Top News
Next Story
Newszop

Rajasthan By-Election: राजस्थान उपचुनाव में युवा वोटर्स लिखेंगे उम्मीदवारों की तकदीर, जानिए कैसे ?

Send Push
जयपुर: राजस्थान में 13 नवंबर को उपचुनाव होने है। इस बार उपचुनाव में युवाओं की बड़ी भागीदारी देखने को मिलेगी, यानी सात विधानसभा सीटों पर युवा मतदाता उम्मीदवार की तकदीर लिखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। उपचुनाव में इन विधानसभा सीटों पर अधिकांश युवा मतदाता हैं, जो अपने विभिन्न मुद्दो को लेकर वोट करेंगे। इनमें वो मतदाता है, जिनकी उम्र 40 साल से कम है। इसके अलावा सात विधानसभा सीटों में इस बार 69 हजार 353 मतदाता ऐसे हैं, जो पहली बार वोट डालेंगे। इस रिपोर्ट के जरिए जानते हैं कि विधानसभा सीटों पर कितने युवा मतदाता है और युवाओं के क्या मुद्दे हैं। सात सीटों पर 69353 युवा पहली बार डालेंगे वोटराजस्थान में खींवसर, सलूंबर, दौसा, देवली उनियारा, रामगढ़, चौरासी और झुंझुनू विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होंगे। आंकड़ों के अनुसार इन विधानसभा सीटों पर कुल 69 हजार 353 युवा पहली बार वोट डालेंगे। इस दौरान खींवसर विधानसभा में 11847, सलूंबर में 11562, दौसा में 11023, युवा पहली बार वोट डालेंगे। इसी तरह देवली उनियारा में 13875, रामगढ़ में 9761, चैरासी में 11850 और झुंझुनू विधानसभा सीट पर 10105 युवा मतदाता वोट डालेंगे। इनमें सबसे अधिक युवा देवली उनियारा विधानसभा सीट पर है, जहां सर्वाधित 13875 युवा वोट करेंगे। उपचुनाव में इतने युवा करेंगे मतदान13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव में 7 विधानसभा सीटों में युवा मतदाताओं की बड़ी भागीदारी रहेगी। आंकड़ों पर नजर डालें, तो इन सभी विधानसभा सीटों पर कुल 10 लाख 37 हजार 533 युवा मतदाता है। जिनकी उम्र 40 साल से कम है, जो इस चुनाव में वोट डालेंगे। इनमें खींवसर विधानसभा में 1,50,977, सलूंबर में 1,48,000, दौसा में 1,27,000, देवली उनियारा में 2,01,412, रामगढ़ में 1,40,000, चौरासी विधानसभा में 1,31,263 और झुंझुनू में 1,38,850 युवा अपना वोट डालेंगेे। यहां भी देवली उनियारा विधानसभा सीट पर सर्वाधिक 2 लाख हजार 412 मतदाता है। इन मुद्दों को लेकर युवा डालेंगे अपने वोट13 नवंबर को होने वाले चुनाव में युवा अपने विभिन्न मुद्दों को लेकर वोट डालेंगे। इनमें प्रमुख रोजगार, पीजी कॉलेज, औद्योगिक विकास, समय पर सरकारी भर्तियां निकले, विद्यालयों में रिक्त पड़े पद बढ़ाने, उद्योगों में स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता, सेना में भर्ती, रेल लाइन कनेक्टिविटी, उच्च शिक्षा के लिए सुविधा बढ़े। इन तमाम मुद्दों को लेकर इन विधानसभा सीटों पर युवा अपने वोट डालेंगे।
Loving Newspoint? Download the app now