Next Story
Newszop

हवा में घूमा डंडा जमीन में गड़ा... ऋषभ पंत की पारी का घातक अंत, जोफ्रा आर्चर की अजीब हरकत

Send Push
मैनचेस्टर: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ गजब का जज्बा दिखाया। इस खिलाड़ी को मैच के पहले दिन टो पर गेंद लगी जिसके बाद पंत को फ्रैक्चर हो गया। इस चोट के चलते पंत पूरी सीरीज से बाहर हो चुके हैं। लेकिन इसके बावजूद ये खिलाड़ी चौथे टेस्ट के दूसरे दिन बल्लेबाजी करने आया। हालांकि इस मैच में फिफ्टी पूरी करने के बाद पंत को जोफ्रा आर्चर ने बोल्ड कर दिया। जिसके बाद आर्चर ने एक अजीब रिएक्शन भी दिया।



जोफ्रा आर्चर ने किया गजब बोल्डआर्चर की गेंद पर पंत का ऑफ-स्टंप घूमकर वापस अपनी जगह पर खड़ा हो गया। पंत ने चोट के बावजूद अर्धशतक लगाया लेकिन आर्चर की शानदार गेंद ने उनकी पारी का अंत कर दिया। आर्चर की गेंद ने ऋषभ पंत को चौंका दिया। गेंद पड़कर हल्की सी अंदर आई और उसने पंत को चकमा दे दिया। इसके बाद स्टंप हवा में उड़ते हुए सीधे घूमकर जमीन में घुस गया। इतना ही नहीं आर्चर ने इसी के साथ जमीन में घुसे स्टंप को जाकर लात भी मारी।



https://www.instagram.com/p/DMff_VANUKX/https://www.instagram.com/p/DMff_VANUKX/





पंत ने दिया हिम्मता परिचय चौथे टेस्ट मैच में ऋषभ पंत ने अपनी हिम्मत का परिचय दिया। पहले दिन फील्डिंग करते हुए उनके पैर में चोट लग गई थी। जांच में पता चला कि उनके पैर में फ्रैक्चर है। पंत अगले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे। वह सिर्फ मैनचेस्टर टेस्ट में ही बल्लेबाजी करेंगे वो भी अगर टीम को उनकी जरूरत होगी। उनकी जगह ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग करेंगे।



https://www.instagram.com/p/DMfTWnftWcU/https://www.instagram.com/p/DMfTWnftWcU/





पंत लंगड़ाते हुए बल्लेबाजी करने आए। दर्शकों ने खड़े होकर तालियां बजाईं और उनका हौसला बढ़ाया। शुरुआत में पंत को खेलने में परेशानी हो रही थी। उन्होंने कुछ गेंदें मिस भी कीं। लेकिन एक बार जब वह जम गए तो उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की।



आर्चर की गेंद पर खा गए चकमा

पंत को मैदान पर काफी तकलीफ हो रही थी। लेकिन उन्होंने रन बनाना जारी रखा। आखिरकार वह 113वें ओवर में आउट हो गए। जोफ्रा आर्चर ने यह ओवर किया। आर्चर ने राउंड द विकेट से गेंद डाली। गेंद गुड लेंथ पर टप्पा खाकर पंत के बल्ले को छकाते हुए सीधे स्टंप्स में जा लगी। स्टंप हवा में घूम गया और फिर वापस अपनी जगह पर खड़ा हो गया। पंत 75 गेंदों में 54 रन बनाकर आउट हुए।

Loving Newspoint? Download the app now