Next Story
Newszop

अंबानी की बड़ी समधन की एक झलक पड़ गई जाह्नवी पर भारी, काले गाउन में ग्लैमर का तड़का लगाने के बाद भी पिछड़ी

Send Push
जाह्नवी कपूर किसी फैशनिस्टा से कम नहीं हैं। उन्होंने जब से फिल्मी दुनिया में कदम रखा है, साल दर साल उनका स्टाइल और भी बेहतरीन होता जा रहा है। वह सादे से सूट में अपनी सादगी से दिल जीत लेती हैं, तो गाउन या ड्रेस में उनका सिजलिंग रूप कातिलाना लगता है। अब हाल ही में हसीना लैक्मे फैशन वीक में रैप पर अपना जलवा बिखेरती नजर आईं। लेकिन, अंबानी की बड़ी समधन यानी श्लोका अंबानी की मां मोना मेहता अपनी एक झलक दिखाकर ही उनसे बाजी मार गईं।

दरअसल, जाह्नवी ने रैंप पर खूब सारे कैमरामैन के साथ एंट्री ली। जहां उनका यूनिक वाकिंग स्टाइल देखने को मिला, तो गाउन के ऊपर पहने श्रग को उतारकर उन्होंने अपना ग्लैमर फ्लॉन्ट किया। हालांकि, जैसे ही उन्होंने ऑडियंस के बीच नजर आईं मोना को गले लगाया, तो सबका ध्यान उन पर जाकर टिक गया। जिन्होंने बढ़ती उम्र में भी फैशन गोल्स दिए। वहीं, एक्ट्रेस की रैंप वॉक को फैंस का प्यार मिला, तो कुछ उन्हें ट्रोल कर गए। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @janhvikapoor)
राहुल मिश्रा के लिए बनीं शोस्टॉपर image

जाह्नवी फैशन वीक में डिजाइनर राहुल मिश्रा के शो के लिए शोस्पॉटर बनीं। जहां उन्होंने ब्लैक कलर के स्ट्रैपलेस गाउन को पहनकर रैंप पर धांसू एंट्री मारी। जहां वह बीच में चलती आईं, तो उनके दोनों ओर कैमरामैन बने मॉडल पैप्स की तरह उनकी तस्वीरें लेते दिखे। जहां थाई हाई स्लिट कट गाउन में जाह्नवी का ग्लैमरस रूप देखते ही बना। लेकिन, फिर भी कुछ लोगों को ये रास नहीं आया और उन्होंने उनकी वॉक को बेकार बता दिया।


फ्लोरल पैटर्न लगा बढ़िया image

जाह्नवी के गाउन के अपर पोर्शन को कॉरसेट स्टाइल फिनिश देकर इस पर सिल्वर एम्बेलिश्मेंट से फ्लोरल पैटर्न बना है। जिसमें दी गई शाइन शानदार लगी। वहीं, नेकलाइन को दिया वी लोकट डिजाइन और थाई हाई स्लिट कट उनके बॉडी कर्व्स को ब्यूटीफुल तरीके से फ्लॉन्ट कर गया। जिसे पहनकर वह रैंप पर खूब इतराईं।


ब्लैक लॉन्ग ट्रेल बनी लुक की हाइलाइट image

जहां गाउन में फ्लोरल पैटर्न से शिमर टच दिया गया है, तो लुक में ड्रामा फुल स्लीव्स की श्रग स्टाइल लॉन्ग ट्रेल लेकर आई। जिसे हसीना ने बड़े ही ड्रामेटिक मूव्स के साथ रैंप वॉक के बीच में उतारा और इसे लुक की हाइलाइट बना दिया।


जूलरी को रखा एकदम मिनिमल image

जाह्नवी ने अपने इस ऑल ब्लैक लुक को मिनिमल जूलरी के साथ स्टाइल किया। जिससे सारा फोकस उनकी आउटफिट पर ही जा रहा है। उन्होंने बस ड्रॉप ईयररिंग्स पहने और ब्लैक हाई हील्स के साथ लुक को कंप्लीट कर लिया।


मोना मेहता ने लूट ली महफिल image

जैसे ही जाह्नवी ने रैंप वॉक कंप्लीट की, वह ऑडियंस में बैठी मोना मेहता से मिलने जा पहुंचीं। जहां दोनों एक-दूसरे को गले लगाती दिखीं, तो मिसेज मेहता का शर्ट और स्कर्ट में शानदार लुक देखने को मिला। तभी तो वह महफिल लूटने में सफल रहीं।

उन्होंने क्रीम बेज शेड वाली शर्ट पहनी, जिस पर पिंक और येलो एम्ब्रॉयडर्ड फूलों की बेल जैसा डिजाइन बना है। जिसके साथ उन्होंने प्लीटेड स्कर्ट वियर की और ब्राउन बैग, स्टाइलिश ईयररिंग्स और खुले बालों के साथ अपना लुक पूरा किया। जिसमें उनका स्टाइल कमाल का लगा।


देखिए कैसे मोना मेहता से मिलीं जाह्नवी कपूर​
Loving Newspoint? Download the app now