नई दिल्ली: लखनऊ सुपरजाइंट्स ने अपने घर में मुंबई इंडियंस को 12 रन से हरा दिया। लखनऊ की चार मैचों में से यह दूसरी जीत है। मैच में टॉस हारने के बाद लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के खेल में 203 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में पांच बार की चैंपियन मुंबई ने आखिरी ओवर में 191 रन ही बना सकी। आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस की यह चार मैचों में से तीसरी हार है।लखनऊ के खिलाफ एकाना क्रिकेट स्टेडियम में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी। मुंबई के दोनों ओवर बल्लेबाज विल जैक्स और रयान रिकेल्टन जल्दी आउट हो गए। इसके बाद मुंबई के लिए नमन धीर और सूर्यकुमार यादव ने मिलकर मोर्चा संभाला। नमन धीर मुंबई के लिए 24 गेंद में 46 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने सधी हुई बैटिंग करते हुए टीम के स्कोर को 150 रन के पार पहुंचाया। सूर्यकुमार यादव के आउट होने के बाद हार्दिक पंड्या बल्लेबाजी के लिए आए, लेकिन बल्लेबाजी में वह टीम के लिए संघर्ष करते हुए दिखे। तिलक वर्मा को होना पड़ा रिटायर हर्टसूर्यकुमार के आउट होने के बाद तिलक वर्मा और हार्दिक की जिम्मेदारी थी कि वह मैच को फिनिश करें, लेकिन लखनऊ के गेंदबाजों ने आखिर के तीन ओवर में दोनों बल्लेबाजों को बांध कर रख दिया। मुंबई को अंतिम 12 गेंद में जीत के लिए 19 रन की जरूरत थी, लेकिन 19वें ओवर में शार्दुल ठाकुर ने सिर्फ 6 रन खर्च किए। इसके कारण कप्तान हार्दिक पंड्या ने तिलक वर्मा को रिटायर हर्ट कर पवेलियन वापस भेज दिया। तिलक की जगह मिचेल सैंटनर को बल्लेबाजी के लिए भेजा गया, लेकिन कप्तान का फैसला कारगर नहीं हो पायाअंतिम ओवर में मुंबई को जीत के लिए 22 रन बनाने थे। लखनऊ के लिए आवेश खान आखिरी ओवर करने आए। हार्दिक ने आवेश को पहली ही गेंद पर छक्का जड़ दिया। हालांकि, इसके बाद आवेश ने दमदार वापसी की और बाकी के पांच गेंद में 3 रन ही खर्च किए। इस तरह आखिरी ओवर के रोमांच में मुंबई इंडियंस की टीम 12 रन से हार मिली। लखनऊ मार्श और मार्करम ने किया कमाललखनऊ सुपरजायंट्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर आठ विकेट पर 203 रन बनाये। एलएसजी ने के लिए मिचेल मार्श ने 31 गेंद में 60 जबकि एडेन मार्कराम ने 38 गेंद में 53 रन का योगदान दिया। मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने चार ओवर में 36 रन देकर पांच विकेट लिए।
You may also like
इतने वोटो से हार रहे केजरीवाल! प्रवेश वर्मा ने दे दिया लिखकर-सदमें में आप ⁃⁃
राशन कार्ड धारकों के लिए नई सुविधाओं की घोषणा
देह व्यापार की सूचना पर पहुंची पुलिस, जब होटल के कमरे खुलवाए तो रह गए दंग; युवक-युवतियां मना रहे थे रंगरेलियां ⁃⁃
रंगीला नवाब वाजिद अली शाह: एक अद्वितीय जीवन की कहानी
8 साल की बहू पर आया 70 साल के ससुर का दिल, दोनों में मिलकर वो किया जो सपने में भी…, ⁃⁃