39 साल की एक्ट्रेस ने विदेशी लड़के से शादी की और अब एक बेटे की मां हैं। लेकिन, आज भी बढ़ती उम्र में वह फिटनेस के साथ अपने फैशनेबल अंदाज से गोल्स दे जाती हैं। उनका अंदाज इतना कमाल का लगता है कि आपका भी दिल जीत लेगा। जैसे कभी वह बिकिनी में कहर, तो कभी साड़ी में अपनी खूबसूरती फ्लॉन्ट कर जाती हैं। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @ aashkagoradia)
रेड गाउन पहन ढाया कहर
आशका एक्टिंग फील्ड से हैं, तो हर तस्वीर में उनका कैमरे के सामने वो एक्सपीरियंस दिखता है और वह अपनी अदाओं का जादू चला जाती हैं। जैसे यहां वह रेड कलर की ऑफ शोल्डर ड्रेस पहने नजर आ रही हैं। जिसे रफल डीटेलिंग के साथ एकदम प्रिंसेस वाइब्स दी है। इसे प्लीटेड पैटर्न में बनाकर बैक पर बो वाला डिजाइन दिया, तो लॉन्ग रफल ट्रेल भी लुक की ब्यूटी को एन्हांस कर गई। जिसे पहनी आशका का रेड आई लाइनर और लिपस्टिक वाला अंदाज शानदार लगा।
जब बिकिनी पहन बढ़ाया पारा
यहां आशना ब्लैक बिकिनी में नजर आ रही हैं। जिसे उन्होंने ब्लू और पर्पल प्रिंटेड श्रग के साथ पेयर किया। जहां बीच पर चश्मा लगाकर कभी लहरों के बीच चलते हुए, तो कभी हेलीकॉप्टर के पास खड़े होकर पोज देते हुए वह बाजी मार गईं। तभी तो हसीना का बिकिनी में सिजलिंग लुक सबको लट्टू बना गया।
ये अंदाज है कातिलाना
यहां आशना वाइट ट्यूब टॉप के साथ शॉर्ट्स पहने नजर आ रही हैं। जिसे उन्होंने वाइट पट्टियों से बनी आरपार ड्रेस के साथ पेयर किया। जिसमें उनका ग्लैमरस रूप दिखा, तो ब्लैक एंड वाइट बैकलेस बॉडीसूट पहनकर बीच पर अदाएं दिखाती हसीना भी अपने स्टाइल से लोगों का दिल जीत गईं।
स्टाइलिश ब्रालेट लगा कमाल

ब्लू और वाइट प्रिंटेड बिकिनी हो या फिर ब्लैक लाइनिंग ब्रालेट के साथ शॉर्ट्स और श्रग वाला अंदाज, आशना का स्टाइल हर लुक में कातिलाना लगता है। जहां ब्लू ब्रालेट की नेकलाइन को रफल डीटेलिंग देकर हाईलाइट किया, तो ब्लैक शॉर्ट्स पर लाइनिंग पैटर्न के साथ ही श्रग पर फूल बने हैं। जहां हसीना का बालों के साथ पोज देने वाला अंदाज लुक में तड़का लगा गया।
जब प्रेग्नेंसी में लूटा सबका दिल
आशना नॉर्मल डेज में तो अपने स्टाइल का तड़का लगा ही जाती हैं, लेकिन वह प्रेग्नेंसी में भी फैशन गोल्स दे गईं। जहां कभी वह ब्लैक ब्रालेट के साथ ब्लेजर और पैंट्स पहन बॉस लेडी बन गईं, तो कभी वाइट स्लिट कट ड्रेस और ग्रे गाउन में उनका स्टनिंग रूप दिखा। जहां वह अपना क्यूट बेबी बंप फ्लॉन्ट करके सबका दिल जीत गईं।
देसी लुक की बात ही अलग है
अब आशना का वेस्टर्न लुक छोड़कर, देसी अंदाज की बात करते हैं। जहां कभी साड़ी, तो कभी सूट या लहंगे में उनका देसी रूप कमाल का लगता है। अब यहां वह पिंक भारी- भरकम सितारों से सजी साड़ी हो या फिर ग्रीन सिल्वर स्टोन वाली, दोनों में ही सुंदर लुक दिखा गईं। वहीं, येलो कलर के लहंगे में भी आशना का नूर खिलकर सामने आया। ऐसे में कुल मिलाकर आशना का हर लुक कमाल का लगा। जिससे आप भी आइडिया लेकर खुद को स्टाइल कर सकती हैं।
You may also like
जैसलमेर में ACB का भ्रष्टाचार पर वार! हजारों रूपए की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा गया Jodhpur डिस्कॉम का JEN, दूसरा आरोपी भी गिरफ्तार
ENG vs IND 2025: 'आप यहां खेलने आए हैं, छुट्टी मनाने नहीं' – गंभीर ने बीसीसीआई के नियम का किया समर्थन
बिहार के मोतिहारी में प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर हुई तैयारी बैठक
नौकर रोज़ स्वादिष्ट मटन खिलाकर मालकिन को करता था खुश, 55 साल की उम्र में मालकिन का दिल जीतकर रचाई 22 साल की लड़की से शादी '
अगरतला और बेंगलुरु के बीच हमसफ़र एक्सप्रेस की सेवा बहाल