिलाफ विभाग अभियान चला रहा है। शुक्रवार रात करीब 1:30 बजे खनन विभाग की टीम कैथून रोड धाकड़खेड़ी पुलिया पर चेकिंग कर रही थी। यह जगह हाईवे 27 कोटा बाईपास पर है। टीम ने एक बिना नंबर के डंपर को चेक किया। डंपर में खनिज ग्रेवल था। ड्राइवर के पास ग्रेवल के वैध कागजात नहींमीणा ने बताया कि ड्राइवर के पास ग्रेवल के वैध कागजात नहीं थे। इसलिए बॉर्डर होमगार्ड के जवान परमपाल सिंह को डंपर को पुलिस थाना उद्योग नगर ले जाने के लिए कहा गया। परमपाल सिंह डंपर में बैठ गए। उन्होंने आगे बताया कि डंपर ड्राइवर जवान को लेकर भाग गया। माइनिंग विभाग की कार के आगे कारइतना ही नहीं, अवैध खनन माफियाओं ने माइनिंग विभाग की कार के आगे अपनी कार लगा दी। इससे माइनिंग विभाग की टीम का रास्ता रुक गया। डंपर ड्राइवर नयानोहरा की पुलिया से वापस झालावाड़ रोड की तरफ गया। फिर वह रेलवे पुलिया और झालावाड़ पुलिया के बीच, हाईवे 27 के किनारे जंगल में चला गया। जवान के साथ ड्राइवर ने की मारपीटवहां ड्राइवर ने जवान के साथ मारपीट की। जवान घायल हो गया और खून से लथपथ हो गया। इसके बाद ड्राइवर ने डंपर को मौके पर ही खाली कर दिया और डंपर लेकर फरार हो गया। गंगाधर मीणा ने बताया कि जवान परमपाल सिंह को घायल अवस्था में छोड़ दिया गया। पुलिस अब डंपर चालक की तलाश कर रही है। और मामले की जांच कर रही है।
You may also like
ममता बनर्जी अगर फिर से सरकार में आईं तो बंगाल में शुरू हो जाएगा कत्लेआम : अग्निमित्रा पॉल
सऊदी अरब के दौरे पर भारतीय कामगारों से बात करेंगे पीएम मोदी
ग्रामीण विकास की रफ्तार बढ़ाएंगी नई सड़कें : मंत्री
सरकार ने आंगनबड़ी केंद्रों को दिया घटिया मोबाइल : जेपी
मेरी कहानी: मैं अपनी सगी बहन से शादी करना चाहता हूं, लेकिन समझ नहीं आ रहा पैरेंट्स को कैसे बताएं ⑅