'हीमैन' धर्मेंद्र की हेल्थ अपडेट्स के बीच मार्शल आर्टिस्ट और एक्टर जैकी चैन के भी निधन की खबरों का दावा किया जा रहा है। एक्स और फेसबुक पर कई पोस्ट में दावा किया गया है कि वह अब इस दुनिया में नहीं रहे। वहीं, कुछ में तो ये भी दावा किया गया है कि उनकी पत्नी और बेटी ने इस बात की पुष्टि की है। लेकिन सब दावे झूठे हैं। 71 साल के अभिनेता जिंदा हैं और स्वस्थ हैं।
दअरसल, जैकी जैन की मौत की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई और इसकी वजह उनकी पुरानी चोट को बताया जाने लगा। लिखा था, '71 साल के जैकी चैन का दशकों पहले लगी चोट के कारण कुछ दिक्कत हुई और उससे जूझने के बाद उनका निधन हो गया। हॉलीवुड के दिग्गजों ने श्रद्धांजलि दी है और परिवार ने भी इसकी पुष्टि की है।'
लोगों ने जैकी चैन के बारे में किया पोस्ट
वहीं, एक अन्य ने दावा किया कि उनकी मौत स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के कारण हुई है, '2016 में ऑस्कर जीतने वाले जैकी चैन की महीनों इलाज के बाद मौत की पुष्टि हो गई है।' इसके अलावा, किसी ने ये भी लिखा, ' जैकी चैन की मौत 4 दिन पहले ही हो गई और किसी ने कुछ नहीं कहा?' एक ने लिखा, 'लोगों को बस एक बात याद दिलानी है कि इन सोशल नेटवर्क प्लेटफॉर्म्स पर कुछ पोस्ट शेयर करने से पहले खुद रिसर्च कर लें। मुझे बार-बार बताना पड़ रहा है कि जैकी चैन की मौत नहीं हुई है।'
जैकी चैन की पहले भी उड़ी थी मौत की खबर
बताया जा रहा है कि पहली बार ऐसा नहीं हुआ। साल 2015 में भी जैकी चैन की मौत की अफवाह उड़ी थी। जिस पर खुद एक्टर ने रिएक्ट किया था और कहा था, 'जब मैं फ्लाइट से उतरा तो दो खबरों ने मुझे चौंका दिया। पहली बात, मैं अभी जिंदा हूं और दूसरी बात रेड पॉकेट्स के बारे में मेरे नाम का इस्तेमाल करके जो Weibo पर घोटाला हो रहा है, उस पर यकीन मत करिए।'
दअरसल, जैकी जैन की मौत की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई और इसकी वजह उनकी पुरानी चोट को बताया जाने लगा। लिखा था, '71 साल के जैकी चैन का दशकों पहले लगी चोट के कारण कुछ दिक्कत हुई और उससे जूझने के बाद उनका निधन हो गया। हॉलीवुड के दिग्गजों ने श्रद्धांजलि दी है और परिवार ने भी इसकी पुष्टि की है।'
Facebook’s latest fake news: Jackie Chan has passed.
— Digital Gal 🌸 (@DigitalGal_X) November 10, 2025
He hasn’t. pic.twitter.com/fxBdLGuRCf
Jackie Chan risked his life by jumping from a 24-story building for this scene. pic.twitter.com/YoPfvdiSLG
— Dudes Posting Their W’s (@DudespostingWs) November 2, 2025
लोगों ने जैकी चैन के बारे में किया पोस्ट
वहीं, एक अन्य ने दावा किया कि उनकी मौत स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के कारण हुई है, '2016 में ऑस्कर जीतने वाले जैकी चैन की महीनों इलाज के बाद मौत की पुष्टि हो गई है।' इसके अलावा, किसी ने ये भी लिखा, ' जैकी चैन की मौत 4 दिन पहले ही हो गई और किसी ने कुछ नहीं कहा?' एक ने लिखा, 'लोगों को बस एक बात याद दिलानी है कि इन सोशल नेटवर्क प्लेटफॉर्म्स पर कुछ पोस्ट शेयर करने से पहले खुद रिसर्च कर लें। मुझे बार-बार बताना पड़ रहा है कि जैकी चैन की मौत नहीं हुई है।'
जैकी चैन की पहले भी उड़ी थी मौत की खबर
बताया जा रहा है कि पहली बार ऐसा नहीं हुआ। साल 2015 में भी जैकी चैन की मौत की अफवाह उड़ी थी। जिस पर खुद एक्टर ने रिएक्ट किया था और कहा था, 'जब मैं फ्लाइट से उतरा तो दो खबरों ने मुझे चौंका दिया। पहली बात, मैं अभी जिंदा हूं और दूसरी बात रेड पॉकेट्स के बारे में मेरे नाम का इस्तेमाल करके जो Weibo पर घोटाला हो रहा है, उस पर यकीन मत करिए।'
You may also like

धर्मेंद्र संग शादी के बाद भी ज्यादा समय साथ नहीं रहीं हेमा मालिनी, छलका था दर्द, पहली बीवी संग रहने लगे 'ही मैन'

10000mAh बैटरी वाला सस्ता स्मार्टफोन लाने की तैयारी में ये कंपनी, चौंका देंगे फीचर्स

अभिषेक बजाज ने मृदुल को कहा 'ट्यूबलाइट' तो फरहाना को सराहा, प्रणित की दोस्ती पर उठाए सवाल और कुनिका पर भी बरसे

ईशा देओल ने पिता Dharmendra की मौत की खबरों को बताया अफवाह, दिया ये अपडेट

Dharmendra Death: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र अस्पताल में भर्ती




