Top News
Next Story
Newszop

Amniotic Fluid क्या होता है? प्रेग्नेंसी में बढ़ जाए तो मां और शिशु को हो सकती है प्रॉब्लम

Send Push
मां के गर्भ में शिशु को सुरक्षित रखने में एम्निओटिक फ्लूइड एक अहम भूमिका निभाता है। प्रेग्‍नेंसी के दौरान इसका सही मात्रा में होना बहुत जरूरी है क्‍योंकि इससे बच्‍चा और मां दोनों स्‍वस्थ एवं सुरक्षित रहते हैं और प्रेग्‍नेंसी में कोई कॉम्‍प्‍लिकेशन आने का खतरा नहीं रहता है। हालांकि, कई बार इस एम्निओअिक फ्लूइड की मात्रा बहुत कम या ज्‍यादा हो जाती है।

यदि एम्निओटिक फ्लूइड ज्‍यादा हो जाए, तो इस स्थिति को पालीहाइड्राम्निओस कहते हैं। इसमें प्रेग्‍नेंसी के दौरान यूट्रेस के अंदर एम्निओटिक फ्लूइड ज्‍यादा हो जाता है। पालीहाइड्राम्निओस के हल्‍के मामलों में कोई लक्षण या परेशानी नहीं होती है लेकिन इसके अधिक गंभीर मामलों में इलाज की जरूरत पड़ सकती है।

फोटो साभार: freepik
कब शुरू होती है ये कंडीशन? image

Clevelandclinicके अनुसार आमतौर पर यह कंडीशन आधी प्रेग्‍नेंसी गुजर जाने के बाद होती है लेकिन यह 16वें हफ्ते से पहले भी हो सकता है। इसके कम गंभीर मामलों में कोई कॉम्प्लिकेशन नहीं आती है। डॉक्‍टर महिला की स्वास्‍थ्‍य स्थिति पर बारीकी से नजर रखते हैं और जरूरी ट्रीटमेंट करते हैं।

सभी फोटो साभार: pexels


इसके लक्षण क्‍या हैं image

कुछ महिलाओं को इसकी वजह से कोई लक्षण महसूस नहीं होता है। अगर कंडीशन गंभीर रूप ले चुकी है तो महिला को पेट में टाइटनेस, ऐंठन या सांस फूलने की शिकायत हो सकती है। इसके अलावा सीने में जलन, कब्‍ज, बार-बार पेशाब आना और हाथ-पैरों में सूजन भी आ सकती है।


एम्निओटिक फ्लूइड बनने की वजह image

नेशनल हेल्‍थ सर्विसके अनुसार प्रेग्‍नेंसी में बहुत ज्‍यादा एम्निओटिक फ्लूइड बनने की वजह जेस्‍टेशनल डायबिटीज हो सकती है। इसके अलावा एक से ज्‍यादा बेबी होने, प्रेग्‍नेंसी में संक्रमण होने या शिशु को कोई जेनेटिक बीमारी होने पर भी यह समस्‍या हो सकती है।


पॉलीहाइड्रैम्निओस का ट्रीटमेंट क्‍या है? image

पॉलीहाइड्रैम्निओस को आमतौर पर किसी उपचार की आवश्यकता नहीं होती है। आपको अपनी गर्भावस्था के बाकी समय और प्रसव और जन्म के दौरान अतिरिक्त जांच करानी पड़ सकती है। अगर पॉलीहाइड्रैम्निओस जेस्‍टेशनल डायबिटीज जैसी किसी स्थिति के कारण हुआ है, तो इसकी ट्रीटमेंट पर ध्‍यान दिया जाएगा। अगर आपको गंभीर पॉलीहाइड्रैम्निओस है, तो आपके गर्भ से पतली सुई का उपयोग करके कुछ एम्नियोटिक द्रव निकाला जा सकता है। आपको एक से अधिक बार इस उपचार की आवश्यकता हो सकती है।


क्‍या इस कंडीशन से बचा जा सकता है? image

Clevelandclinicके अनुसार पॉलीहाइड्रैम्निओस से बचा नहीं जा सकता है। अगर आपको जेस्‍टेशनल डायबिटीज है या प्रेग्‍नेंसी से पहले डायबिटीज रही है, तो आपको अपना ब्‍लड शुगर लेवल कंट्रोल में रखना चाहिए। ए‍क यही सावधानी है जो आप इस कंडीशन से बचने के लिए अपना सकती हैं।

Loving Newspoint? Download the app now