शिवपुरीः मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के खनियाधाना में पुलिस ने मवेशियों को तस्करी में लगे वाहनों को पकड़ा है। इसमें पुलिस की मदद बजरंग दल ने भी। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने दो ट्रक खनियांधाना पुलिस को पकड़वाए हैं। तो दूसरी ओर एक ट्रक चंदेरी पुलिस के हवाले किया गया है। खनियांधाना पुलिस ने दो ट्रकों से 65 भैंसे को बरामद कर चार आरोपियों को पकड़ा है। वहीं, चंदेरी पुलिस ने एक ट्रक जब्त कर 54 भैंसे बरामद कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बजरंग दल ने पकड़वाए दो ट्रकबजरंग दल जिला सह संयोजक ऋषभ सोनी ने बताया कि शुक्रवार की रात कटू वाहनों के गुजरने की सूचना मिली थी। इसके बाद कई कार्यकर्ता बामौरकलां होते हुए चंदेरी तक पहुंचे थे। यहां एक ट्रक को चंदेरी पुलिस के हवाले किया था। वहीं, दो ट्रकों का पीछा कर उन्हें रेडी चौराहे पर पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया था। प्रखंड संयोजक प्रशांत जैन ने बताया कि कट्टू वाहनों को पकड़ने के दौरान तस्करों से झगड़ा भी हुआ था। साथ ही पीछा करने के दौरान कटू वाहन से एक डंपर और पुलिस बेरिगेट्स भी क्षतिग्रस्त हो गए थे। भैसों के पैर सिर बांधे ठूस-ठूसकर भरी पाईखनियांधाना प्रभारी सुरेश शर्मा ने बताया कि सूचना के बाद शुक्रवार की रात रेड्डी चौराहा पर चैकिंग लगाई गई थी। कुछ देर बाद चंदेरी तरफ से दो ट्रक आते दिखे जिन्हें रोक कर चेक किया तो ट्रकों के डालों में पार्टीशन बनाकर भैसों के पैर सिर बांधे हुए ठूस-ठूस कर भरी हुई थी। ट्रक (एमपी 06 एचसी 8076) में 30 बड़ी भैसें ठूस-ठूस कर भरी थी। ड्राइवर ने अपना नाम मुन्ना पुत्र रफीक खान (55) निवासी ग्राम संतर रोड वाथम गली थाना निहालगंज जिला धौलपुर राजस्थान बताया था। ट्रक में भरी भैसों का मालिक भी सवार था जिसने अपना नाम सकील खान पुत्र मुवारिक खान (30) निवासी करनेलगंज थाना सिटी कोतवाली जिला गुना बताया था। दोनों ट्रक जब्त किए गएपुलिस ने बताया है कि दूसरे ट्रक (एमपी 09 एचएच 5280) में 34 भैसे और एक पाड़ा ठूंस कर भरे थे। ट्रक ड्राइवर ने अपना नाम कपिल शर्मा पुत्र राजू शर्मा (25) निवासी सिरोंज थान सिंरोज जिला विदिशा बताया था और भैंसों के मालिक ने अपना नाम शिवराज पुत्र प्रकाश अहिरवार (22) निवासी ग्राम दीपना खेडा थाना दीपना खेडा जिला विदिशा का होना बताया था। पुलिस ने दोनों ट्रकों को जब्त कर 65 भैंसे को तस्करों से आजाद कराया।
You may also like
IND VS NZ मुंबई के वानखेड़े में खतरनाक है टीम इंडिया का रिकॉर्ड, न्यूजीलैंड के उड़ जाएंगे होश
Ajmer 100 से ज्यादा कपड़ों की दुकानों पर खरीदारी, करोड़ों के कारोबार की उम्मीद
धनतेरस पर घर बैठे पाएं सोने-चांदी के सिक्के, जानें कैसे
Google Launches Certified Refurbished Pixel 6 and Pixel 7 Phones at Steep Discounts
Jaipur ये है 250 'धनतेरस की लक्ष्मी' का गांव, कालीन बुनकर कमा रही धन और मान