भोला पांडे, फरीदाबाद: भूपानी थानाक्षेत्र के टिकावली गांव में एक महिला के घर से करीब साढ़े चार लाख रुपये की नकदी और जेवरात चोरी होने का मामला सामने आया है। पीड़िता घटना के वक्त एक केस के सिलसिले में कोर्ट सेक्टर-12 गई हुई थी। चोरों ने दिनदहाड़े वारदात को अंजाम दिया। घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी की वारदात कैद हो गई है। उसमें तीन लोग घर में घुसते नजर आ रहे हैं। पीड़िता की शिकायत पर फरीदाबाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है, लेकिन चोरों का पता नहीं चला है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है,
तलाक के मामले में गई थी कोर्ट
गांव टिकावली निवासी रागिनी शर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उनका पति के साथ तलाक का मामला अदालत में चल रहा है। गत चार जून को केस के सिलसिले में सेक्टर-12 कोर्ट गई थीं। घर वापस लौटीं तो देखा कि गेट का ताला टूटा पड़ा है और अंदर सामान बिखरा है। अलमारी में रखे करीब साढ़े चार लाख रुपये, सोने के जेवरात और एक किलो चांदी गायब थे।
कई दिनों तक काटती रहीं थाने के चक्कर
पीड़िता का कहना है कि साढ़े चार लाख रुपये उन्होंने एक जमीन बेचने के बाद घर में रखा था। पीड़िता का आरोप है कि वह कई दिनों तक थाने के चक्कर काटती रहीं, लेकिन पुलिस एफआईआर दर्ज करने से बचती रही। परेशान होकर उन्होंने पुलिस कमिश्नर ऑफिस में शिकायत दी। इसके बाद भूपानी पुलिस ने केस दर्ज किया है। इस घटना में महिला ने अपने पति का हाथ होने का अंदेशा जताया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
You may also like
पंचायत चुनाव में प्रचार पर दो लाख खर्च कर सकेंगे प्रधान
भारतीय सेना की 'कारवां टॉकिज' पहल: हरिद्वार में युवाओं को सेना में करियर के लिए प्रेरित करने की मुहिम
ई रिक्शा चालक की आम के बाग में गला दबाकर हत्या
सावन के पहले सोमवार यादव बंधुओं ने श्री काशी विश्वनाथ का जलाभिषेक किया
नवान्न अभियान में फिर भड़की तनाव की चिंगारी, योग्य बेरोज़गार शिक्षक पुलिस से भिड़े