Next Story
Newszop

सावधान! मधुमक्खियों के हमले से परेशान हुआ ये गांव, लगातार चौथे दिन सामने आया हैरान करने वाला मामला

Send Push
झुंझुनूं,: राजस्थान में झुंझुनूं जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में पिछले चार दिनों से घोड़ा मधुक्खियों के हमले जारी है। हर दिन कहीं ना कहीं मधुमक्खी हमले कर रही है। जिसके कारण घायल अस्पताल पहुंच रहे है। मधुमक्खियों के हमले होने में एक बड़ी चौंकाने वाली समानता यह आ रही है कि जहां-जहां मधुमक्खियों के हमले हुए है वहां घटना के समय अंतिम संस्कार हो रहा था और घटना स्थल मुक्तिधाम या आसपास का था। चार घटनाओं में यों तो सैंकडों की संख्या में घायल हुए और उपचार लिया लेकिन आधा दर्जन लोगों की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है। इनमें तीन का तो राजधानी जयपुर में इलाज चल रहा है। ताजा घटना झुंझुनूं जिले के उदयपुरवाटी उपखंड क्षेत्र से सामने आई है। जहां पर मंगलवार को अंतिम यात्रा में शामिल लोगों पर मधुमक्खियों ने बीच रास्ते में ही अचानक हमला बोल दिया। जिससे करीब दो दर्जन लोग घायल हो गए। इनमें से 19 को अस्पताल पहुंचाया गया। अंतिम संस्कार से पहले मधुमक्खियों का हमलाजानकारी के मुताबिक उदयपुरवाटी कस्बे की वार्ड नंंबर 10 निवासी बुजूर्ग महिला चावली देवी का निधन हो गया था। घर में अंतिम संस्कार के क्रियाकर्म पूरे होने के बाद चावली देवी की अर्थी लेकर लोग मुक्ति धाम के लिए रवाना हुए। लेकिन घूमचक्कर के पास जैसे ही गली में अंतिम यात्रा ने प्रवेश किया और बिचला बासा की परंपरा निभाने के लिए अर्थी को नीचे रखकर अंतिम क्रियाकर्म शुरू किए। इतने में ही सती मंदिर के पास एक पेड़ से मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। अचानक लोगों को मधुमक्खियां काटने लगी। जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। लोग अर्थी को छोडक़र इधर-उधर भागे और खुद को बचाया। करीब 19 घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। लगातार चौथे दिन हुआ हमलाकरीब एक घंटे बाद वापिस परिवार और मोहल्ले के लोग अर्थी को लेकर मुक्ति धाम पहुंचे। जहां पर दाह संस्कार किया गया। सीएचसी में विधायक भगवानाराम सैनी भी घायलों की कुशलक्षेम पूछने के लिए पहुंचे। आपको बता दें कि मंगलवार को लगातार चौथा दिन है। जब झुंझुनूं जिले में मधुमक्खियों का कहर देखने को मिला है। शनिवार को चारावास के मुक्ति धाम में, रविवार को झुंझुनूं शहर के कान्हा पहाड़ में, सोमवार को बिगोदना गांव के एक खेत में मधुमक्खियों के हमले से घायल लोग अस्पताल पहुंचे थे। वहीं मंगलवार को घटना उदयपुरवाटी में हो गई। जिले के चारावास में दो युवकों की मौत पर हो रहे अंतिम संस्कार में तो सैकड़ों की संख्या में लोग घोड़ा मधुमक्ख्यिों के हमले के कारण घायल हो गए थे। इनमें तीन को जयपुर रैफर करना पड़ा।
Loving Newspoint? Download the app now