सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत जिले के गांव खेड़ी दमकन में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां कांवड़ यात्रा को लेकर हुए विवाद ने खूनी रूप ले लिया। गांव के ही कुछ युवकों ने छुट्टी पर घर आए सीआरपीएफ जवान कृष्ण की देर रात गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। इस दर्दनाक वारदात के बाद पूरे इलाके में सन्नाटा और मातम का माहौल है। जानकारी के अनुसार, गांव के ही युवकों ने पहले कृष्ण को घर से फोन कर बाहर बुलाया, फिर उस पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। गोलियां लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। कृष्ण पिछले 11 वर्षों से सीआरपीएफ में सेवाएं दे रहा था और छुट्टियों में अपने गांव आया हुआ था।
चार दिन पहले ही बना था पिता
इस हत्याकांड ने पूरे गांव को झकझोर दिया है क्योंकि सिर्फ चार दिन पहले ही कृष्ण के घर बेटे की किलकारी गूंजी थी। उसकी पत्नी अभी भी खानपुर पीजीआई में भर्ती है और कृष्ण उनसे मिलने के बाद ही गांव लौटा था। अब उसकी मौत की खबर से परिवार पर गम का पहाड़ टूट पड़ा है। कृष्ण के पिता के अनुसार, कुछ दिन पहले हरिद्वार में कावड़ यात्रा के दौरान गांव के युवकों निशांत और अजय के साथ कहासुनी हो गई थी। पुलिस जांच में भी यही बात सामने आ रही है कि कावड़ को लेकर हुए विवाद ने ही इस हत्याकांड को जन्म दिया।
पुलिस ने क्या कहा
घटना की जानकारी मिलते ही सोनीपत पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खानपुर पीजीआई भिजवाया गया। मामले में कार्रवाई की जानकारी देते हुए एसीपी ऋषिकांत ने बताया कि गांव खेड़ी दमकन में सीआरपीएफ जवान कृष्ण की हत्या की गई है। उसके परिजनों की शिकायत पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। गांव के दो युवक निशांत और अजय इस मामले में नामजद हैं। आरोपियों की तलाश के लिए क्राइम ब्रांच की टीमें जुटी हुई हैं।
चार दिन पहले ही बना था पिता
इस हत्याकांड ने पूरे गांव को झकझोर दिया है क्योंकि सिर्फ चार दिन पहले ही कृष्ण के घर बेटे की किलकारी गूंजी थी। उसकी पत्नी अभी भी खानपुर पीजीआई में भर्ती है और कृष्ण उनसे मिलने के बाद ही गांव लौटा था। अब उसकी मौत की खबर से परिवार पर गम का पहाड़ टूट पड़ा है। कृष्ण के पिता के अनुसार, कुछ दिन पहले हरिद्वार में कावड़ यात्रा के दौरान गांव के युवकों निशांत और अजय के साथ कहासुनी हो गई थी। पुलिस जांच में भी यही बात सामने आ रही है कि कावड़ को लेकर हुए विवाद ने ही इस हत्याकांड को जन्म दिया।
पुलिस ने क्या कहा
घटना की जानकारी मिलते ही सोनीपत पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खानपुर पीजीआई भिजवाया गया। मामले में कार्रवाई की जानकारी देते हुए एसीपी ऋषिकांत ने बताया कि गांव खेड़ी दमकन में सीआरपीएफ जवान कृष्ण की हत्या की गई है। उसके परिजनों की शिकायत पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। गांव के दो युवक निशांत और अजय इस मामले में नामजद हैं। आरोपियों की तलाश के लिए क्राइम ब्रांच की टीमें जुटी हुई हैं।
You may also like
उज्जैनः रात 12 बजे खुले नागचंद्रेश्वर मंदिर के पट, दर्शन के लिए लगी लम्बी कतार
उज्जैनः नागचन्द्रेरश्वर भगवान के पट खुले पंचायती महानिर्वाणी अखाडे के महंत ने की पूजा
फूफा मेरी जान! फिर शादी के 34वें दिन पति की हत्या, 15 साल वाला राज़ भी बेपर्दा
लोक सभा में हंगामा, राजस्थान का झालावाड़ स्कूल त्रासदी मामले ने ऐसे पकड़ा यहां तूल
देश को ऑपरेशन तंदूर चाहिए था, सिंदूर नहीं, लोकसभा में सपा सांसद राजभर का बयान