नई दिल्लीः कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को बेंगलुरु के एमएस रामैया अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के मुताबिक, 83 वर्षीय खरगे को बुखार और पैर में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल लाया गया था। कांग्रेस नेताओं ने बताया कि उनकी हालत फिलहाल ठीक और स्थिर है तथा डॉक्टर लगातार निगरानी कर रहे हैं।
पार्टी सूत्रों के अनुसार, खरगे की स्वास्थ्य जांच चल रही है और डॉक्टरों की टीम उनकी देखरेख कर रही है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। खरगे, जो कांग्रेस के वरिष्ठतम नेताओं में गिने जाते हैं, अक्सर कर्नाटक और दिल्ली के बीच राजनीतिक व्यस्तताओं में यात्रा करते रहते हैं।
खरगे हाल ही में 24 सितंबर को पटना में कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की विस्तारित बैठक में शामिल हुए थे। पार्टी ने ऐलान किया है कि वे 7 अक्टूबर को कोहिमा, नागालैंड में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। यह रैली 'Safe Democracy, Safe Secularism, and Safe Nagaland' थीम पर आयोजित होगी, जिसमें करीब 10,000 से ज्यादा लोगों के जुटने की उम्मीद है। रैली में युवा रोजगार, उद्यमिता, सुशासन और सड़क कनेक्टिविटी जैसे मुद्दों पर फोकस किया जाएगा।
खरगे इस दौरान कांग्रेस राजनीतिक मामलों की समिति, प्रॉ-समिति और जिला कांग्रेस अध्यक्षों के साथ अलग-अलग बैठकें भी करेंगे। कांग्रेस सांसद जमीर ने कहा कि यह रैली सिर्फ पार्टी का कार्यक्रम नहीं है, बल्कि नागालैंड और पूरे पूर्वोत्तर के सामने मौजूद चुनौतियों को उजागर करने का मंच है। उन्होंने खासकर अल्पसंख्यकों से अपील की कि वे बड़ी संख्या में शामिल होकर अपनी आवाज उठाएं। खरगे के साथ कांग्रेस महासचिव (संगठन) के.सी. वेणुगोपाल और नागालैंड प्रभारी सांसद सप्तगिरि शंकर उलका सहित कई राष्ट्रीय नेता भी मौजूद रहेंगे।
पार्टी सूत्रों के अनुसार, खरगे की स्वास्थ्य जांच चल रही है और डॉक्टरों की टीम उनकी देखरेख कर रही है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। खरगे, जो कांग्रेस के वरिष्ठतम नेताओं में गिने जाते हैं, अक्सर कर्नाटक और दिल्ली के बीच राजनीतिक व्यस्तताओं में यात्रा करते रहते हैं।
खरगे हाल ही में 24 सितंबर को पटना में कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की विस्तारित बैठक में शामिल हुए थे। पार्टी ने ऐलान किया है कि वे 7 अक्टूबर को कोहिमा, नागालैंड में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। यह रैली 'Safe Democracy, Safe Secularism, and Safe Nagaland' थीम पर आयोजित होगी, जिसमें करीब 10,000 से ज्यादा लोगों के जुटने की उम्मीद है। रैली में युवा रोजगार, उद्यमिता, सुशासन और सड़क कनेक्टिविटी जैसे मुद्दों पर फोकस किया जाएगा।
खरगे इस दौरान कांग्रेस राजनीतिक मामलों की समिति, प्रॉ-समिति और जिला कांग्रेस अध्यक्षों के साथ अलग-अलग बैठकें भी करेंगे। कांग्रेस सांसद जमीर ने कहा कि यह रैली सिर्फ पार्टी का कार्यक्रम नहीं है, बल्कि नागालैंड और पूरे पूर्वोत्तर के सामने मौजूद चुनौतियों को उजागर करने का मंच है। उन्होंने खासकर अल्पसंख्यकों से अपील की कि वे बड़ी संख्या में शामिल होकर अपनी आवाज उठाएं। खरगे के साथ कांग्रेस महासचिव (संगठन) के.सी. वेणुगोपाल और नागालैंड प्रभारी सांसद सप्तगिरि शंकर उलका सहित कई राष्ट्रीय नेता भी मौजूद रहेंगे।
You may also like
ये हैं देश के सबसे बड़े वकील!` एक-एक सुनवाई की फीस भरने में बिक जाते हैं घर-द्वार। जानिए हैरान करने वाले कुछ नाम
वर्दी थी और I-Card भी… इटावा में पकड़ा गया नकली लोको पायलट, दो साल से रेलवे को ऐसे लगा रहा था चूना
व्याख्या: निपुण वाटिका के अभिनव दृष्टिकोण से सरकारी स्कूल कैसे लाभान्वित हो सकते हैं
एच-1बी वीज़ा नौकरियां: भारतीय कंपनियों ने अमेरिकी कंपनियों के मुक़ाबले दिया कम वेतन
दिल्ली में बढ़ सकते हैं दूध-फल-सब्जी के दाम, जरूरी चीजें लाने वाली गाड़ियों पर लगेगा सेस