अगली ख़बर
Newszop

'बिहार में 2024 के बाद खुद के दम पर सरकार नहीं बनाई है RJD' ओवैसी का पलटवार, बोले हम मुद्दों पर चुनाव लड़ रहे

Send Push
किशनगंज: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को विपक्ष के इस आरोप को सिरे से खारिज कर दिया कि उनकी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (BJP) की 'बी-टीम' की तरह काम कर रही है। ओवैसी ने विपक्षी दलों को नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें दूसरों पर आरोप लगाने से पहले आत्मचिंतन करना चाहिए। यह बयान बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के दो दिन बाद आया है। पहले चरण में मिथिला की कई सीटों पर AIMIM के उम्मीदवारों ने दावा किया है कि वे मुस्लिम मतदाताओं में अच्छी पैठ बना रहे हैं।


'AIMIM कोई वोटकटुआ पार्टी नहीं'

किशनगंज से एक निची चैनल से बातचीत में ओवैसी ने विपक्ष के इस दावे को भी खारिज किया कि AIMIM चुनावों में सिर्फ वोट काटने का काम करती है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी मुद्दों और जनता के अधिकारों के लिए चुनाव लड़ रही है। जब ओवैसी से पूछा गया कि क्या राजद (RJD) के नेतृत्व वाला महागठबंधन इस बार सत्तारूढ़ एनडीए (NDA) को सत्ता से बेदखल कर पाएगा, तो उन्होंने कहा कि यह 'एक बड़ी चुनौती' होगी।

ओवैसी ने राजद पर तंज कसते हुए कहा, '2004 के बाद से राजद ने बिहार में खुद के दम पर सरकार नहीं बनाई है।'


'मुसलमानों ने भारत को ही मातृभूमि चुना'
ओवैसी ने राज्य में माइग्रेशन और विकास की स्थिति पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, 'क्या यहां (सीमांचल में) सोने की खान मिल गई है? ऐसा लगता है जैसे लोग इसलिए आ रहे हैं क्योंकि यहां तेल के भंडार मिले हैं। माइग्रेशन को रोकने के बजाय, आप इस इलाके को बदनाम कर रहे हैं। नीतीश कुमार आपके मुख्यमंत्री, अमित शाह आपके गृहमंत्री.. फिर भी आप यहां घुसपैठ क्यों नहीं रोक पा रहे। उन्होंने कहा कि बंटवारे के समय मुसलमान बांग्लादेश नहीं गए, जबकि वह पास में ही है। उन्होंने भारत को अपनी मातृभूमि चुना। बीजेपी वाले घुसपैठ को लेकर सीमांचल को बदनाम कर रहे हैं।'

बता दें, बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा, जबकि मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें