'बाहुबली' फेम डायरेक्टर एसएस राजामौली की मोस्ट अवेटेड फिल्म SSMB29 से जुड़े इवेंट में भारी भयंकर भीड़ जुटने वाली है। माना जा रहा है कि ये फिल्म भारतीय सिनेमा की अब तक की सबसे भव्य प्रोजेक्ट में से एक होगी। इस फिल्म में महेश बाबू, प्रियंका चोपड़ा और पृथ्वीराज सुकुमारन जैसे सितारे लीड रोल में नजर आनेवाले हैं। अब मेकर्स ने हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में 15 नवंबर, 2025 को एक भव्य लॉन्चिंग इवेंट की घोषणा की है, जहां फिल्म के टाइटल और इससे जुड़ी कहानी से जुड़े कुछ राज भी खुल सकते हैं।
हालांकि इस फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है, लेकिन इसे फिलहाल ' SSMB29 ' के नाम से जाना जा रहा है। ' एसएसएमबी29' से जुड़े Grand Globetrotter Event को जियोहॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। रामोजी फिल्म सिटी, हैदराबाद में आयोजित ये खास इवेंट भारतीय सिनेमा के इतिहास में एक अनूठा कदम होगा।
इस भव्य लॉन्चिंग पर प्रियंका चोपड़ा भी आ रहीं
हाल ही में फिल्म की टीम ने पृथ्वीराज सुकुमारन का फर्स्ट लुक जारी किया था। जिनके कुंभ के दमदार लुक ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था। अब प्रियंका चोपड़ा का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया है कि इस इस भव्य लॉन्चिंग पर उन्हें भी बुलाया गया है।
15 नवंबर को रामोजी फिल्म सिटी में दिखने वाला है अद्भुत नजारा
सोशल मीडिया पर नजर आए वीडियो क्लिप में प्रियंका कहती नजर आ रही हैं, 'मैं हमेशा हैदराबाद में ही क्यों रहती हूं? यह दुनिया का सबसे बुरा राज है और आखिरकार आप सबको ये बताने का समय आ गया है। 15 नवंबर को रामोजी फिल्म सिटी में इस बड़े खुलासे के लिए हमसे जुड़िए।'
अब तक का सबसे बड़ा स्टेज और स्क्रीन सेटअप
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इस इवेंट से जुड़ी अंदर की जानकारियां सामने आ रही हैं। इसमें बताया गया है कि ये आयोजन (द ग्रैंड ग्लोबट्रॉटर) भारतीय सिनेमा के पैमाने और नजारे को नए सिरे से परिभाषित करेगा। इस इवेंट में करीब 50,000 से ज्यादा फैन्स की भीड़ एक ही छत के नीचे इकट्ठा होने की उम्मीद है। बताया ये भी जा रहा है कि इस इवेंट में अब तक का सबसे बड़ा स्टेज और स्क्रीन सेटअप होगा जो करीब 100 फीट ऊंचा और 130 फीट चौड़ा होगा।
प्रियंका चोपड़ा करीब 6 साल के गैप के बाद कमबैक
बता दें कि इस अपकमिंग फिल्म SSMB29 से प्रियंका चोपड़ा करीब 6 साल के गैप के बाद भारतीय सिनेमा में कमबैक कर रही हैं। उन्हें आखिरी बार 'द स्काई इज पिंक' (2019) में देखा गया था। इसके बाद से वो लगातार हॉलिवुड फिल्मों और वेब सीरीज में व्यस्त नजर आई हैं।
फिल्म के नाम को लेकर कुछ कन्फर्म नहीं
हालांकि मेकर्स ने फिलहाल कहानी और फिल्म का टाइटल छिपा रखा है। वैसे अटकलें ये लगाई जा रही हैं कि फिल्म का नाम 'वाराणसी' हो सकता है। वैसे, राजामौली या प्रोडक्शन हाउस ने अभी तक फिल्म के नाम को लेकर कुछ कन्फर्म नहीं किया है।
हालांकि इस फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है, लेकिन इसे फिलहाल ' SSMB29 ' के नाम से जाना जा रहा है। ' एसएसएमबी29' से जुड़े Grand Globetrotter Event को जियोहॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। रामोजी फिल्म सिटी, हैदराबाद में आयोजित ये खास इवेंट भारतीय सिनेमा के इतिहास में एक अनूठा कदम होगा।
She’s been everywhere 😉
— Sri Durga Arts (@SriDurgaArts) November 10, 2025
And now @priyankachopra is here to tell you why this is the one event you can’t miss…#GlobeTrotter #GlobeTrotterEvent @ssrajamouli @urstrulyMahesh @PrithviOfficial @mmkeeravaani @SriDurgaArts @SBbySSK @thetrilight @JioHotstar pic.twitter.com/AZyfQBlO62
इस भव्य लॉन्चिंग पर प्रियंका चोपड़ा भी आ रहीं
हाल ही में फिल्म की टीम ने पृथ्वीराज सुकुमारन का फर्स्ट लुक जारी किया था। जिनके कुंभ के दमदार लुक ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था। अब प्रियंका चोपड़ा का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया है कि इस इस भव्य लॉन्चिंग पर उन्हें भी बुलाया गया है।
15 नवंबर को रामोजी फिल्म सिटी में दिखने वाला है अद्भुत नजारा
सोशल मीडिया पर नजर आए वीडियो क्लिप में प्रियंका कहती नजर आ रही हैं, 'मैं हमेशा हैदराबाद में ही क्यों रहती हूं? यह दुनिया का सबसे बुरा राज है और आखिरकार आप सबको ये बताने का समय आ गया है। 15 नवंबर को रामोजी फिल्म सिटी में इस बड़े खुलासे के लिए हमसे जुड़िए।'
अब तक का सबसे बड़ा स्टेज और स्क्रीन सेटअप
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इस इवेंट से जुड़ी अंदर की जानकारियां सामने आ रही हैं। इसमें बताया गया है कि ये आयोजन (द ग्रैंड ग्लोबट्रॉटर) भारतीय सिनेमा के पैमाने और नजारे को नए सिरे से परिभाषित करेगा। इस इवेंट में करीब 50,000 से ज्यादा फैन्स की भीड़ एक ही छत के नीचे इकट्ठा होने की उम्मीद है। बताया ये भी जा रहा है कि इस इवेंट में अब तक का सबसे बड़ा स्टेज और स्क्रीन सेटअप होगा जो करीब 100 फीट ऊंचा और 130 फीट चौड़ा होगा।
प्रियंका चोपड़ा करीब 6 साल के गैप के बाद कमबैक
बता दें कि इस अपकमिंग फिल्म SSMB29 से प्रियंका चोपड़ा करीब 6 साल के गैप के बाद भारतीय सिनेमा में कमबैक कर रही हैं। उन्हें आखिरी बार 'द स्काई इज पिंक' (2019) में देखा गया था। इसके बाद से वो लगातार हॉलिवुड फिल्मों और वेब सीरीज में व्यस्त नजर आई हैं।
फिल्म के नाम को लेकर कुछ कन्फर्म नहीं
हालांकि मेकर्स ने फिलहाल कहानी और फिल्म का टाइटल छिपा रखा है। वैसे अटकलें ये लगाई जा रही हैं कि फिल्म का नाम 'वाराणसी' हो सकता है। वैसे, राजामौली या प्रोडक्शन हाउस ने अभी तक फिल्म के नाम को लेकर कुछ कन्फर्म नहीं किया है।
You may also like

बिना हिजाब के नजर आईं राशिद खान की वाइफ, सोशल मीडिया पर मचा बवाल... क्रिकेटर ने खुद दी सफाई

'थाई मसाज' को 3 साल पूरे, सनी हिंदुजा ने खास अंदाज में याद किए पुराने दिन

बिहार चुनाव: बूथों पर दिखी मतदाताओं की लंबी कतार, ऑक्सीजन सपोर्ट में जीवन गुजार रहे शख्स ने डाला वोट

Ranji Trophy 2025-26 में जम्मू-कश्मीर ने 65 साल बाद रचा इतिहास, दिल्ली पर दर्ज की ऐतिहासिक जीत!

धेनुपुरीश्वरर मंदिर: शिव की पूजा करने से कपिल मुनि हुए थे शाप मुक्त, आज भी शिवलिंग में मौजूद हैं पौराणिक निशान




