अगली ख़बर
Newszop

हल्की सी गेंद हिली नहीं कि शुभमन गिल लौट गए पवेलियन, ऑस्ट्रेलिया में क्यों नहीं खेल पा रहे इंग्लैंड वाली पारी?

Send Push
नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज में शुभमन गिल पूरी तरह से फ्लॉप रहे। टीम इंडिया की कप्तान बनने से बाद उनसे उम्मीदें काफी ज्यादा बढ़ गईं थी, लेकिन गिल ने हर किसी को निराश किया। इस सीरीज के तीसरे मुकाबले में शुभमन गिल सिर्फ 26 गेंदों पर 24 रन बनाकर आउट हो गए। शुभमन गिल पर हमेशा से सावल उठते रहे हैं कि वह फ्लैट पिचों पर ही रन बनाते हैं, लेकिन जब पिच से गेंदबाजों को मदद मिलती और गेंद हरकत करनी शुरू करती है तब गिल का बल्ला खामौश हो जाता है। एक बार फिर से इस मुकाबले में ऐसा ही कुछ देखने को मिला। गिल हरकत करती हुई गेंदों पर मुश्किलों में दिखे।

क्यों नहीं खेल पा रहे इंग्लैंड वाली पारी
टीम इंडिया ने इसी साल इंग्लैंड का दौरा किया था। जहां इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों में कप्तानी कर शुभमन गिल ने काफी रन बनाए थे और उस सीरीज में वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजी भी रहे थे। दरअसल इंग्लैंड में शुभमन गिल मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आते थे, वहीं उन्हें नई गेंद का सामन करने का मौका ही नहीं मिला। जिसके कारण उन्हें बल्लेबाजी करने में आसानी हुई। वहीं इंग्लैंड में इस बार फ्लैट पिच बनाई गई थी। जिस पर बल्लेबाजों को काफी ज्यादा मदद मिल रही थी। वहीं ऑस्ट्रेलिया में वह ओपन करने के लिए आ रहे हैं। जहां उन्हें नई गेंदों का सामना करना पड़ रहा है।



एशिया कप में भी किया निराश

शुभमन गिल ने एशिया कप के दौरान भी निराश किया था। एशिया कप में टीम इंडिया का प्रदर्शन भले ही कमाल का रहा हो, लेकिन ओपन करने के लिए आए शुभमन गिल का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। उन्होंने सिर्फ एक मुकाबले में अच्छी पारी खेली थी, इसके अलावा वह पूरे टूर्नामेंट फ्लॉप रहे थे। यही कारण है कि फैंस चाह रहे हैं गिल टेस्ट की तरह वाइट बॉल में भी मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरे।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें