अलीगढ़: यूपी के अलीगढ़ में एक सास और दामाद ने पवित्र रिश्ते की धज्जियां उड़ाकर रख दी हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। हर कोई उस मां को कोस रहा है जिसने अपनी ही बेटी का घर बसने से पहले उजाड़ दिया। अनीता देवी बेटी का रिश्ता तय होने के बाद दिसंबर 2024 से ही फोन पर दामाद राहुल से बातें करने लगी। अनीता के पति जितेंद्र का दावा है कि पहले दोनों थोड़ी देर बातें करते थे। बाद में दोनों 20-20 घंटे तक बतियाने लगे। इस पूरे मामले में एक नई जानकारी सामने आई है। जितेंद्र ने बताया कि राहुल को अनीता का नंबर अपने जीजा से मिला था। शादी इस साल अगस्त में होनी थी। राहुल का जीजा उत्तराखंड के रुद्रपुर में रहता है। वह हाथों में मेहंदी लगाने का काम करता है। वह भी दो से तीन बार अनीता से फोन पर बातचीत कर चुका है। राहुल जब अपने जीजा के पास गया तो वहीं से अनीता का नंबर ले लिया। इसके बाद दोनों में बातचीत शुरू हो गई। शादी का कार्ड देने पति को बहन के घर भेजा और...जितेंद्र का कहना है कि वह पत्नी अनीता को अपने साथ किसी कीमत पर नहीं रखना चाहते, लेकिन बेटी की शादी के लिए रखे गए पैसे और जेवर वापस चाहते हैं। ये पैसे और जेवर अनीता अपने साथ लेकर भाग गई है। इस घटना का बेटी के ऊपर इतना असर पड़ा कि उसकी तबीयत खराब हो गई। शादी के कार्ड तक बंट गए थे। अनीता ने अपनी बहन के यहां जितेंद्र को बहाने से कार्ड देने के लिए भेजा और इधर दामाद के साथ जेवर और रुपये समेटकर फुर्र हो गई। उत्तराखंड में मिली है लोकेशनपति जितेंद्र का कहना है कि उन्होंने बड़ी मेहनत करके पैसा जुटाया था, लेकिन उनकी पत्नी ने उन्हें कहीं का नहीं छोड़ा। पुलिस को जल्दी से जल्दी दोनों को खोजना चाहिए। इस बीच, एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि पुलिस को सास और दामाद की लोकेशन उत्तराखंड में मिली है।
You may also like
थाइराइड को जड़ से चूस जाएंगी इस पेड़ की 1 पत्तिया 1 दिन नियम से कर लीजिये इसका सेवन और देखिये कमाल
Aaj Ka Panchang, 15 April 2025 : आज वैशाख कृष्ण द्वितीया तिथि, जानें शुभ मुहूर्त कब से कब तक
लड़कियों ये अंग होते हैं बेहद कामुक इन्हे मात्र छूने भर से उत्तेजित हो जाती हैं लड़कियां
सोशल मीडिया पर विवादास्पद वीडियो के बाद युवती ने खोला नया मोर्चा
मध्य प्रदेश में 11 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी