इसमें कोर्स की कॉम्प्लेक्सिटी शामिल होती है, यानी जिन कोर्स में सीधी-सादी बातें बताई जाती हैं और ज्यादा टेक्निकल चीजें नहीं होतीं, वे आसान माने जाते हैं। असेसमेंट के तरीके के आधार पर भी कोर्स को आसान माना जा सकता है। जैसे जिन कोर्स में बड़े एग्जाम की जगह प्रोजेक्ट, प्रेजेंटेशन और लगातार असेसमेंट होते हैं, उनमें पास होने के चांस ज्यादा होते हैं। कोर्स का स्ट्रक्चर भी किसी डिग्री को आसान बनाता है। ऐसे में आइए उन 10 सबसे आसान डिग्रियों के बारे में जानते हैं, जिन्हें आप बहुत आसानी से हासिल कर सकते हैं।
1. साइकोलॉजी
साइकोलॉजी कोर्स में अक्सर आसान कॉन्सेप्ट होते हैं, जिन्हें समझना आसान होता है। ज्यादातर शुरुआती क्लास में ह्यूमन बिहेवियर और मेंटल प्रोसेस के बारे में जनरल बातें बताई जाती हैं, जो कई स्टूडेंट्स को अपनी जिंदगी से जुड़ी हुई लगती हैं। असेसमेंट में आमतौर पर मल्टीपल-चॉइस क्वेश्चन और छोटे आंसर होते हैं, जिससे एग्जाम की तैयारी करना आसान हो जाता है। (Pexels)
2. सोशियोलॉजी
सोशियोलॉजी में सोशल बिहेवियर और स्ट्रक्चर के बारे में पढ़ाया जाता है। सोशियोलॉजी सोसाइटी और सोशल बिहेवियर को समझने पर फोकस करता है, जो स्टूडेंट्स के लिए इंटरेस्टिंग हो सकता है। कोर्सवर्क में आमतौर पर डिस्कशन और निबंध होते हैं, जिनमें मुश्किल मैथ या साइंस प्रॉब्लम नहीं होतीं। कई स्टूडेंट्स को टेक्निकल सब्जेक्ट की जगह सामाजिक मुद्दों पर अपने विचार लिखना आसान लगता है। (Pexels)
3. कम्युनिकेशंस
यह फील्ड अलग-अलग मीडिया में इफेक्टिव कम्युनिकेशन स्ट्रेटेजी पर फोकस करता है। कम्युनिकेशन कोर्स में बोलने, लिखने और मीडिया प्रोडक्शन जैसी प्रैक्टिकल स्किल पर जोर दिया जाता है। स्टूडेंट्स अक्सर ग्रुप प्रोजेक्ट पर काम करते हैं, जिससे पढ़ाई पारंपरिक एग्जाम से ज्यादा मजेदार और कम तनाव वाली हो जाती है। कंटेंट आमतौर पर रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़ा होता है, जिससे स्टूडेंट्स इंटरेस्टेड रहते हैं। (Pexels)
4. क्रिएटिव राइटिंग

क्रिएटिव राइटिंग स्टूडेंट्स को कहानी, कविता और दूसरे तरह के राइटिंग के जरिए खुद को जाहिर करने का मौका देता है। कई स्टूडेंट्स को यह कोर्स मजेदार लगता है क्योंकि यह रूल्स को सख्ती से फॉलो करने की जगह निजी व्यवहार को बढ़ावा देता है। इसमें ग्रेडिंग सब्जेक्टिव हो सकती है, जिससे टेक्निकल सब्जेक्ट के मुकाबले पढ़ने का दबाव कम हो जाता है। (Pexels)
5. इंग्लिश लिटरेचर
इंग्लिश लिटरेचर में टेक्स्ट को पढ़ना और एनालाइज करना होता है, जो कई स्टूडेंट्स को मजेदार लगता है। इसमें कॉम्प्लेक्स थ्योरी या कैलकुलेशन की जगह थीम और कैरेक्टर को समझने पर फोकस किया जाता है। इससे स्टूडेंट्स के लिए कोर्स से जुड़ना और निबंध में अपने विचार रखना आसान हो जाता है। (Pexels)
6. हिस्ट्री

हिस्ट्री यानी इतिहास कोर्स में आपको अतीत में घटित घटनाओं को कहानी के तौर पर बताया जाता है, जिससे वे समझने में आसान और मजेदार लगते हैं। स्टूडेंट्स आमतौर पर किताबें पढ़ते हैं और निबंध लिखते हैं, न कि किसी जटिल सवाल का जवाब देते हैं या एक्सपेरिमेंट करते हैं। इस अप्रोच से हिस्ट्री पढ़ना कम चुनौतीपूर्ण लगता है। (Pexels)
7. आर्ट हिस्ट्री
आर्ट हिस्ट्री विजुअल एनालिसिस को कल्चरल कॉन्टेक्स्ट के साथ जोड़ता है, जिससे स्टूडेंट्स एडवांस मैथ या साइंस स्किल की जरूरत के बिना अलग-अलग आर्टवर्क को एक्सप्लोर कर सकते हैं। कई लोगों को यह सब्जेक्ट मजेदार और आसान लगता है, जिससे जानकारी को याद रखने में मदद मिलती है। (Pexels)
8. लिबरल आर्ट्स
लिबरल आर्ट्स प्रोग्राम अलग-अलग सब्जेक्ट में नई-नई चीजों को पढ़ने का मौका देता है, जिससे स्टूडेंट्स बिना जल्दबाजी किए अलग-अलग चीजों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। इस फ्लेक्सिबिलिटी से तनाव कम हो सकता है क्योंकि स्टूडेंट्स अपनी पसंद के कोर्स चुन सकते हैं। (Pexels)
9. मीडिया स्टडीज
मीडिया स्टडीज टेलीविजन, फिल्म और सोशल मीडिया जैसे मीडिया फॉर्म को एनालाइज करने पर फोकस करता है, जो रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़े हैं। कोर्स में अक्सर करंट इवेंट के बारे में चर्चाएं शामिल होती हैं, जिससे कोर्सवर्क स्टूडेंट्स के लिए आसान हो जाता है। मीडिया स्टडीज एक एकेडमिक फील्ड है जो मास मीडिया को एक्सप्लोर करता है। (Pexels)
10. फिजिकल एजुकेशन
फिजिकल एजुकेशन में मोटी-मोटी किताबें पढ़ने की जगह स्पोर्ट्स और फिटनेस एक्टिविटी शामिल होती है। कई स्टूडेंट्स को इन क्लास का हैंड्स-ऑन अप्रोच पसंद आता है, जिससे पढ़ाई कम तनाव वाली लगती है। फिजिकल एजुकेशन 12वीं क्लास में पढ़कर आने पर आपके लिए आगे इसे पढ़ना और भी ज्यादा आसान हो सकता है। (Pexels)
You may also like
झांसी में शिक्षक की बर्बरता: छात्र को पीटने का मामला
जेल में बंद कुंवारी लड़की 5 दिन में हो गई गर्भवती, पूरे बस्ती में मचा हड़कंप ♩
बिहार में शिक्षा विभाग का बड़ा फर्जीवाड़ा: 6 टीचर्स अनु कुमारी के नाम पर नौकरी कर रहे थे
कैसे एक महिला ने पति की मृत्यु के बाद निवेश से बनाई दौलत
जनरल हॉस्पिटल के नए एपिसोड में जेसन और कार्ली के बीच तनावपूर्ण मुठभेड़