इस्लामाबाद: पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल सैयद आसिम मुनीर ने एक बार फिर अपना मुल्ला जनरल वाला रूप दुनिया के सामने जाहिर किया है। पाकिस्तानी प्रवासियों के सम्मेलन को संबोधित करने के लिए जब जनरल मुनीर मंच पर आए तो वे किसी प्रोफेशनल आर्मी जनरल नहीं बल्कि मौलवी की तरह खुतबा पढ़ते नजर आए। पाकिस्तानी प्रवासियों को संबोधित करते हुए मुनीर ने मुसलमान और हिंदू में फर्क और दो कौमी नजरिये पर भाषण देने लगे। उन्होंने मुसलमानों और हिंदुओं को दो अलग कौम बताया और इस आधार पर जोर दिया कि दोनों साथ नहीं रह सकते। फिलहाल, जनरल मुनीर के बयान पर उनकी खिंचाई शुरू हुई तो अब पाकिस्तान में उनके पिठ्ठू सामने आकर बचाव करने लगे हैं। जनरल मुनीर के बचाव में अब्दुल बासितभारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त रह चुके अब्दुल बासित सबसे पहले अपने मुल्ला जनरल के बयान के बचाव में आए हैं। अब्दुल बासित ने भी जनरल मुनीर की बात को दोहराया और कहा कि हिंदू और मुसलमान अलग कौमे हैं और दोनों एक दूसरे से बहुत भिन्नता रखती हैं। उन्होंने भारत में वक्फ संशोधन अधिनियम और उस पर हो रहे विरोध का जिक्र किया। बासित ने कहा, ये जाहिर करता है कि किस तरह हिंदू खुद भी मुसलमानों को अलग समझते हैं और उन्हें सेकंड क्लास सिटिजन बनाने पर लगे हैं। भारतीय फिल्मों पर भड़के अब्दुल बासित ने भारतीय फिल्मों में मुसलमानों के चित्रण का जिक्र किया और कहा कि जिस तरह से छावा और दूसरी फिल्मों में भारतीय मुसलमान हुकूमतों को दिखाया जा रहा है, उससे हिंदुओं की मुसलमानों को लेकर नफरत साफ दिख रही है। अब्दुल बासित ने आगे कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि हिंदू और मुसलमान दो अलग-अलग कौमें हैं। यही नहीं, इसके समर्थन में यहां तक कह दिया कि हम (मुसलमान) गोश्त शौक से खाते हैं, जबकि हिंदू इसे पसंद नहीं करते हैं। दो कौमी नजरिए को बताया सहीपूर्व पाकिस्तानी राजनयिक ने कहा कि जनरल मुनीर ने जो कहा वह बिल्कुल दुरुस्त है और ये कहना कि दो कौमी नजरिया खत्म हो गया है, बिल्कुल गलत है। बल्कि आज भारत में जो हो रहा है, वह साबित करता है कि हम दो अलग-अलग कौमे हैं। इसके साथ ही बासित ने जनरल मुनीर के कश्मीर पर दिए बयान की भी तारीफ की और कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इसके बाद हमारी कश्मीर पॉलिसी में जान डाली जाएगी। उन्होंने ये स्वीकार किया कि पाकिस्तान का कश्मीर नैरेटिव इस समय कमजोर पड़ रहा है, इसे मजबूत करने की जरूरत है।
You may also like
मुर्शिदाबाद हिंसा : अमित मालवीय का दावा, 'पुलिस रिपोर्ट ने खोली ममता सरकार की पोल'
बिहार के मधुबनी में पीएम मोदी की जनसभा होगी ऐतिहासिक : धर्मशीला गुप्ता
'मैं हमेशा आभारी रहूंगा' वानखेड़े स्टेडियम में खुद के नाम का स्टैंड बनने पर प्रतिक्रिया देते हुए रोहित शर्मा
जीजा और साली के बीच बातचीत को अपराध नहीं मानने का अदालती फैसला
बिहार : जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन का दावा, चुनाव में एनडीए को मिलेंगे 60 प्रतिशत वोट