छपरा: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के मतदान के दौरान राज्य के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के काफिले पर हमला हो गया।घटना लखीसराय में हुई। अभी ये मामला शांत ही नहीं हुआ था कि राज्य के सारण जिले से भी तनावपूर्ण घटना सामने आई है। जिले की मांझी विधानसभा सीट से महागठबंधन की ओर से सीपीआई (एमएल) प्रत्याशी डॉ. सत्येंद्र यादव की स्कॉर्पियो गाड़ी पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया। इस हमले में गाड़ी के शीशे तोड़ दिए गए, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
मतदान के दौरान झड़प, टूटी विधायक की गाड़ीजानकारी के अनुसार, मांझी विधायक और सीपीआई (एमएल) प्रत्याशी डॉक्टर सत्येंद्र यादव विधानसभा चुनाव के दौरान क्षेत्र भ्रमण कर रहे थे। इसी क्रम में जैतपुर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्थित मतदान केंद्र पर मतदान के दौरान डॉ. सतेंद्र यादव और कुछ लोगों के बीच कहासुनी हो गई। थोड़ी ही देर में कहासुनी के दौरान धक्का-मुक्की की स्थिति बन गई। इसी दौरान मौके पर मौजूद कुछ असामाजिक तत्वों ने उनकी गाड़ी पर हमला कर दिया। गाड़ी के शीशे तोड़ दिए।
प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा, स्थिति नियंत्रण में
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी सक्रिय हो गए। एडीपीओ, डीसीएलआर और एसडीओ तुरंत मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करते हुए स्थिति को नियंत्रण में कर लिया।
प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि चुनाव प्रक्रिया प्रभावित न हो, इसके लिए क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।
अब जांच में जुटा प्रशासन
घटना को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, घटना के पीछे राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता की आशंका जताई जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि दोषियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मतदान के दौरान झड़प, टूटी विधायक की गाड़ीजानकारी के अनुसार, मांझी विधायक और सीपीआई (एमएल) प्रत्याशी डॉक्टर सत्येंद्र यादव विधानसभा चुनाव के दौरान क्षेत्र भ्रमण कर रहे थे। इसी क्रम में जैतपुर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्थित मतदान केंद्र पर मतदान के दौरान डॉ. सतेंद्र यादव और कुछ लोगों के बीच कहासुनी हो गई। थोड़ी ही देर में कहासुनी के दौरान धक्का-मुक्की की स्थिति बन गई। इसी दौरान मौके पर मौजूद कुछ असामाजिक तत्वों ने उनकी गाड़ी पर हमला कर दिया। गाड़ी के शीशे तोड़ दिए।
प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा, स्थिति नियंत्रण में
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी सक्रिय हो गए। एडीपीओ, डीसीएलआर और एसडीओ तुरंत मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करते हुए स्थिति को नियंत्रण में कर लिया।
#बिहार_विधानसभा_चुनाव: सारण जिले की मांझी सीट पर माले प्रत्याशी की गाड़ी पर हमला, असामाजिक तत्वों ने तोड़े शीशे, जैतपुर बूथ पर मतदान के दौरान हुई धक्का-मुक्की, प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर संभाला मोर्चा#BiharElection2025 #BiharElectionVoting #manjhiassemblyseat pic.twitter.com/h8WVH3i5D2
— NBT Bihar (@NBTBihar) November 6, 2025
प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि चुनाव प्रक्रिया प्रभावित न हो, इसके लिए क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।
अब जांच में जुटा प्रशासन
घटना को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, घटना के पीछे राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता की आशंका जताई जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि दोषियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
You may also like

एनडीए प्रत्याशी विनय बिहारी कलाकारों के प्रेरणास्रोत, देशभक्ति हमारी पहचान – निरहुआ

भाजपा कार्यशाला में बनी 2027 की चुनावी रणनीति, कांग्रेस को बताया जनविरोधी पार्टी

Hot Sexy Video : पल्लक लालवानी की हॉटनेस ने लगाई आग, फैंस बोले – 'हाय गर्मी!'

कोलकाता नगर निगम पर अवैध जन्म प्रमाणपत्र जारी करने का आरोप, शुभेंदु अधिकारी ने उठाई जांच की मांग

आप जो देखते हैं वैसी ही फोटो खींच लेगी Oppo Find X9 सीरीज, 18 नवंबर को भारत में लॉन्च




