अगली ख़बर
Newszop

एडिलेड में रोहित शर्मा ने बनाया खास रिकॉर्ड, सौरव गांगुली को पीछे छोड़ किया ये बड़ा कारनामा

Send Push
नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले गए पहले वनडे में जल्दी आउट होने के बाद जमकर आलोचना हो रही थी। फैंस हिटमैन को खूब ट्रोल कर रहे थे। बता दें कि पहले वनडे में रोहित सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए थे। हालांकि, उन्होंने दूसरे वनडे में अपने आलोचकों को मुंह तोड़ जवाब दिया और शानदार पारी खेली।

रोहित शर्मा ने कंगारुओं को धोया
रोहित शर्मा का बल्ला दूसरे वनडे में जमकर बोला है। उन्होंने 74 बॉल में फिफ्टी ठोकी। इसके बाद हालांकि रोहित 97 बॉल में 73 रन बनाकर आउट हो गए। उनको मिचेल स्टार्क ने आउट किया। शर्मा जी ने अपनी पारी में 7 चौके और 2 छक्के उड़ाए। अपनीा इस पारी के चलते रोहित शर्मा ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है और सौरव गांगुली को भी पीछे छोड़ दिया है।


रोहित शर्मा बने भारत के लिए वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी
38 साल के रोहित शर्मा भारत के लिए वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने भारत के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज सौरव गांगुली को पीछे छो़ड़ दिया है। हिटमैन के नाम 275 मैचों में 11249 रन हो गए हैं। बता दें कि गांगुली के नाम 11221 रन हैं। अब रोहित से आगे सिर्फ विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर हैं। कोहली के नाम वनडे में 14181 रन हैं जबकि तेंदुलकर के नाम 18426 रन हैं।

मार्च के बाद अब इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे रोहित
रोहित शर्मा ने इस ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले भारत के लिए आखिरी बार क्रिकेट मार्च में खेला था। उन्होंने अपनी कप्तानी में भारत को चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब 11 साल बाद जिताया था। फाइनल में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को हराया था। फाइनल में रोहित ने 76 रन की मैच विनिंग पारी खेली थी।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें