कोटा: राजस्थान के हाड़ौती संभाग में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। बारिश के चलते शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में जनजीवन प्रभावित हो रहा है। नदी नाले भारी उफान पर है। आज जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक कोटा संभाग के कोटा, बूंदी, बारां जिलों में मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। मतलब इन जिलों में 204 एमएम तक बारिश हो सकती है। साथ ही झालावाड़ जिले में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है यानी कि यहां पर 115 एमएम तक बारिश हो सकती है। भारी से अति भारी बारिश की संभावनाओं को देखते हुए कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़ जिलों में संबंधित कलेक्टर ने 19 जुलाई को अवकाश की घोषणा की है। गवर्नमेंट और प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी से लेकर 12वीं तक कक्षाओं की छुट्टियां रहेगी। स्कूलों के स्टाफ को स्कूल जाना होगा।
कोटा बैराज के तीन गेट से हुई पानी की निकासीकोटा संभाग में शुक्रवार दोपहर से चारों जिलों में कई हिस्सों में मूसलाधार और धीमी गति की बारिश हो रही है। ऐसे में नदी नालों में ऊफान है। चंबल कैचमेंट इलाके में मूसलाधार बारिश होने की वजह से रात को कोटा बैराज के तीन गेट से 14700 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। चंबल में पानी की निकासी करने से नदी के बहाव क्षेत्र के आसपास के गांव में अलर्ट जारी किया है।
Video
कोटा जिला मुख्यालय का कैथून और सांगोद कस्बे से कटा संपर्ककोटा जिले में स्थित आलनिया बांध पर पानी की मोटी चादर चल रही है। बांध के छलकने से आलनिया नदी में पानी की आवक तेज हो रही है। आगे इस नदी में पानी आने की वजह से कोटा जिले के कैथून कस्बे की नदी चंद्रलोई में भारी तूफान है। पुलिया पर पानी आने से 2 से 3 फीट पानी की चादर चल रही है। ऐसे में कोटा जिला मुख्यालय से कैथून कस्बे का संपर्क कट गया है साथ ही सांगोद कस्बे से भी जिले का संपर्क कटा है। लाडपुरा विधानसभा की विधायक कल्पना देवी ने कैथून कस्बे में पहुंचकर बाढ़ के हालात का जायजा लिया। साथ में उपखंड अधिकारी गजेंद्र सिंह सिसोदिया भी रहे।
कोटा में बारिश को लेकर रेड अलर्टकोटा में बारिश को लेकर रेड अलर्ट को देखते हुए आपदा प्रबंधन को लेकर जिले भर के नदी नालों के पुलियाओं पर जिला पुलिस ने जाप्ता तैनात कर दिया है। मुकुंदरा टाइगर रिजर्व से गुजरने वाले NH- 52 पर घाटी के अंदर दरा घाटी के अंदर तीन से चार पॉइंट पर पुलिस का जाप्ता तैनात किया गया है ताकि बारिश के दौरान हाईवे पर जाम ना लगे। इधर कोटा कलेक्टर पीयूष समारिया ने आज फ्लड कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण किया।
कोटा बैराज के तीन गेट से हुई पानी की निकासीकोटा संभाग में शुक्रवार दोपहर से चारों जिलों में कई हिस्सों में मूसलाधार और धीमी गति की बारिश हो रही है। ऐसे में नदी नालों में ऊफान है। चंबल कैचमेंट इलाके में मूसलाधार बारिश होने की वजह से रात को कोटा बैराज के तीन गेट से 14700 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। चंबल में पानी की निकासी करने से नदी के बहाव क्षेत्र के आसपास के गांव में अलर्ट जारी किया है।
Video
कोटा जिला मुख्यालय का कैथून और सांगोद कस्बे से कटा संपर्ककोटा जिले में स्थित आलनिया बांध पर पानी की मोटी चादर चल रही है। बांध के छलकने से आलनिया नदी में पानी की आवक तेज हो रही है। आगे इस नदी में पानी आने की वजह से कोटा जिले के कैथून कस्बे की नदी चंद्रलोई में भारी तूफान है। पुलिया पर पानी आने से 2 से 3 फीट पानी की चादर चल रही है। ऐसे में कोटा जिला मुख्यालय से कैथून कस्बे का संपर्क कट गया है साथ ही सांगोद कस्बे से भी जिले का संपर्क कटा है। लाडपुरा विधानसभा की विधायक कल्पना देवी ने कैथून कस्बे में पहुंचकर बाढ़ के हालात का जायजा लिया। साथ में उपखंड अधिकारी गजेंद्र सिंह सिसोदिया भी रहे।
कोटा में बारिश को लेकर रेड अलर्टकोटा में बारिश को लेकर रेड अलर्ट को देखते हुए आपदा प्रबंधन को लेकर जिले भर के नदी नालों के पुलियाओं पर जिला पुलिस ने जाप्ता तैनात कर दिया है। मुकुंदरा टाइगर रिजर्व से गुजरने वाले NH- 52 पर घाटी के अंदर दरा घाटी के अंदर तीन से चार पॉइंट पर पुलिस का जाप्ता तैनात किया गया है ताकि बारिश के दौरान हाईवे पर जाम ना लगे। इधर कोटा कलेक्टर पीयूष समारिया ने आज फ्लड कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण किया।
You may also like
450 नरमुंडों वाली कावड़ देख झूमे श्रद्धालु, हरिद्वार से हरियाणा 'बोल बम' की गूंज
एयर इंडिया क्रैश : क्या बोइंग प्लेन के फ्यूल स्विच बंद होने से पहले ही दोनों इंजन हो गए थे फेल?
Bihar : प्रधानमंत्री मोदी की रैली में लहराए काले झंडे, 3 लोगों को हिरासत में लिया
पीएम मोदी के बिहार दौरे पर नेता विपक्ष तेजस्वी ने साधा निशाना
Rajasthan: हाड़ौती में बारिश का रेड अलर्ट, स्कूलों की हुई छुट्टियां, कैथून और सांगोद कस्बे से कटा संपर्क