मुंगेली: मुंगेली के नए कलेक्टर कुंदन कुमार ने कार्यभार संभाल लिया है। हाल ही में राज्य सरकार ने बड़े पैमाने में आईएएस अधिकारियों के तबादले किए थे। जिसके बाद बाद कुंदन कुमार को मुंगेली जिले का कलेक्टर बनाया गया था। कार्यभार संभालने के बाद कुंदन कुमार ने पहली बार मीडिया से चर्चा की। इस दौरान उ्होंने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था को बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिले में सुशासन और विकास को हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस अवसर पर उन्होंने जिले की प्रशासनिक प्राथमिकताओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुसार, सुशासन की स्थापना और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना हमारा मुख्य उद्देश्य है। अधिकारियों को दिए सख्त निर्देशकलेक्टर कुंदन कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक, एसडीएम, थाना प्रभारियों, तहसीलदारों समेत सभी संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा चुके हैं। सामाजिक तनाव और सामुदायिक विवादों की रोकथाम को लेकर प्रशासन सजग है। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। शिक्षा व्यवस्था पर होगा फोकसशिक्षा को लेकर कलेक्टर ने कहा बच्चों की पढ़ाई में आने वाली रुकावटों को दूर करना, नशामुक्ति अभियान चलाना और युवाओं को करियर मार्गदर्शन देना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है। महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में भी ठोस पहल की जाएगी। शासन की योजनाओं से महिलाओं को जोड़ा जाएगा और स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रमों को जमीनी स्तर पर प्रभावी तरीके से लागू किया जाएगा। सभी विभागों के बीच होगा समन्वयअधोसंरचना विकास, कृषि सुधार और जल संरक्षण पर भी विशेष ज़ोर देते हुए कलेक्टर ने भरोसा दिलाया कि जिले के समग्र विकास के लिए फंड की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। सभी विभागों के बीच समन्वय बनाकर योजनाओं को धरातल पर उतारा जाएगा।
You may also like
पूरी शक्ति से आतंक के विषैले फनों को कुचला जाएगा : सीएम योगी (लीड-1)
अमरीश पुरी के पोते वर्धन के लिए 'एक्टिंग, थेरेपी समान'
मधुबनी : मंच से पीएम मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वालों को दी श्रद्धांजलि, फिर शुरू किया भाषण
हरियाणा: जूस में थूकने और गोली डालने का आरोप लगाकर दुकान में तोड़फोड़, लोगों का गुस्सा देख भागा दुकानदार
PM Modi: प्रधानमंत्री का बड़ा बयान, हमला करने वाले आतंकियों और साजिश रचने वालों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी