नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से खेला जाएगा। सीरीज में मेजबान इंग्लैंड की टीम 2-1 से आगे है। ऐसे में टीम इंडिया को इस दौरे पर सीरीज बराबर करने का आखिरी मौका है। इस अंतिम मुकाबले में टीम इंडिया जीत के लिए अपना पूरा दम लगाना चाहेगी, क्योंकि चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ होने से इंग्लैंड अब यह सीरीज नहीं हार सकती है। ऐसे में भारत को हर हाल में 5वां टेस्ट मैच जीतना ही होगा। यही कारण है कि टीम इंडिया इस मैच के लिए जब मैदान पर उतरेगी तो प्लेइंग इलेवन में निश्चित रूप से कुछ ना कुछ बदलाव होगा।
मैनचेस्टर में खेले गए मैच में टीम इंडिया ने तीन बदलाव किए थे। दो बदलाव ऐसे थे जो चोट के कारण किए गए थे, जबकि एक करुण नायर के खराब फॉर्म के कारण उन्हें ड्रॉप कर साई सुदर्शन को मौका दिया गया था। वहीं अंशुल कंबोज का मैच में डेब्यू हुआ था क्योंकि आकाश दीप सिंह चोटिल हैं। इसके अलावा शार्दुल ठाकुर चोटिल नीतीश कुमार रेड्डी की जगह मैदान पर उतरे थे, लेकिन ये तीनों ही खिलाड़ी मैनचेस्टर में फ्लॉप रहे।
सुदर्शन और कंबोज पर गिर सकती है गाज
पांचवें टेस्ट मैच से जिस खिलाड़ी के सबसे ज्यादा बाहर होने की उम्मीद की जा रही है, उसमें साई सुदर्शन और अंशुल कंबोज हैं। सुदर्शन ने इसी इंग्लैंड दौरे पर अपने टेस्ट करियर का आगाज किया है और दो टेस्ट में मौका पाने के बाद भी वह इसे भुना नहीं पाए हैं। दो टेस्ट में सुदर्शन दो बार डक पर आउट हो चुके हैं। यही कारण है कि टीम मैनेजमेंट उनकी जगह या तो करुण नायर या फिर डग आउट में अपनी बारी का इंतजार कर रह अभिमन्यु ईश्वरन को मैदान पर उतार सकती है।
वहीं अंशुल कंबोज पर खतरा इसलिए है कि तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के फिट होने की खबर आ रही है। अगर ऐसा होता है तो फिर अर्शदीप को टेस्ट डेब्यू का मौका मिल सकता है। क्योंकि अंशुल अपने डेब्यू टेस्ट में पूरी तरह से फीके रहे। उनकी गेंदबाजी में ना तो धार दिखी और ना ही स्पीड। स्पीड को लेकर तो उन्हें खूब ट्रोल भी किया गया है। यही कारण है कि वह भी हेड कोच गौतम गंभीर की रडार पर हैं। अगर अंशुल फिर भी खेलते हैं तो उनकी जगह शार्दुल ठाकुर को बाहर किया जा सकता है। क्योंकि शार्दुल भी इंग्लैंड दौरे पर फ्लॉप रहे हैं। ऐसे में फिर टीम इंडिया एक अतिरिक्त स्पिन विकल्प के साथ कुलदीप यादव को मौका दे सकती है।
मैनचेस्टर में खेले गए मैच में टीम इंडिया ने तीन बदलाव किए थे। दो बदलाव ऐसे थे जो चोट के कारण किए गए थे, जबकि एक करुण नायर के खराब फॉर्म के कारण उन्हें ड्रॉप कर साई सुदर्शन को मौका दिया गया था। वहीं अंशुल कंबोज का मैच में डेब्यू हुआ था क्योंकि आकाश दीप सिंह चोटिल हैं। इसके अलावा शार्दुल ठाकुर चोटिल नीतीश कुमार रेड्डी की जगह मैदान पर उतरे थे, लेकिन ये तीनों ही खिलाड़ी मैनचेस्टर में फ्लॉप रहे।
सुदर्शन और कंबोज पर गिर सकती है गाज
पांचवें टेस्ट मैच से जिस खिलाड़ी के सबसे ज्यादा बाहर होने की उम्मीद की जा रही है, उसमें साई सुदर्शन और अंशुल कंबोज हैं। सुदर्शन ने इसी इंग्लैंड दौरे पर अपने टेस्ट करियर का आगाज किया है और दो टेस्ट में मौका पाने के बाद भी वह इसे भुना नहीं पाए हैं। दो टेस्ट में सुदर्शन दो बार डक पर आउट हो चुके हैं। यही कारण है कि टीम मैनेजमेंट उनकी जगह या तो करुण नायर या फिर डग आउट में अपनी बारी का इंतजार कर रह अभिमन्यु ईश्वरन को मैदान पर उतार सकती है।
वहीं अंशुल कंबोज पर खतरा इसलिए है कि तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के फिट होने की खबर आ रही है। अगर ऐसा होता है तो फिर अर्शदीप को टेस्ट डेब्यू का मौका मिल सकता है। क्योंकि अंशुल अपने डेब्यू टेस्ट में पूरी तरह से फीके रहे। उनकी गेंदबाजी में ना तो धार दिखी और ना ही स्पीड। स्पीड को लेकर तो उन्हें खूब ट्रोल भी किया गया है। यही कारण है कि वह भी हेड कोच गौतम गंभीर की रडार पर हैं। अगर अंशुल फिर भी खेलते हैं तो उनकी जगह शार्दुल ठाकुर को बाहर किया जा सकता है। क्योंकि शार्दुल भी इंग्लैंड दौरे पर फ्लॉप रहे हैं। ऐसे में फिर टीम इंडिया एक अतिरिक्त स्पिन विकल्प के साथ कुलदीप यादव को मौका दे सकती है।
You may also like
बीच सड़क पर लड़कियों का 'दंगल', पालकी यात्रा में एक दूसरे का बाल पकड़ खिंचने लगीं
'भगवान से मेरी सेंटिग नहीं हो पा रही है', बीजेपी मेयर ने नगर निगम की समस्याओं को लेकर दिया ऐसा बयान
Bihar Crime News: मुजफ्फरपुर में CSP संचालक से लूट, 10 अगस्त से हो सकती है ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल
पीएम मोदी ने स्पष्ट किया, दुनिया के किसी भी नेता ने सीजफायर का दबाव नहीं डाला : जगदंबिका पाल
पीएम मोदी का कांग्रेस पर तंज, 'कुछ नेताओं को सदन में बोलने पर पाबंदी लगा दी गई है'