Next Story
Newszop

विक्की जैन की बातों से ज्यादा मनोज बाजपेयी के इस रिएक्शन पर अटकी नजर, एक ने कहा-सोच रहे होंगे कि बुरे दिन आ गए

Send Push
एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के बिजनेसमैन पति विक्की जैन एक्टर बन गए हैं। पहली बार वह 'बिग बॉस 17' में नजर आए और उसके बाद 'लाफ्टर शेफ्स' के दोनों सीजन में अपने लाखों फैन बना लिए। अब तो उन्हें एक टीवी सीरियल भी मिल गया है, जिसमें वह गौहर खान के साथ दिखाई देंगे। इसी से जुड़ा उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उनकी बातों पर तो लोगों की हंसी छूट रही है। साथ ही मनोज बाजयेपी के रिएक्शन ने भी ध्यान खींचा है।



विक्की जैन टीवी सीरीज 'फौजी 2' से एक्टिंग डेब्यू कर रहे हैं। वह गौहर खान के अपोजिट लीड रोल में हैं। अब 'फौजी 2' के 100 एपिसोड पूरे होने पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई, जिसमें अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, गौहर खान, मनोज बाजपेयी, जैद दरबार समेत अन्य लोग मौजूद थे। यहां विक्की भैया ने गौहर की प्रेग्नेंसी पर कमेंट किया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।





विक्की जैन की बातें और गौहर खान का जवाब

विक्की जैन ने मजाक में कहा, 'मेरी लाइफ का पहला शो, मेरी पहली हीरोइन और वो भी प्रेग्नेंट।' ये सुन सब हंस पड़े। वहीं, पास में बैठी गौहर ने जवाब दिया, 'वो चार महीने बाद हुआ था।' लेकिन इन सब बातों के बीच मनोज बाजपेयी जो बैठे हुए थे। उनका एक ही तरह का एक्सप्रेशन था। मानो वह कुछ सोच रहे हों। उनका ध्यान यहां हो ही नहीं। वह उस मुद्रा में थे। और लोगों ने भी उनके रिएक्शन पर अपना रिएक्शन दिया।



मनोज बाजपेयी पर अटकी नजर

विक्की जैन के इस वायरल वीडियो पर एक यूजर ने लिखा, 'मनोज बाजपेयी का हाल ऐसा है कि कहां पागलों के बीच फंस गया रे।' एक ने लिखा, 'हम एक छपरी और रियल एक्टर के बीच अंतर देख सकते हैं।' एक ने लिखा, 'मनोज बाजपेयी सोच रहे हैं कि ऐसे भी बुरे दिन आ गए हैं लाइफ में सोचा नहीं था कि लोगों के साथ बैठना पड़ेगा।' एक ने लिखा, 'मनोज बाजयेपी अपना गुस्सा कंट्रोल करने की कोशिश कर रहे हैं।'

Loving Newspoint? Download the app now