'सिनेमा एक्सप्रेस' के मुताबिक, ज्योतिका ने 2024 में अजय देवगन स्टारर 'शैतान' के प्रमोशन के वक्त कहा था, 'मैंने साउथ में कई एक्टर्स के साथ काम किया है। मेरी हालिया फिल्म ममूटी के साथ थी। इतने सालों बाद अगर मैंने एक चीज सीखी है, तो वो ये है कि आप कैसे कुछ देते हैं। उन्होंने (अजय देवगन) इस फिल्म में निस्वार्थ भाव से काम किया है।'
ज्योतिका के इस बयान पर हो रहा विवाद
ज्योतिका ने आगे कहा था, 'यहां तक कि फिल्म के पोस्टरों में भी आप इसे देख सकते हैं। जब मैं अपने हीरो के साथ साउथ में कोई फिल्म करती हूं, तो कौन मेरा चेहरा इतनी प्रमुखता से दिखाएगा? ममूटी सर और अजय के साथ एक्टिंग करना बहुत अच्छा रहा। मुझे लगता है कि ये सिनेमा के असली दिग्गज हैं। वो सिनेमा को कुछ वापस दे रहे हैं।'
यूजर्स हुए नाराज, खोल डाली ज्योतिका की पोल और शेयर किए पोस्टर्स
ज्योतिका ने 'शैतान' में अजय देवगन की पत्नी का रोल प्ले किया था। साथ में आर. माधवन भी थे, जिन्होंने फिल्म में विलेन का रोल निभाया था। ज्योतिका के इसी बयान के वायरल होने पर यूजर्स के बीच खलबली हो गए। उन्होंने एक्ट्रेस पर नाराजगी जताई। यूजर्स ने कुछ पोस्टर्स शेयर किए और दिखाया कि कैसे वह कई बार साउथ की फिल्मों के पोस्टर्स पर प्रमुखता से दिखी हैं। यूजर्स ने 'दम दम दम', 'कुशी', 'काखा काखा' और Vettaiyaadu Vilaiyaadu जैसी फिल्मों के पोस्टर्स शेयर किए।
ज्योतिका को बताया 'झूठी' और 'अटेंशन सीकर'
कुछ यूजर्स ने ज्योतिका को 'झूठी' और 'अटेंशन सीकर' तक कह दिया। एक ने X पर ज्योतिका की पुरानी फिल्मों के पोस्टर्स शेयर कर लिखा, 'जिन फिल्मों में वो सिर्फ ग्लैमरस गर्ल/छोटा कैमियो करती हैं, उनमें भी वो फिल्म के पोस्टरों में नजर आती हैं। ये महिला बॉलीवुड में इतनी सुर्खियां बटोरना चाहती है कि जब भी स्टेज पर आती है, साउथ इंडस्ट्री और साउथ फैन्स के बारे में बकवास करती है।'
#Jyothika - Master Attention seeker - Liar and Disgusting Opportunist
— Ajay™ (@ajayofflk) August 31, 2025
Even in movies where she is just a glam girl/small cameo she was in movie posters. This female wants so much attention in Bollywood, that whenever she gets on stage, talks crap about south industry & south fans pic.twitter.com/oZOssrHCrZ
एक बोला- ज्योतिका गिरगिट हैं
एक अन्य यूजर ने लिखा, 'कॉलीवुड में एक्टिंग की, सैलरी कमाई, सूर्या से शादी की और साउथ में एक शांतिपूर्ण जीवन जी रही हैं। वहां लोग इस कपल को बहुत तरजीह देते हैं। वहां के कॉलीग्स की तारीफ करने में कोई बुराई नहीं है, लेकिन साउथ की तुलना और बुराई न करें- आप कितनी गिरगिट हैं।'
Acted in Kollywood, made her salary, married Suriya & living a peaceful life in the South where people cherish this couple. Nothing wrong in appreciating colleagues there , but don’t compare & talk bad about South — such a chameleon low-life you are, #Jyothika https://t.co/BNwxdRDo3y pic.twitter.com/nzBqKC0qwu
— Dr. ֆɦǟʀǟռ ɮǟȶֆʏ (@MuffinWayne93) August 30, 2025
यहां पढ़िए और ट्वीट्स:
You can praise whatever or whoever you want, but don't put down Kollywood which gave you a life in cinema 🎥 #Suriya #Jyothika pic.twitter.com/4s7O0iHcwV
— Abbishekh Raaja (@abbi0410) August 30, 2025
Hi #Jyothika 😷 https://t.co/3idx2SYmOO pic.twitter.com/p0egvv0HuZ
— Arun Vijay (@AVinthehousee) August 30, 2025
🤔🤔🤔 @tollymasti #Tollymasti #Jyothika pic.twitter.com/lWjEKCPoy4
— Tollymasti (@tollymasti) September 1, 2025
अब इस फिल्म में नजर आएंगी ज्योतिका
अब देखना यह होगा कि ज्योतिका का इस पर क्या रिएक्शन होगा। प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें, तो वह साल 2024 में सीरीज 'डब्बा कार्टेल' में नजर आई थीं, और अब अश्विनी अय्यर तिवारी की एक फिल्म में नजर आएंगी।
You may also like
राजगढ़ः दोस्तों के साथ घूमकर लौट रहे कार सवार व्यक्ति की तबीयत बिगड़ने से मौत
उज्जैनः ग्राम पंचायत सचिव दस हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया
मराठा आरक्षण पर हैदराबाद गजट लागू, डिप्टी सीएम शिंदे ने कहा- हर समाज को न्याय (आईएएनएस साक्षात्कार)
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने पीएम मोदी की मां पर टिप्पणी को बताया निंदनीय, कहा- 'लोगों की बुद्धि में विकार आ गया'
डेब्यू वनडे में इंग्लिश पेसर सन्नी बेकर के नाम जुड़ा अनचाहा रिकॉर्ड