स्वरा भास्कर इस वक्त रियलिटी टीवी शो 'पति पत्नी और पंगा' में नजर आ रही हैं। साथ में पति फहाद अहमद भी हैं। स्वरा काफी समय से फिल्मों से दूर हैं। हाल ही एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्होंने सलमान खान स्टारर 'सुल्तान' में आदित्य चोपड़ा से रोल मांगा था। पर उन्होंने मना कर दिया। स्वरा ने यह भी बताया कि आदित्य चोपड़ा ने उनसे क्या कहा था। उनकी आपस में क्या बात हुई थी।
स्वरा भास्कर ने सलमान के साथ 'प्रेम रतन धन पायो' में काम किया था। उसमें वह एक्टर की बहन बनी थीं। स्वरा फिर 'सुल्तान' में सलमान के ऑपोजिट पहलवान का रोल करना चाहती थीं। स्वरा ने 'बॉलीवुड बबल' को बताया कि उन्होंने एक बार सलमान की फिल्म में रोल मांगते हुए आदित्य चोपड़ा को टेक्स्ट मैसेज किया था।
स्वरा भास्कर ने आदित्य चोपड़ा को किया था ये मैसेज, जवाब मिला- नहीं
स्वरा भास्कर बोलीं, 'मैंने कहा कि मुझे लगता है सर, आपको मुझे कास्ट करना चाहिए। मैं बहुत अच्छी पहलवान बनूंगी।' तो उन्होंने जवाब दिया, 'नहीं, मुझे ऐसा नहीं लगता स्वरा।' तो मैंने कहा कि ठीक है।'
'लिहाज-शर्म करेंगे तो काम नहीं मिलेगा हमें'
स्वरा ने फिर कहा, 'देखो अगर हम बहुत ज्यादा लिहाज-विहाज करेंगे तो हमें काम नहीं मिलेगा। हम आउटसाइडर्स हैं ना? मेरे पास ऐसा कोई नहीं था, जो मुझे कॉल कर सके और मेरी सिफारिश कर सके। मैंने जो भी किया है...मैंने छीन-छीन के लिया है, या अपने दम पे- जैसे भी मुझे मिला।'
स्वरा बोलीं- मुझे कभी काम मांगने में शर्म नहीं आई
स्वरा भास्कर आगे बोलीं, 'मैं लाइफ में बहुत ही विनम्र हूं, लेकिन काम मांगने में मुझे कभी शर्म नहीं आई किसी से। मुझे लगता है कि यह बिल्कुल ठीक है। मुझे इसके लिए पूछना चाहिए। हो सकता है मुझे इसमें मजा न आए, लेकिन फिर भी मैं करती हूं क्योंकि मेरा मानना है कि किसी को भी इसमें झिझक नहीं होनी चाहिए। मैं हमेशा कहती हूं कि मुझे आपके साथ काम करना अच्छा लगेगा। प्लीज मुझे कास्ट करो, कंसीडर कर लीजिए। लेकिन जब से मैं प्रेगनेंट हुई हूं, मैंने किसी से काम नहीं मांगा है।' स्वरा भास्कर पिछली बार 2022 में फिल्म 'जहां चार यार' में नजर आई थीं, तब से वह बड़े पर्दे से दूर हैं।
स्वरा भास्कर ने सलमान के साथ 'प्रेम रतन धन पायो' में काम किया था। उसमें वह एक्टर की बहन बनी थीं। स्वरा फिर 'सुल्तान' में सलमान के ऑपोजिट पहलवान का रोल करना चाहती थीं। स्वरा ने 'बॉलीवुड बबल' को बताया कि उन्होंने एक बार सलमान की फिल्म में रोल मांगते हुए आदित्य चोपड़ा को टेक्स्ट मैसेज किया था।
स्वरा भास्कर ने आदित्य चोपड़ा को किया था ये मैसेज, जवाब मिला- नहीं
स्वरा भास्कर बोलीं, 'मैंने कहा कि मुझे लगता है सर, आपको मुझे कास्ट करना चाहिए। मैं बहुत अच्छी पहलवान बनूंगी।' तो उन्होंने जवाब दिया, 'नहीं, मुझे ऐसा नहीं लगता स्वरा।' तो मैंने कहा कि ठीक है।'
'लिहाज-शर्म करेंगे तो काम नहीं मिलेगा हमें'
स्वरा ने फिर कहा, 'देखो अगर हम बहुत ज्यादा लिहाज-विहाज करेंगे तो हमें काम नहीं मिलेगा। हम आउटसाइडर्स हैं ना? मेरे पास ऐसा कोई नहीं था, जो मुझे कॉल कर सके और मेरी सिफारिश कर सके। मैंने जो भी किया है...मैंने छीन-छीन के लिया है, या अपने दम पे- जैसे भी मुझे मिला।'
स्वरा बोलीं- मुझे कभी काम मांगने में शर्म नहीं आई
स्वरा भास्कर आगे बोलीं, 'मैं लाइफ में बहुत ही विनम्र हूं, लेकिन काम मांगने में मुझे कभी शर्म नहीं आई किसी से। मुझे लगता है कि यह बिल्कुल ठीक है। मुझे इसके लिए पूछना चाहिए। हो सकता है मुझे इसमें मजा न आए, लेकिन फिर भी मैं करती हूं क्योंकि मेरा मानना है कि किसी को भी इसमें झिझक नहीं होनी चाहिए। मैं हमेशा कहती हूं कि मुझे आपके साथ काम करना अच्छा लगेगा। प्लीज मुझे कास्ट करो, कंसीडर कर लीजिए। लेकिन जब से मैं प्रेगनेंट हुई हूं, मैंने किसी से काम नहीं मांगा है।' स्वरा भास्कर पिछली बार 2022 में फिल्म 'जहां चार यार' में नजर आई थीं, तब से वह बड़े पर्दे से दूर हैं।
You may also like

बिहार में कितनी सीटों पर एनडीए की जीत होगी? अमित शाह ने बताया, जान लीजिए

Indian Economy: भारत का अगला टर्निंग पॉइंट... सुपरपावर बनने में सबसे बड़ा फैक्टर? एक्सपर्ट का टारगेट

पति की दोनों किडनी फेल, प्रशासन से गुहार पर पत्नी को मिला अंत्योदय कार्ड

बाइक फिसलने से युवक की मौत

हम सबको राजधानी से प्रेम करना होगा और कहना होगा, 'मेरी दिल्ली, मेरा देश': सीएम रेखा गुप्ता




